CRIME REPORT ON 05 MAY

 

 

लोक सेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

 

अभियोग संख्या 84/2020 दिनांक 05.05.2020 दिनांक 188,269 भा0द0स0 व अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनिमय पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेश सैन सुपुत्र श्री ध्यान सिंह निवासी हणदेती डाकघर पुराना बाजार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  संजीव कुमार सुपुत्र श्री तरसेम निवासी हनदेती डाकघऱ पुराना बाजार बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1          अभियोग संख्या 65/2020 दिनांक 04.05.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति अमरदेयी पत्नी श्री राम लाल निवासी लौगणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.2020 को सीता देवी पत्नी श्री धर्मचन्द निवासी स्याठी (त्रैम्बला-11) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 प्रदीप कुमार न0 54 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 153/2020 दिनांक 04.05.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तेजराम सुपुत्र श्री पीर सहाई निवासी टिक्कर डाकघऱ टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मनोहर लाल, पंकज कुमार व सकुन्तला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी  गागल  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 01 MAY

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 108/2020 दिनांक 30.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 876 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.04.2020 को  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो संजय कुमार सुपुत्र श्री बन्सी राम निवासी पट्ट डाकघर डुल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 द्वारा अपनी मलकीयती जमीन में अफीम की अवैध खेती (110 अफीम के पौधे) उगाना पाया गया जिनमें 10 पौधे बतौर नमूना लेकर वाकी अफीम की खेती को मौका पर नष्ट किया गया। मु0आ0 रजनीश कुमार न0 909 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 148/2020 दिनांक 01.05.2020 अधीन धारा 188,269 भा0द0स0 व अधीन धारा 21 खनन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.05.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्यारटा में मौजूद था तो पाया कि दो (एल0एन0टी0) मशीने व दो टिप्पर मौका पर अवैध खनन में उपयोग लाई जा रहीं थीं। अत उपरोक्त दोनों (एल0एन0टी0) मशीनों के मालिकों ने अबैध खनन करते हुय़े कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जाने से मारने की धमकी के मामले

1    अभियोग संख्या 58/20 दिनांक 29.04.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भीम सिंह सुपुत्र श्री शरणदास निवासी वोट डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2020 को निर्मल कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 हुमेन्द्र न0 895 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

2          अभियोग संख्या 78/2020 दिनांक 30.04.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति धनेश्वरी देवी पत्नी श्री दौलत राम निवासी बाग डाकघऱ निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.04.2020 को रेवती देवी पत्नी श्री मेहर सिंह निवासी बाग पैंड डाकघर निहरी व तहसील निहरी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।  मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषँणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3          अभियोग संख्या 125/2020 दिनांक 30.4.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुमित कुमार पुत्र श्री गोपाल सिंह निवासी गांव मांथला डाकघर देवधार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.04.2020 को जीत कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 30 APRIL

आबकारी अधिनिययम के मामले

1        अभियोग संख्या 147/2020 दिनांक 29.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.04.2020 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो लेखराज सुपुत्र स्व0 श्री अच्छरू राम निवासी गांव सेरला खाबु डाकघऱ थिनागलु तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 14 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  • अभियोग संख्या 77/2020 अधीन धारा 30.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम प्रींग(फेगल) में मौजूद था तो बलदेव चन्द सुपुत्र श्री शोभा राम निवासी प्रींग( फेगल) डाकघर प्रेस्सी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) के दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

 1       अभियोग संख्या 58/2020 दिनांक 29.04.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भीम सिंह सुपुत्र श्री शरणदास निवासी बोट डाकघऱ देवदार तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2020 को निर्मल कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 हुमेन्द्र न0 895 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 50/2020 दिनांक 30.04.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खेला देवी पत्नी श्री मान सिंह निवासी जुहीथाच डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि  टेकचन्द व  तिलकराज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।  मु0आ0 लोकेन्द्र सिंह न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

 

CRIME REPORT ON 29 APRIL

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 146/2020 दिनांक 28.04.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि  आज दिनांक 28.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम बंधुआ में  मौजूद था तो गुलशन उर्फ शनि सुपुत्र श्री दीनानाथ निवासी गांव सैहल डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के मकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 18.12 ग्रांम चरस बरामद की। स0 उप नि0 नागेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 104/2020  दिनांक 104/2020 अधीन धारा 28.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2020 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नगोटथार में मौजूद था तो  प्यारे लाल सुपुत्र श्री राम लाल निवासी अप्पर बुराहटू डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी द्वारा अपनी मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती (500 अफीम के पौधे)  का उगाना पाया गया जो मौका पर अफीम के पौधों के 10 सैम्पल कब्जा में लेकर  वाकी पौधों को मौका पर ही नष्ट किया गया । उ0नि0 (प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

3        अभियोग संख्या 105/2020  दिनांक 104/2020 अधीन धारा 28.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 (प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2020 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नगोटथार में मौजूद था तो फतह सिंह सुपुत्र श्री  काली दास  निवासी अप्पर  बूराहटू डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी द्वारा अपनी मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती (530 अफीम के पौधे)  का उगाना पाया गया जो मौका पर अफीम के पौधों के 10 सैम्पल कब्जा में लेकर वाकी अफीम के पौधों को मौका पर ही नष्ट किया गया । उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

4        अभियोग संख्या 106/2020  दिनांक 104/2020 अधीन धारा 28.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीष चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2020 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अप्पर  बुराहटू में मौजूद था तो  मोहन सिंह सुपुत्र श्री जयराम अप्पर  बूराहटू डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी द्वारा अपनी मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती (470 अफीम के पौधे)  का उगाना पाया गया जो मौका पर अफीम के पौधों के 10 सैम्पल कब्जा में लेकर वाकी अफीम के पौधों को मौका पर ही नष्ट किया गया । उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 

