Crime Report on 25 May

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला:-

अभियोग संख्या 87/2022 दिनांक 24.05.2022 अधीन धारा 306,34 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता श्रीमती रीत्ता देवी पत्नी श्री किरपा राम निवासी गांव चमारड़ा तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि शिकायत कर्ता की बेटी को शादी के बाद से उसका पति व ससुराल पक्ष प्रताड़ित करते रहते थे जिस कारण से इसकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 गाली गलौच व जान से मारने की देने का मामला:-

अभियोग संख्या 42/22 दिनांक 25.05.2022 अधीन धारा 504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना हटली में शिकायतकर्ता    

हरीष वर्मा निवासी गांव जमनौण डाकघर बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 24.05.2022 को प्यार चन्द ने शिकायतकर्ता को फोन करके गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

          स़डक दुर्घटना के मामले:-

अभियोग संख्या 27/22 दिनांक 24.5.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पुत्र श्री राम पाल गांव दाड़ी डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.2022 को शिकायतकर्ता व इसके दोस्त गगन कुमार की सड़क के किनारे खडी HP 32A 3116 व HP 33 8112 मोटर साईकलों  को गाड़ी न0. HP 32A 3260 के चालक चिन्त राम ने तेज रफतारी व लापरवाही के कारण टक्कर मार दी जिसे दोनो मोटरसाईकलों का नुकसान हुआ है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

अभियोग संख्या 27/22 दिनांक 24.5.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता कुमार शानू सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव छैला डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.2022 को गाडी  नं0 HP87 0443  के चालक प्रवीन कुमार सपुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव करगाणू डाकघर विहणी उप तहसील छत्तरी जिला मण्डी हि.प्र. द्वारा गाडी को मुकाम लिकं रोड बखलवाड़ नाला  लापरवाही पूर्वक सड़क पर पार्क किया जिसके कारण गाडी ढांक से लगभग 300 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण डिम्पल कुमार को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल  मे लाई  जा रही है  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *