Crime Report on 17 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 17.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में प्रभारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.06.22 समय करीब 9.55 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर मुकाम जमसाई में मौजूद था तो गाडी नं. एच.पी. 28-5666 जिसे चालक संतोष कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गाँव व डाकघर रोपडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी चला रहा था की तलाशी लेने पर उपरोक्त संतोष के कब्जा से 960 बोतलें देशी शराब, 312 बोतलें अंग्रेजी शराब व  636 बोतलें वीयर की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 180/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में मु.आ. विरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम रिवालसर बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर विपिन कुमार सपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी गाँव व डाकघर रियुर तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 39 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

बल्वा करने का मामला

अभियोग संख्या 145/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 341,143,147 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में उ.नि. लेख राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग नवीन कुमार, चमन लाल व राहुल के खिलाफ के खिलाफ पंजीकृत किया गया है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

लोकसेवक के साथ मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 353,332,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता काहन सिहं सपुत्र स्व. श्री धनी राम निवासी गाँव कयाल डाकघर कमाँद उप तहसील कटौला जिला मण्डी (परिचालक हि.प.प.निगम) कि शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 16.06.2022 जब यह हि.प.प.निगम की बस नं. एच.पी.65-4095 मण्डी -नवलाय -रीयागरी –मण्डी रुट पर डियूटि पर था तो मण्डी की तरफ वापसी पर मुकाम कहारा में एक निजी बस के चालक द्वारा इसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं जान से मारने की धमकी दी गई ।   अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 63/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 279,304 ए के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. जय सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि उन्हें थाना पर दिनाँक 16.06.2022 को एक सूचना प्राप्त हुई थी एक ट्क नं. एच.पी.21-0667 मुकाम लचकण्ढी सड़क से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, मौका पर जाकर ट्क चालक सतीश कुमार सपुत्र स्व. श्री राम लाल निवासी गाँव बैरी जदिया तहसील सदर जिला बिलासपुर सड़क दुर्घटना में मृत पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *