Crime Report on 6 June

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या 94/22 दिनाँक 5.06.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अश्वनी कुमार सपुत्र श्री  जीवन राठौर निवासी गाँव पस्सल डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर की गाड़ी नं. एच.पी.29बी-9723 की तलाशी लेने पर उपरोक्त अश्वनी कुमार के कब्जा से 224 ग्राम चरस बरामद  की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।
  2. अभियोग संख्या 98/22 दिनाँक 5.06.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुभाष चन्देल सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी  गाँव कुनैहला डाकघऱ जैहमत तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्ड़ी (हि.प्र.)  के कब्जा से 24.50 ग्राम हेरोईन बरामद  की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

आबकारी अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या 169/22 दिनाँक 5.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उप.नि. तनुज़ा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत ईन्द्र सिंह सपुत्र श्री गुलाब सिहं गांव गरलौणी,  डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि. प्र. की दुकान की तलाशी लेने पर ईन्द्र सिहं उपरोक्त के कब्जा से पाँच बोतले  देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।
  2. अभियोग संख्या 99/22 दिनाँक 5.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में प्रभारी पुलिस चौकी  डैहर स.उप.नि. बृज लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत रमेश कुमार सपुत्र श्री रघु राम गांव कांगरी डाकघर जडोल तहसली सुन्दरनगर जिला मण्डी हि. प्र. की करियाना दुकान मुकाम कांगरी की तलाशी लेने पर रमेश कुमार उपरोक्त के कब्जा से 13,500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

Crime Report on 4 June

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 96/22 दिनांक 04.06.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मुनिष कुमार सपुत्र श्री जगत राम निवासी नौणी डाकघर दाडलाघाट, तहसील अर्की जिला सोलन (हि. प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.06.2022 को जब यह ट्रक न0 HP64 2373 को चलाता हुआ सलापड पुल से थोडा आगे जा रहा था तो एक कार नं. DL 5CS 0110 आगे रुकी एवं उसमें से अजरुदीन सपुत्र श्री रहीशुदीन , गांव बदरपुर, डाकघर लौनी ,तहसील लौनी , जिला गाजियाबाद उतर प्रदेश गाडी से बाहर उतरा तथा मेरे आगे चल रहे कैन्टर नं. HP 69 6318 के चालक मुनीष ठाकुर सपुत्र श्री रमेश चन्द गांव बरोग तहसील सदर,जिला बिलासपुर (हि.प्र.) से बहस बाजी करने के उपरान्त मारपीट  मारपीट करने लगा ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।
  2. अभियोग संख्या 129/22 दिनाँक 3.06.2022 अधीन धारा 353,332,147,149 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता इन्द्र पाल सपुत्र श्री सिता राम निवासी गांव कीपड़ डाकघऱ मझवाड़ तहसील सदर जिला मण्डी (परिचालक हिमाचल पथ परिवहन निगम ) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.06.2022 जब यह बस नं. एच.पी.65-6119 में बतौर परिचालक मनाली से दिल्ली जा रहा था तो मुकाम चार मील के पास एक कार में सवार पाँच लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 30/22 दिनाँक 3.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में प्रभारी थाना उप.नि. रुप सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री चन्द्रमणी गांव तुंगाधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि. प्र. के कब्जा से 4500 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

Crime Report on 3 June

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 59/22 दिनाँक 2.6.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में  मु.आ. नन्द लाल नं. 35 अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अजय कुमार सपुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी गाँव  जंजैहल, डाकघर रोपडी , तहसील सरकाघाट जिला मण्डी राहुल राणा सपुत्र श्री रुप लाल निवासी गांव दयान, डाकघर मसेरन , तहसील सरकाघाट जिला मण्डी व शशी कुमार सपुत्र श्री नरेश कुमार निवासी गांव दयान, डाकघर मसेरन , तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 124 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।
  2. अभियोग संख्या 45/22 दिनाँक 3.6.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में  मु.आ. विजय कुमार नं. 104 विशेष अन्वेषण ईकाई उप-मण्डल सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अमित कुमार सपुत्र श्री चेत राम गाँव चनोल डाकघर तलेली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.के कब्जा से 1.29 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 127/22 दिनाँक 02.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सरला देवी पत्नी किशन चन्द गांव मंढवाण डाकघर तलयाड़ तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2022 जब यह गऊशाला से घर की तरफ आ रही थी तो जगतम्बा एवं महेन्द्र ने शिकायतकर्ता का  रास्ता रोककर गाली-गलौच करना शुरु किया, झगडे की आवाज पर इसका पति  किशन भी मौका पर आ गया तो महेन्द्र ने डण्डों से इसके पति की पिटाई कर दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।
  2. अभियोग संख्या 128/22 दिनाँक 02.06.2022 अधीन धारा 341,323,506,34  भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता महेन्द्र सिंह कटोच सपुत्र श्री नरपत सिहं कटोच गांव मंढवाण डाकघर तलयाड़ तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2022 समय करीब 5.45 बजे प्रात:  जब यह अपनी पत्नी के साथ गायों को जंगल में चराने  जा रहा था  तो सरला देवी व इसके पति किशन चन्द तथा शंकर, लक्षमण व हेमंत निवासी  गांव मंढवाण डाकघर तलयाड़ तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता व इसकी पत्नी तथा बेटे अंकुश कटोच के साथ मारपीट, गाली-गलौच की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।
  3. अभियोग संख्या 43/22 दिनाँक 02.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गांव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि. प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2022 समय करीब 10.30 बजे दिन जब यह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा थो तो  प्रवीण कुमार, हंस राज व प्रवीण कुमार ने शिकायतकर्ता  व इसकी पत्नी, बेटी के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।
  4. अभियोग संख्या 44/22 दिनाँक 02.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता अजाने  हंस राज सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी  गांव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि. प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2022 समय करीब 10.30 बजे दिन जब इसने अपने भाई राकेश कुमार को खेत की बाढ निकालने से रोका तो राकेश कुमार व इसकी पत्नी तथा बेटी ने शिकायतकर्ता व इसकी पत्नी मीना देवी,भाभी तृप्ता  के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

