एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 108/2020 दिनांक 30.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 876 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.04.2020 को को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो संजय कुमार सुपुत्र श्री बन्सी राम निवासी पट्ट डाकघर डुल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 द्वारा अपनी मलकीयती जमीन में अफीम की अवैध खेती (110 अफीम के पौधे) उगाना पाया गया जिनमें 10 पौधे बतौर नमूना लेकर वाकी अफीम की खेती को मौका पर नष्ट किया गया। मु0आ0 रजनीश कुमार न0 909 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला
अभियोग संख्या 148/2020 दिनांक 01.05.2020 अधीन धारा 188,269 भा0द0स0 व अधीन धारा 21 खनन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.05.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्यारटा में मौजूद था तो पाया कि दो (एल0एन0टी0) मशीने व दो टिप्पर मौका पर अवैध खनन में उपयोग लाई जा रहीं थीं। अत उपरोक्त दोनों (एल0एन0टी0) मशीनों के मालिकों ने अबैध खनन करते हुय़े कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जाने से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 58/20 दिनांक 29.04.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भीम सिंह सुपुत्र श्री शरणदास निवासी वोट डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2020 को निर्मल कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 हुमेन्द्र न0 895 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
2 अभियोग संख्या 78/2020 दिनांक 30.04.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति धनेश्वरी देवी पत्नी श्री दौलत राम निवासी बाग डाकघऱ निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.04.2020 को रेवती देवी पत्नी श्री मेहर सिंह निवासी बाग पैंड डाकघर निहरी व तहसील निहरी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषँणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 125/2020 दिनांक 30.4.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुमित कुमार पुत्र श्री गोपाल सिंह निवासी गांव मांथला डाकघर देवधार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.04.2020 को जीत कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।