Crime Report on 22 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 148/22 दिनाँक 21.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उप.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह  के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.06.2022 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर पण्डोह बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  घनश्याम सपुत्र श्री रुप चन्द निवासी गाँव छपराहण, डाकघर नाँडी, तहसीलल चच्योट, जिला मण्डी हि.प्र.  के कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 150/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 279,337  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता कुलदीप सिहं सपुत्र श्री स्वर्ण सिहं निवासी मकान नं.193/12 रामनगर , मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.06.2022 समय करीब 1  बजे दिन मोटर साईकिल नं. एच.पी.33डी-4137 के चालक अभिषेक ठाकुर सपुत्र श्री वीरी सिहं निवासी तराणु, डाकघर बथेरी, तहसील कटोला, जिला मण्डी ने इसकी मोटर साईकिल नं. एच.पी.33सी-2952 को तेज़ रफ्तारी एवं लापरवाही के कारण टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रसत कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 149/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमती रीता देवी पत्नी श्री भाग चन्द निवासी गाँव सदोह डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जगदीश चन्द व उसकी पत्नी नीशा देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 151/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 341,323,324,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता नितिन उर्फ गोलू सपुत्र श्री राम प्रकाश निवासी मकान नं. 300/6 सुड़ा मुहल्ला मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.06.2022 समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह फौजी ढाबा में खाना खाकर बाहर निकला तो ढाबे के मालिक दीपक कुमार एवं दो अन्य लोगों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 63/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना करसोग में शिकायतकर्ता मीरां देवी पत्नी श्री धर्म सिंह निवासी गलसन्दी, डाकघऱ बखरोट, तहसील करसोग, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  है । यह अभियोग बेसर राम व अमित कुमार के खिलाफ पंजीकृत किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 20 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 101/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उप.नि. नरेन्द्र सिहं प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.22 समय करीब 6.30  बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर मुकाम सयूरी छपरोट में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  चन्दन सिहं स्पुत्र स्व. श्री सुख राम गांव छपरोट डाकघर बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्ड़ी की दुकान की तलाशी लेने पर  उपरोक्त चन्दन सिंह के कब्जा से 562.5  मि.ली अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 53/22 दिनाँक 19.06.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में मु.आ.विजय कुमार   अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई उप-मण्डल सरकाघाट के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.6.2022 समय करीब 11.20 हजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग पर मुकाम भाँबला में मौजूद था तो एक मोटरसाईकिल नं. पी.बी. 07-सी.ए.7988  के चालक अमन पासवान सपुत्र श्री जुगनू पासवान हाउस नं. 001-A01-0256 Near PNB Bank बहादुरपुर गेट होशियारपुर पंजाब को रोकने पर व बैग की तलाशी लेने पर उपरोक्त अमन पासवान के कब्जा से 14.40 ग्राम हैरोइन बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 37/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में मु.आ.दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धनोटू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.2022 समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त एवं यातायात चैकिंग डियूटी पर मुकाम धनोटू मे मौजूद था पाया की बलदेव सिंह सपुत्र श्री  सोहन सिंह निवासी ससुराली कलौनी डाकघर खवाजबे तहसील व जिला लुधियाना ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग -21 के साथ तरबूज फैला रखे थे जिससे यातायात व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 38/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में प्रभारी थाना/ उप.नि.बोध राज पुलिस थाना धनोटू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.2022 समय करीब 7.45 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त एवं यातायात चैकिंग डियूटी पर मुकाम धनोटू चौक से थोड़ा आगे सुन्दरनगर की तरफ मौजूद था पाया की ईशवर दास सपुत्र श्री  बालक राम गांव पलवाली डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने सड़क के किन्नारे गन्ने का रस निकालने के लिए बेलन व रस बेचने के लिए मेज लग रखा था जिससे यातायात व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 20.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता देवेन्द्र कुमार  पुत्र स्व. श्री कशमीर सिह गाँव व डाकघर नरोला, तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 7:45 बजे शाम जब यह अपनी माता एवं भाभी के साथ पुराने मकान के पीछे खडे थे तो जगदीश चन्द सपुत्र श्री लश्करी राम व बलदेव सपुत्र श्री जुल्फी राम निवासी नरोला आये व एंगलो को उखाडने लगे तो जब हम सबने उन्हे रोका तो जगदीश चन्द, बलदेव व हंसराज सपुत्र श्री लश्करी राम ने हमारे साथ मारपीट, गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 55/22 दिनाँक 20.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सपुत्र स्व.श्री लश्करी राम गाँव व डाकघर नरोला, तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 8  बजे रात जब यह मन्दिर कमेटी प्रधान हरिमन, बलदेव सिहं, इन्द्र देव, रत्न चन्द व सुन्दरलाल के साथ लखदाता मन्दिर जा रहा था तो पाया कि सड़क पर लोहे के एंगल गढे हुए हैं, जैसे ही हम लोगों द्वारा उन्हें उखाड़ना शुरु किया गया तो  उसी समय माया देवी पत्नी स्व. श्री कशमीर सिंह निवासी गाँव नरोला, देवेन्द्र कुमार सपुत्र स्व. श्री कशमीर सिहं निवासी नरोला व चम्पा देवी पत्नी श्री हेमराज निवासी नरोला  ने शिकायतकर्ता एवं उपरोक्त लोगों का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की ।