Crime Report on 1 June

हत्या का मामला

अभियोग संख्या 125/22 दिनाँक 31.05.2022 अधीन धारा 302 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता गोपाल सपुत्र श्री सेवक राम गांव स्वाराधार डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि  यह पेंटर का काम करता है दिनांक 31.05.2022 जब यह अपने भाई के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था तो समय करीब 9:30 बजे रात गुस्साईं सपुत्र श्री  सेवक राम गांव चंडेह डाकघर कोट मोर्स तहसील सदर जिला मण्डी जो इनके घर के आगे वाले रास्ते से जा रहा था के जोर से चिल्लाने की आवाज़ आने पर पाया कि गुस्साई का गला  तेज़धार हथियार से काट दिया गया है । इस अभियोग में 19 बर्षीय आरोपी तथा 46 बर्षीय आरोपी के पिता को नियमानुसार गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 91/22 दिनाँक 1.6.2022 अधीन धारा 20.29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में  मु.आ. अजय कुमार नं. 48 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुनील दत्त सपुत्र श्री प्रताप सिहं निवासी गाँव व डाकघर मेहडा, तहसील ज्वाली, जिला काँगडा व आनंद कुमार सपुत्र श्री मदन निवासी पकस, डाकघर टकोली, तहसील फतेहपुर, जिला काँगडा हि.प्र. की गाडी नं. एच.पी.62-2022 को मुकाम घटासनी में चैक करने पर इनके कब्जा से 2.021 किलो ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 58/22 दिनाँक 31.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत देव राज सपुत्र श्री लश्करी राम, निवासी  मतेहडी, डाकघर नवाही, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी के  कब्जा से 6000 मिली.लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 31 May

एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले :-

  1. अभियोग सँख्या 56/22 दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत थाना पुलिस थाना धर्मपुर में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार नं. 145 के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अरूण कुमार सपुत्र श्री दलेर सिह निवासी गांव व डाकघर टिहरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 12 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
  2. अभियोग सँख्या 124/2022 दिनांक 31.05.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी में मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई  मण्डी के रुक्का पर पजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत हरीश कुमार सपुत्र श्री मोहम्मद मसीह निवासी गांव कमेहड़ा डाकघर डासरी तहसील जानसट जिला मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश व मोहम्मद राशिद सपुत्र श्री आलमगीर निवासी मकान न. 138 गांव सँघीपुर डाकघर,तहसील व जिला  हरिद्वार उत्तराखण्ड के कब्जा से 47.30 ग्राम स्मैक बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

महिला के प्रति क्रुर्ता का मामला:-

अभियोग सँख्या 91/22 दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 498ए,323,504,506 भा.द.स.के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मनशा देवी पत्नी श्री अमर सिह निवासी गांव अरठी डाकघर कपाही तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि इसका पति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर तंग करता रहता है दिनांक 30.05.22 को भी अमर सिहं ने इसके साथ मारपीट गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी । 

सख्त चोट का मामला:-

अभियोग सँख्या 49/22  दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 325,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी में शिकायतकर्ता खेम चन्द सपुत्र श्री जुगनू राम निवासी गांव धारली डाकघर गलू तहसील सुन्दर नगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.05.2022 को छज्जु राम,रिंकु राम व गेरे राम ने शिकायतकर्ता के साथ हाथापाई की व सिर पर किसी चीज मारा जिस कारण यह बेहोश हो गया । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच करने का मामला:-