5        अभियोग संख्या 107/2020  दिनांक 104/2020 अधीन धारा 28.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2020 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अप्पर  बुराहटू में मौजूद था तो   नानक चन्द सुपुत्र श्री डागी राम निवासी अप्पर बूराहटू डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी द्वारा अपनी मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती (465 अफीम के पौधे)  का उगाना पाया गया जो मौका पर अफीम के पौधों के 10 सैम्पल कब्जा में लेकर वाकी अफीम के पौधों को मौका पर ही नष्ट किया गया । स0उ0नि0  हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

CRIME REPORT ON 28 APRIL

लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 48/2020 दिनांक 27.04.2020 अधीन धारा 188,270 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में महिला स्वास्थकर्मी कला देवी सी0एच0 बगसैड तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि युगल किशोर सुपुत्र स्व0श्री लुद्दर सिंह निवासी  गुलाछ डाकघर कान्डा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 लोकेन्द्र सिंह न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1            अभियोग संख्या 53/2020 दिनांक 27.04.2020 अधीन धारा 341, 323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति दिलावन्ती पत्नी श्री अमर चन्द निवासी डेरी डाकघऱ चैलचौंक तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि निर्मला देवी पत्नी श्री तेज सिंह निवासी डेरी डाकघर चैलचौंक तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0)ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 हुमेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 145/2020 दिनांक 27.04.2020 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लीला देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार निवासी छातडू डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.04.2020 को हेमराज व गुलाबी देवी ने शिकायतकर्ता व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 27 APRIL

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 144/2020 दिनांक 27.04.2020 अधीन धारा 279,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ज्ञान चन्द S/O श्री जय सिंह गांव डा0 कुम्मी त0 वल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.04.2020 को जब यह फोर लेन नजद होटल B4U के साथ लगते खेतों में काम कर रहा था तो एक जीप न0(पी0बी0-11ए0बी0-9699)जिसे चालक विकास सुपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी बार्ड न0 14 मुहल्ला मलखाना पती डाकघर व तहसील समाणा जिला पटियाला (पंजाव) चला रहा था, तेज रफ्तारी के साथ आया और रवि कुमार सुपुत्र श्री सन्त राम गांव चलखा डाकघऱ भंगरोटु तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 25 साल व प्रेम सिंह सुपुत्र श्री गवाणु राम गांव चलखा डाकघऱ भंगरोटु तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 40 साल को टक्कर मार दी जिन्हे बाद में चिकित्सा अधिकारी मैडीकल कालेज नेरचौंक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । स0उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस  थाना वल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 25 APRIL

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 75/2020 दिनांक 24.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम महादेव में मौजूद था तो बबलू सुपुत्र श्री चेत राम निवासी महादेव डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 123/2020 दिनांक 24.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 24.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुरानी मण्डी में मौजूद था तो यशपाल कपूर सुपुत्र श्री मुरारी लाल निवासी मकान न0157/2 पुरानी मण्डी डाकघर पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की किरयाना की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की। उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 142/2020 दिनांक 24.04.2020 अधीन धारा 188,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विजय कुमार  सुपुत्र श्री धनी राम निवासी गांव डडौर डाकघर ढाबण तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 24.04.2020 को गिन्नी व मनोज कुमार ने अपने दोस्तो के साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अत: उपरोक्त सभी व्यक्तिय़ों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।  मु0आ0 राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे

CRIME REPORT ON 24 APRIL

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 69/2020 दिनांक 23.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 हेत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  23.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम साओ में मौजूद था तो बेगा राम सुपुत्र श्री जवाहर निवासी साओ डाकघर महुनाग तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 15 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 हेत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 90/2020 दिनांक 23.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  गश्त पर था तो सागर कुमार सुपुत्र स्व श्री अनिल कुमार निवासी औट जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  1लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 171/20दिनांक 23.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 23.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कनैड में मौजूद था तो सुनीता देवी  पत्नी स्व0 श्री  भूरू राम गाँव भरडवान डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की। निरिक्षक कमल कान्त  पुलिस थाना  सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे रहैं।

 

 

CRIME REPORT ON 21 APRIL

आबकारी अधिनियम के मामले

 1      अभियोग संख्या 70/2020 दिनांक 21.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम धनोटू में मौजूद था तो विहारी लाल सुपुत्र श्री निक्काराम निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग संख्या 59/20 दिनांक 20.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिलाम मण्डी में स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सतरेहड में मौजूद था तो जसवन्त सिंह सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह गांव बनवार कलां तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 7000 मी0लि0 लाहण बरामद की । स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 20 APRIL

 

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 86/20 दिनांक 19.04.2020 अधीन धारा 8,18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 19.04.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम पिपलाधार-नौउ में मौजूद था तो पुरषोत्तम सुपुत्र श्री लालू राम निवासी पिपलाधार डाकघर औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती का होना पाया गया तथा मौका पर 110 अफीम के पौधे उपरोक्त व्यक्ति की जमीन उगाये हुये पाये गये । मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

 

  • अभियोग संख्या 87/20 दिनांक 19.04.2020 अधीन धारा 8,18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पिपलाधार नाउ में मौजूद था तो ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री कालू राम निवासी पिपलाधार नाउ डाकघर औट जिला मण्डी(हि0प्र0) की मलकीयती जमीन में अफीम के पौधों की खेती का होना पाया गया तथा मौका पर 219 अफीम के पौधे उपरोकत्त व्यक्ति की जमीन में उगाये हुय़े पाये गये। उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 65/20 दिनांक 19.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0नारायण लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 19.04.2020 को जब यहअन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो दीम चन्द सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी साणां डाकघर पांगणा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 नारायण लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणां मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।