  3. अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । अभियोग संख्या 183/22 दिनाँक 19.6.2022 अधीन धारा 451,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता सत्या देवी पन्नी श्री कुलदीप कुमार निवासी गाँव मलवाना, डाकघर टिक्कर, तहसील बल्ह जिल मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 11.30 बजे  किरणा देवी पत्नी श्री इन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के आँगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगमी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  4. अभियोग संख्या 52/22 दिनाँक 19.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता किशोर चन्द सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी गांव मटयारा डाकघर नरोला तहसील बल्द्वाडा, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.06.2022  को जब यह अपने ट्रक नं. एच.पी. 65-8791 से ईन्टे उतारकर वापिस अपने घर जा रहा था तो मुकाम पलासी में वेद प्रकाश , राकेश कुमार व राकेश कुमार की पत्नी द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 18 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 181/22 दिनाँक 17.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उप.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.06.22 समय करीब 6.30  बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर मुकाम मैरामसीत में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  हुक्म चन्द सपुत्र श्री अमीं चन्द निवासी गाँव नायले, डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 66/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में मु.आ. प्रमोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम पाडच्छु मौजूद था तो एक स्कूटी नं. एच.पी.28 बी-6256 जिस पर आशीष कुमार सपुत्र श्री हेम राज निवासी प्रैण , डाकघर लांगणा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व अजय कुमार सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गाँव कोठी  , डाकघर चोलथरा, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी सवार थे को रोकने पर एवं स्कूटी की तलाशी लेने पर उपरोक्त आशीष कुमार व अजय कुमार के कब्जा से 33 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता तीलक राज सपुत्र श्री सौजू राम निवासी गाँव पचीकर, डाकघर कुथाची, उप तहसील पाँगणा जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.06.2022 समय करीब 7.30  बजे शाम खेम राज सपुत्र श्री चुन्नु लाल निवासी गाँव रोहाडा, डाकघर प्रेसी, तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी  दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 109/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता देव राज सपुत्र श्री धनी राम निवासी गाँव  शेरी कोडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.06.2022 समय करीब 5  बजे शाम जब यह अपने घोडों को घर ले जा रहा था तो मुकाम वह गाँव के पास जगदीश व डामा राम ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी  दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 101/22 दिनाँक 18.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता तेज राम सपुत्र श्री राजेन्द्र पाल निवासी पटडीघाट तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि. प्र. के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि  यह करीव 4 वर्षो से सोभा पैलेस ढाबा , बालीचौकी में बतौर कुक काम कर रहा है दिनाँक 17.06.2022 को जब यह  जीरो चौक बालीचौकी के पास खुले ठेके से शराव लेने पहुँचा तो कृष्ण लाल सपुत्र  श्री मुनी लाल निवासी बालीचौकी ने  शराव ठेके के सेलज मैन रमेश चन्द सपुत्र श्री कुलदीप सिह निवासी ढलवाण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  4. अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 17.6.2022 अधीन धारा 341, 323,354,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में मधु ठाकुर पत्नी श्री रतन चन्द गांव जोढ़न डाकघर सज्याओपिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.6.2022 समय करीब 9 बजे सुबह जब यह अपने पति के साथ अपनी जमीन पर काम कर रही थी तो अजय कुमार सपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार व उसकी माता वहाँ पर आई व गाली-गलौच करने लगे जब उन्हे ऐसा न करने को कहा तो अजय कुमार उपरोक्त द्वारा मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 36/22 दिनाँक 18.06.22 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में हरजीत सिहं सपुत्र श्री अवतार सिहं निवासी गाँव व डाकघर रगियां तहसील धूरी जिला संगरुर पंजाब के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ   कि दिनाँक 17.06.2022 को यह अपनी गाडी नं.पी.बी.11सी.एन.4626 में अपने दोस्त  हरविन्द्र के साथ कुल्लू जा रहा था  तो मुकाम धनोटू में शिकायतकर्ता द्वारा थोडी देर के लिए गाड़ी को सड़क के किन्नारे पार्क किया तभी एक ट्क नं. एच.पी.69 ए-9987 जिसे नरेश कुमार लापरवाही एवं तेज़ रफ़तारी से चला रहा था इनकी खड़ी गाडी पर पलट गया, जिससे इनकी गाड़ी का नुक्सान हुआ एवं ट्क में मौजूद सन्जू को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 17 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 17.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में प्रभारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.06.22 समय करीब 9.55 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर मुकाम जमसाई में मौजूद था तो गाडी नं. एच.पी. 28-5666 जिसे चालक संतोष कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गाँव व डाकघर रोपडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी चला रहा था की तलाशी लेने पर उपरोक्त संतोष के कब्जा से 960 बोतलें देशी शराब, 312 बोतलें अंग्रेजी शराब व  636 बोतलें वीयर की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 180/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में मु.आ. विरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम रिवालसर बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर विपिन कुमार सपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी गाँव व डाकघर रियुर तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 39 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