अभियोग सँख्या 90/22 दिनाँक 30.05.2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता विजय सिंह सपुत्र श्री नरेन्द्र पाल निवासी गांव नखेहड़ डाकघर हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.05.2022 को मनोज कुमार सपुत्र श्री देवी चन्द निवासी गांव गलू ने इसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

Crime Report on 30 May

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले:-

  1. अभियोग संख्या 55/2022 दिनांक 29.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता संजीव ठाकुर सपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गांव बल्ह डाकघर बल्ह जोली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.2022 को कुलदीप ठाकुर व अजीत ठाकुर सपुत्र बिहारी लाल गांव कलस्वाई डाकघर व तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र.ने इसका रास्ता रोककर मारपीट , गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 55/2022 दिनांक 29.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोगं में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सपुत्र श्री मान दास निवासी गांव दराहच डाकघर सपनोट तहसील करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 29.05.2022 को गुलाब सिह सपुत्र श्री टिबलू निवासी गांव बैहली तहसील निहरी जिला मण्डी व नरेश कुमार सपुत्र श्री नीलकण्ठ निवासी डोघरी तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
  3. अभियोग सँख्या 90/2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता बुद्धि सिंह सपुत्र श्री चमारु राम निवासी गांव व डाकघर कलौहड तहसील व थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.2022 अशोक कुमार सपुत्र श्री बालक राम , मनोज कुमार सपुत्र श्री बालक राम , सुनीता कुमारी पत्नी श्री मनोज कुमार व अनीता कुमारी पत्नी श्री अशोक कुमार ने इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

वन अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 43/2022 दिनांक 29.05.2022 अधीन धारा 447,427 भा.द.स. व 33,34 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत थाना गोहर  में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार वन रक्षक प्रभारी जहल बीट (धगंयारा वन खण्ड नाचन वन परिक्षेत्र ) व भवनेश्वर वनक्ष प्रभारी लोट व कमरुनाग बीट (तुन्ना वनखण्ड नाचन वनपरिक्षेत्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.2022 को जब वह दोनों जगंल DPF घोलण और जंगल DPF लोटा पोखर की गस्त पर गए थे तो पाया कि DPF घोलन और DPF लोटा पोखर में अवैध सड़क निर्माण किया गया है, छानबीन करने पर यह पाया गया कि यह अवैध सडक का निर्माण रणजीत सिहं उप प्रधान ग्राम पचांयत काण्ढी,टीक्कम सिह सपुत्र श्री छांगा राम गांव धिस्ती के द्वारा किया गया है तथा इस दौराने कुछ पेड़ भी उखाड़े गए है । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

Crime Report on 28 May

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी के मामले

  1. अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता ज्ञान चंद सपुत्र श्री खनू राम निवासी गांव खेडी, डाकघर कमलाह,  तहसील धर्मपुर , जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 समय करीब 7.45 बजे प्रात: जब यह घर से  धर्मपुर की तरफ जा रहा था तो मीरा देवी पत्नी श्री मेहर चन्द निवासी गांव खेडी, डाकघर कमलाह,  तहसील धर्मपुर , जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  • अभियोग संख्या 88/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता सुनिता देवी पत्नी श्री मनोज कुमार गाँव व डाकघऱ कलौहड़, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 समय करीब 1 बजे दिन जब यह अपनी जेठानी अमिता देवी पत्नी श्री अशोक कुमार के साथ घर पर थी तो बुद्धि सिंह एवं उसकी पत्नी लता देवी ने इनके साथ  लड़ाई-झगडा एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  • अभियोग संख्या 89/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता लता देवी पत्नी श्री बुद्धि सिहं निवासी कलौड, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 जब यह अपने पति के साथ अपनी जमीन पर कार्य कर रहे थे तो सुनिता देवी  उसके पति मनोज कुमार  ने शिकायतकर्ता के पति के साथ  लड़ाई-झगडा एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या 53/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम व धारा 181, 194डी ,  196 मोटर वाहन अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत तिलक राज सपुत्र श्री तेज राम , निवासी कलशान,  डाकघर टाण्डा पानी, तहसील करसोग, जिला मण्डी के  कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  • अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में निरीक्षक श्याम लाल प्रभारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत  राज सपुत्र श्री डेलू राम , निवासी संजोटी, डाकघर बग्सयाड, तहसील करसोग, जिला मण्डी के  कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 27 May

लोकमार्ग में बाधा पहुँचाने का मामला

अभियोग संख्या 89/2022 दिनाँक 26.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मुख्य आरक्षी विपिन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.05.2022 को रवि खुशवाह सपुत्र श्री तिलक सिह गांव व डाकघर मगरोल तहसील सियोधा जिला डाटिया उत्तर प्रदेश ने पानी -पूरी की रेहड़ी सडक में लगा रखी थी जिससे आने जाने वाले वाहनों एवं पैदल चलने वाले आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 122/2022 दिनांक 26.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी  के रुक्का पर पुलिस थाना सदर मण्डी में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत मेघ सिंह सपुत्र श्री सिधु राम निवासी गांव टील डाकघर व तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के कब्जा  से  434 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 47/2022 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता तुलसी राम सपुत्र श्री परसु राम निवासी गांव बडेहच डाकघर प्रेस्सी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.2022 को रति राम ने शिकायत कर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

मारपीट करना व अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 28/22 अधीन धारा 323 भा.द.स व धारा 3 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता दिवान चन्द  सपुत्र श्री धर्म सिह निवासी गांव तुगांधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.05.2022 को प्रधान ग्राम पंचायत तुंगधार ने उसके साथ मारपीट की व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कारर्यवाही अमल मे लाई जा रही है

Crime Report on 26 May

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 165/2022 दिनांक 25.05.2022 अधीन  धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत कपिल देव सिंह सपुत्र श्री गुरदेव सिह गाँव नलसर डाकघर लोहारा, तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3.78 ग्राम हेरोईन बरामद किया । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.      अभियोग संख्या 93/22 दिनांक 2505.2022 अधीन धारा 279, 337, 304A भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना औट जिला मण्डी हि.प्र. में शिकायतकर्ता शक्ति रावत सपुत्र श्री  भजन सिंह निवासी गांव  सकवाड़ी डाकघर कण्डाखाल तहसील सतपूली जिला पौढी गढवाल उत्तराखण्ड की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.05.2022 को शिकायतकर्ता के मोटरसाईकल नं. यू.के.15सी 2269 को एक ट्रक ने टक्कर मार की दुर्घटाग्रस्त कर दिया , जिस कारण से शिकायत कर्ता की पत्नी की मौका पर ही मौत हो गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही हेतु अमल मे लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 94/22 दिनांक 25.05.2022 अधीन धारा 279, 304A भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना औट जिला मण्डी हि.प्र. में शिकायतकर्ता श्री कर्म सिह सपुत्र श्री फागणु राम निवासी गांव भेटाधार डाकघर खोलानाल  तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ । दिनांक 25.05.2022 को समय करीब 05.25 बजे दिन  जब यह अपने घर के आगन मे बैठा था तो ओडीधार की तरफ से एक गाडी खोलानाल की तरफ आ रही थी और गाड़ी एकदम ढांक से नीचे लगभग 600 मीटर खाई मे जा गिरी । जिस कारण गाड़ी में स्वार  गाड़ी चालक गाडी चालक दुर्गा दास सपुत्र  श्री आही चन्द निवासी गांव सगलौट डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र., भुपेन्द्र कुमार सपुत्र वेद राम निवासी गांव शिल्ही डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र., शरण दास सपुत्र श्री  हिम्मत राम निवासी गांव शिल्ही डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. व खेम राज सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव कुण डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. की मौका पर मृत्यु हो गई है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

Crime Report on 25 May

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला:-

अभियोग संख्या 87/2022 दिनांक 24.05.2022 अधीन धारा 306,34 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता श्रीमती रीत्ता देवी पत्नी श्री किरपा राम निवासी गांव चमारड़ा तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि शिकायत कर्ता की बेटी को शादी के बाद से उसका पति व ससुराल पक्ष प्रताड़ित करते रहते थे जिस कारण से इसकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 गाली गलौच व जान से मारने की देने का मामला:-

अभियोग संख्या 42/22 दिनांक 25.05.2022 अधीन धारा 504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना हटली में शिकायतकर्ता    

हरीष वर्मा निवासी गांव जमनौण डाकघर बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 24.05.2022 को प्यार चन्द ने शिकायतकर्ता को फोन करके गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

          स़डक दुर्घटना के मामले:-

अभियोग संख्या 27/22 दिनांक 24.5.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पुत्र श्री राम पाल गांव दाड़ी डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.2022 को शिकायतकर्ता व इसके दोस्त गगन कुमार की सड़क के किनारे खडी HP 32A 3116 व HP 33 8112 मोटर साईकलों  को गाड़ी न0. HP 32A 3260 के चालक चिन्त राम ने तेज रफतारी व लापरवाही के कारण टक्कर मार दी जिसे दोनो मोटरसाईकलों का नुकसान हुआ है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

अभियोग संख्या 27/22 दिनांक 24.5.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता कुमार शानू सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव छैला डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.2022 को गाडी  नं0 HP87 0443  के चालक प्रवीन कुमार सपुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव करगाणू डाकघर विहणी उप तहसील छत्तरी जिला मण्डी हि.प्र. द्वारा गाडी को मुकाम लिकं रोड बखलवाड़ नाला  लापरवाही पूर्वक सड़क पर पार्क किया जिसके कारण गाडी ढांक से लगभग 300 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण डिम्पल कुमार को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल  मे लाई  जा रही है  ।