बल्वा करने का मामला

अभियोग संख्या 145/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 341,143,147 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में उ.नि. लेख राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग नवीन कुमार, चमन लाल व राहुल के खिलाफ के खिलाफ पंजीकृत किया गया है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

लोकसेवक के साथ मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 353,332,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता काहन सिहं सपुत्र स्व. श्री धनी राम निवासी गाँव कयाल डाकघर कमाँद उप तहसील कटौला जिला मण्डी (परिचालक हि.प.प.निगम) कि शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 16.06.2022 जब यह हि.प.प.निगम की बस नं. एच.पी.65-4095 मण्डी -नवलाय -रीयागरी –मण्डी रुट पर डियूटि पर था तो मण्डी की तरफ वापसी पर मुकाम कहारा में एक निजी बस के चालक द्वारा इसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं जान से मारने की धमकी दी गई ।   अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 63/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 279,304 ए के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. जय सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि उन्हें थाना पर दिनाँक 16.06.2022 को एक सूचना प्राप्त हुई थी एक ट्क नं. एच.पी.21-0667 मुकाम लचकण्ढी सड़क से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, मौका पर जाकर ट्क चालक सतीश कुमार सपुत्र स्व. श्री राम लाल निवासी गाँव बैरी जदिया तहसील सदर जिला बिलासपुर सड़क दुर्घटना में मृत पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 16 June

हि.प्र.आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 99/22 दिनाँक 15.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. आलमगिर अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.6.22 समय करीब 7.05 बजे जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राम लाल सपुत्र श्री भाग सिंह निवासी गाँव मुराह, डाकघर गुरान, तहसील बालीचौकी , जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी लेने पर उपरोक्त राम लाल के कब्जा से 5250 मिली लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियो संख्या 107/22 दिनाँक 15.06.2022 अधिन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में पुन्नू राम सपुत्र श्री दया राम गाँव डाकघऱ हराबाग, तहसील सुन्दरनगर,जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.06.22 समय करीब 12.15 बजे दिन जब यह अपने  औटो नं. एच.पी.31 ए 5997 को चलाते हुए हराबाग पहुँचा तो पीछे से एक गाड़ी नं. एच.पी.07 डी 0115 तेज रफ्तारी के साथ आई जिसे चालक बालक राम डोगरा सपुत्र श्री नोहकू राम गांव डाकघर जगत ,तहसील मनाली ,जिला कुल्लु हि.प्र. व इसके औटो को टक्कर मार कर दुर्घटना ग्रस्त कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

अभियोग संख्या 108/22 दिनाँक 15.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में  महिला आरक्षी सुनिता के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम जरल मौजूद थी तो पाया कि गंगा राम सपुत्र श्री परस राम निवासी जरल डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने सड़क पर रेता फैला रखा था जिससे वाहनों एवं आमजन को सड़क मार्ग पर बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 15 June

रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले

  1. अभियोग संख्या 31/22 दिनाँक 14.6.2022 अधीन धारा 341,323,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली  में शिकायतकर्ता श्रीमती गंगा देवी पत्नी श्री ठाकुर दास निवासी गाँव व डाकघर विहानी, तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 14.06.2022 को जब यह घर जा रही थी तो वेद प्रकाश सपुत्र श्री भगत राम निवासी गांव व डाकघर विहानी तहसील थुनाग जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 106/22 दिनाँक 15.6.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर  में शिकायतकर्ता श्री डोडा राम सपुत्र स्व. श्री रामू राम निवासी रोड़ा डाकघर बटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 14.06.2022 शाम करीब 7.30 बजे अजु उर्फ अजय कुमार इसके घर पर आ कर कहने लगा कि प्रकाश चन्द  इसके साथ लडाई  झगडा  करता है तभी कुछ समय के बाद प्रकाश चन्द शिकायतकर्ता के घर पर आ जाता है एवं उपरोक्त अजु उर्फ अजय कुमार के साथ मारपीट करता है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 22/22 दिनाँक 14.6.2022 अधीन धारा 341,323,504  भा.दं.सं. के अन्तर्गत महिला पुलिस थाना में शिकायतकर्ता श्रीमती पदमा देवी पत्नी श्री पवन निवासी गाँव धरयाना, डाकघर सध्याणा,  तहसील सदर  जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि संगीता पत्नी कमल किशोर निवासी गाँव धरयाना, डाकघर तहसील, जिला मण्डी हि.प्र. ने  इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  4. अभियोग संख्या 52/22 दिनाँक 14.6.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,147,149  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नरेश कुमार सपुत्र श्री मुरारी लाल निवासी गांव दाड़ी  डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट  जिला मण्ड़ी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाक  13.06.2022 जब यह  गाडी नं.  HP32A-2861 में  अपनी वहन सुषमा, जीजा विजय , दादा वेली राम व दादी लीला देवी के साथ  अपनी वहन  के घर खरलोह जा रहा था तो मुकाम वाढु रेन  शल्टर के पास एक ट्रैवलर नं. HP32A7918 आई व उसमें सवार नुरम सिंह सपुत्र श्री चेत राम व अन्य व्यक्तियों द्वारा इसके साथ व जीजा विजय कुमार के साथ गाली गलौच एवं मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  5. अभियोग संख्या 53/22 दिनाँक 14.6.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नुरम सिंह सपुत्र श्री खेम राम  गांव कुशला डाकघर वाढु तहसील  चच्योट जिला मण्ड़ी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक  13.06.2022 जब यह  सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री पुर्ण चन्द के साथ ट्रैवलर गाडी  नं. HP32A7918 से रोहाण्डा की तरफ जा रहा था  तो मुकाम वाढु रेन  शल्टर  के पास नरेश कुमार व विजय कुमार ने इसके साथ  गाली गलौच एवं मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 13 June

आबकारी अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 141/22 दिनाँक 12.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. जगत राम   अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत  पर गिरधारी सपुत्र स्व. श्री पलस राम निवासी गाँव व डाकघर सध्याणा ,तहसील सदर जिला मण्डी (हि. प्र.)  के कब्जा से 6000 मिली.लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या62 /22 दिनाँक 12.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में नि./प्रभारी थाना श्याम लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत  तिलक राज सपुत्र श्री  कुंदन लाल निवासी गाँव  चिन्डी, डाकघर बखरोट,  तहसील करसोग, जिला मण्डी (हि. प्र.)  के कब्जा से 8 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 98 /22 दिनाँक 12.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट  में स.उ.नि. निरत सिहं  अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत   भूप सिंह  सपुत्र श्री शरणपत निवासी गाँव पनारसा, तहसील औट , जिला मण्डी (हि. प्र.)  की करियाना दुकान का तलाशी लेने पर उपरोक्त भूप सिहं के कब्जा से 2250 मिली. लीटर  देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 10 June

आबकारी अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 136/22 दिनाँक 9.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. ओम प्रकाश  अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.6.2022 समय करीब 8.25 रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम निचला लोट में ब्राये गस्त मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर गुलाब सिंह पुत्र सोहन सिंह गांव निचला लोट डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मण्डी (हि. प्र.)  की करियाना दुकान से 5000 मिली.लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 101/22 दिनाँक 9.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.6.2022 समय करीब 3.50 दिन जब यह  अन्वेषण हेतू मुकाम हराबाग में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर प्रकाश चन्द सपुत्र श्री चेत राम निवासी भुवाणा डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि. प्र. की दुकान से 5250 मिली.लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

जीव जन्तु की व्यवस्था के  सम्बन्ध में उपेक्षा से सम्बन्धित मामला

अभियोग संख्या 51/22 दिनाँक 9.6.2022 अधीन धारा 289 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमती सुनीता पत्नी श्री चुन्नी लाल निवासी गांव धवार, डाकघर पौडाकोठी, तहसील निहरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.6.2022 समय करीब 7.15 बजे प्रात: जब इसकी बेटी ज्योति खलीनाला से घर आ रही थी तो उसे नवी पत्नी श्री कर्म दास निवासी गाँव पनीयुल, डाकघर पौडाकोठी, तहसील निहरी जिला मण्डी  के पालतू कुत्ते ने काट दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम

अभियोग संख्या 174/22 दिनाँक 9.6.22 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में मु.आ. रजत पवार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अमित कुमार उर्फ मित्तु सपुत्र श्री ताम्बर ध्वज निवासी पैडी,तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 2.79 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 175/22 दिनाँक 9.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता धर्मपाल सपुत्र स्व. श्री कृष्ण चन्द निवासी गाँव डोलनगी, डाकघर वाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी के शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसके बडे भाई भूपेन्द्रपाल व उसकी पत्नी उमापती ने इसके , इसकी पत्नी व माता जी के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 176/22 दिनाँक 9.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता उमावती पत्नी  श्री भूपेन्द्र पाल निवासी गाँव डोलनगी, डाकघर वाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी के शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि रुकमणी देवी, देवर धर्मपाल व उसकी पत्नी चिंता देवी तथा विमला देवी ने इसको, इसके पति व बच्चों के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 9 June

गाली-गलौच, मारपीट एवं रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 49/22 दिनाँक 8.6.22 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के  अन्तर्गत  पुलिस थाना हटली  में शिकायतकर्ता मनोज कुमार सपुत्र श्री बृज लाल निवासी गांव चनयाणी डाकघर व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.6.2022 समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह अपनी साथी रमेश कुमार के साथ मोटरसाईकिल पर जा रहा था तो मुकाम फटोह लिंक के पास कार नं. एच.पी.28-4328 के चालक व कार में सवार व्यक्तियों द्वारा इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 135/22 दिनाँक 8.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506, भा.दं.सं. के  अन्तर्गत  पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता हरी चन्द सपुत्र श्री बिहु राम  गाँव धनोग डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि. प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 7.6.22 समय करीब 3  बजे दिन जब यह नसलोह गया हुआ था तो वहां पर मेहर चन्द सपुत्र श्री देवी रुप गाँव व डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि. प्र. आया व बिना किसी कारण से इसके साथ गाली-गलौच, मारपीट करने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 173/22 दिनाँक 8.6.22 अधीन धारा 353,332,504,506,427,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता कुशुम सपुत्र श्री लाभ सिंह निवासी गाँव व डाकघर महादेव, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.  वर्तमान में डाटा आपरेटर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कार्यरत है कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.6.22 समय करीब 10.30 बजे दिन जब यह अस्पताल में डियूटि पर तैनात था तो  महेन्द्र कुमार सपुत्र श्री छज्जू राम निवासी उनाद ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि.प्र.) व उसके एक अन्य साथी द्वारा शिकायतकर्ता एवं डियूटि पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड विद्दा सागर के साथ गाली-गलौच,मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 96/22 दिनाँक 7.6.22 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के  अन्तर्गत  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता समृति सपुत्री श्री दिनेश कुमार निवासी गांव व डाकघर द्रहल, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह  अपने भाई अमन व दोस्त शिवानी के साथ कार नं. एच.पी. 29 सी- 1537 में सवार होकर पपरोला की तरफ जा रहे थे तो मुकाम डाकबगडा में पीछे से एक कार नं. एच.पी.29 बी- 4442 ने इनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया जिस कारण से शिवानी को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 8 June

रास्ता मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले

  1. अभियोग संख्या 95/22 दिनाँक 7.6.22 अधीन धारा 325,323,427,504,34 भा.दं.सं. के  अन्तर्गत  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता भीम सिंह सपुत्र श्री ढोकल राम निवासी गंगोत्री, तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह बी.एस.एफ में सेवारत है एवं इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है दिनाँक 9.5.2022 जब जल शिक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता पानी की सप्लाई को चैक करने आये हुए थे थो प्रितम व उसके पुत्र सोनु तथा किशोरी वहां पर आये व इसके साथ मारपीट करने लगे जब शिकायतकर्ता की पत्नी बीच –बचाव में आई तो रघुवील व सन्नी ने उसका मोबाईल फोन तोड़ दिया तथा गंदी गालियाँ दी ।  नागरिक अस्पताल लड़भडोल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को लगी चोटें सख्त किस्म की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 134/22 दिनाँक 7.6.22 अधीन धारा 451,323,506,34 भा.दं.सं. के  अन्तर्गत  पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता केसर सिंह सपुत्र श्री बंगालू राम  गांव अलग डाकघर कोट तहसली कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 6.6.22 समय करीब 3  बजे दिन इसका लड़का देवेन्द्र कुमार अपने साले खेम चन्द सपुत्र जालमू , निवासी गांव व डाकघर समराहण , तहसील कोटली, जिला मण्डी व एक अन्य दोस्त  (नाम नामालूम) के साथ इसके घर में आये व इसके मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 59/22 दिनाँक 7.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के  अन्तर्गत  पुलिस थाना करसोग  में शिकायतकर्ता शीला देवी पत्नी श्री युव राज निवासी गाँव प्रीती, डाकघर धरमोड़, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि बालक राम सपुत्र श्री धरसु राम निवासी गाँव प्रीती, डाकघर धरमोड़ उप-तहसील बग्शयाड जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट  की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

पोक्सो अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 58/22 दिनाँक 7.6.2022 अधीन धारा 354,354 ए भा.दं.सं. व धारा 8 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस पुलिस थाना करसोग में एक नाबालिग लड़की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । इस अभियोग का आरोपी जिला शिमला का रहने वाला है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 172/22 दिनाँक 7.6.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उप.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत हरि राम सपुत्र श्री  कांशी राम गांव जजरौत डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 2 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।