Crime Report on 24 May

बलात्कार /पोक्सो अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 376 (2) (एन) भा.दं.सं. व धारा 6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत महिला पुलिस थाना मण्डी में एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी के मामले

  1. अभियोग संख्या 82/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता बक्सी राम निवासी गांव बैहना, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.5.2022 समय करीब 6.30 बजे प्रात: जब यह अपने खेत में कार्य कर रहा था तो उसी समय लेख राम व उसके पारिवारिक सदस्य आये व शिकायतकर्ता के साथ लड़ाई-झगडा किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 83/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी निवासी गांव बैहना, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.5.2022 समय करीब 5 बजे प्रात: जब यह अपने खेत में कार्य कर रहा था तो उसी समय बक्सी राम वहां पर आया व शिकायतकर्ता के साथ लड़ाई-झगडा किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 84/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शमशेर बन्सल निवासी गांव मेरा खिलडा, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 23.5.2022 जब यह अपने भाई के साथ घर वापिस आ रहा था तो रास्ते में सोनु व उसके दोस्त ने शिकायतकर्ता व उसके भाई का रास्ता रोककर मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  4. अभियोग संख्या 85/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता परस राम  निवासी मकान नं. 177/8, भोजपुर बाजार , सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 23.5.2022 जब यह अपने बेटे  के साथ देहरडु  जा रहा था तो रत्तन लाल ने सार्वजनिक रास्ते को रोककर उसमें पत्थर फैला दिये जब शिकायतकर्ता द्वारा रत्तन लाल से इस बारे पूछा गया तो उसने गालियां निकालना शुरु कर दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  5. अभियोग संख्या 86/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता ओम प्रकाश  निवासी गाँव डोढवां, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी वर्तमान में प्रधान ग्राम पंचायत कपाही कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उनके गाँव में एक सड़क का विवाद चला हुआ है दिनाँक 23.5.2022 परस राम व उसके बेटा विवाद वाली चगह पर आये व शिकाकयतकर्ता के साथ परस राम , राजेन्द्र व जितेन्द्र ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 92/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में उ.नि. हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत पार्वती थापा पत्नी श्री विजय थापा, निवासी गाँव व डाकघर पनारसा, तहसील औट जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी लेने पर पार्वती थापा के कब्जा से 1500 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 23 May

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 91/22 दिनाँक 22.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. निरत सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सचिन सपुत्र श्री विसाल साही, निवासी तुलसीपर, नेपाल वर्तमान पत्ता निवासी गाँव जलोगी, डाकघर थलौट, तहसील औट जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी लेने पर सचिन के कब्जा से 1500 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 21 May

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 40/22 दिनांक 20.05.22 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली मे एक शिकायतकर्ता श्री नीरज कुमार सपुत्र श्री हेम राज निवासी गांव लोअर बरोट डाकघर पौंटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.22 को इसका भतीजा उम्र 16 साल बिना बतलाए घर से चला गया है एवं आज दिन तक घर वापिस न लौटा है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या 50/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे पजींकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत खसरा न0 148  गांव टटरीधार से 1224 अफीम के पौधे उगे हुए बरामद किये गए हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 
  2. अभियोग संख्या 51/22 दिनांक 21.05.2022 अधीन धारा 20,21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर जिला मण्डी हि.प्र. मे पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार सपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी बलधार डाकघर बढेडी सब तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. व देवी सिह सपुत्र श्री शेश राम निवासी गांव बलधार डाकघर बढेडी उप-तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1.210 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
  3. अभियोग संख्या 87/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत  थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र. मे पजींकृत हुआ है ।  जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार पुत्र श्री नरोता राम निवासी गांव बजौरा डाकघर भुक्कड, तहसील भोरजं जिला हमीरपुर के कब्जा से 502 ग्राम चरस बरामद की है ।  अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 79/22 दिनांक 20.05.22 अधीन धारा  341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर शिकायतकर्ता माया देवी निवासी गांव सलापड़ तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 20.05.2022 को जब यह अपने परिवार के सदस्यों के  साथ  घर के पास काम कर रही थी तो उसी समय लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, मीरा देवी और सोमा देवी वहां आई और इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जाने से मारने की धमकी दी । अभियोग पजीकृत आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 80/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर मे शिकायतकर्ता मनसा राम निवासी गांव मैरा खिलरा डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 19.05.2022 को समय करीब 8: 00 बजे शाम  को इसके पडोसी राकेश कुमार, शमशेर सिंह और घनश्याम ने इसके  बेटे नवीन कुमार, सुनील कुमार और भतीजे अंकुश का रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग  पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

Crime Report On 20 May

लोकमार्ग में बाधा पहुंचाने के मामले

  1. अभियोग सख्यां 77/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 नरोत्तम राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर महाराणा प्रताप चौक भोजपुर में मौजूद था तो पाया कि हरी राम सपुत्र श्री सोहन ला निवासी गांव केहड़ा डाकघर घाघंणु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.ने सड़क पर रेहड़ी लगा रखी थी, जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात मे बाधा उत्पन्न हो रही थी । पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  •   अभियोग सख्यां 78/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 दिना नाथ अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर मुकाम मुकाम महाराणा प्रताप चौक सुन्दरनगर मे मौजूद था तो पाया कि जसवीर सिंह सपुत्र श्री हिरा लाल निवासी गांव व डाकघर हरसैना तहसील व जिला कासगजं (उतर प्रदेश ) ने सड़क पर रेहड़ी लगा रखी थी , जिससे यातायात व पैदल आने जाने वालो के मार्ग में बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

आबकारी अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 78/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. में उ0नि0 राकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार बलवीर सिंह उर्फ पैनू सपुत्र श्री हंस राज गांव चौक डाकघर  देव व्राड़ता  त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि. प्र. के कब्जा से 12 बोतले देशी शराब की बरामद की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 38/22 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी हि.प्र. में स.उ.नि. जागेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम  जबोठ नजद सतसंग भवन के नजदीक पूल के पास एक कार न. HP 37E 1197  की तलाशी लेने पर कार चालक सुनील ठाकुर सपुत्र श्री राय सिह गांव व डाकघर व्राँग तहसील धर्मपुर जिला  मण्डी हाल रिहाईस गाँव सैठी डा0  लोगणी त0 धर्मपुर  जिला मण्डी के कब्जा से  11 पेटियां देशी शराब बरामद की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।  

Crime Report on 19 May

लोकमार्ग मे बाधा पहुचाने के मामले

1.      अभियोग सख्यां 75/2022 दिनांक 18.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर मुकाम सिविल अस्पताल सुन्दर नगर के बाहर मौजूद था तो पाया कि संजय कुमार पुत्र श्री परस राम  R/O गांव जदरौण डा0 घर वायला त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.ने फल व सब्जियों की रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात मे बाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग सख्यां 76/2022 दिनांक 18.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 बीरबल सिह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर मुकाम नजद कोर्ट परिसर सुन्दर नगर के बाहर मौजूद था तो पाया कि सत्या प्रकाश सपुत्र श्री खिमायी निवासी गांव देवपूर डाकघर परतापुर तहसील साहवर जिला काशगंज (उतर प्रदेश ) ने कुल्फी की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे यातायात व पैदल आने जाने वालो के मार्ग में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग सख्या 119/2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा.द.स.पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता अजय शर्मा सपुत्र श्री नरोत्तम राम निवासी गांव समसौह डाकघर गाहर तहसील  सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को यह जब यह मण्डी बस सटैण्ड़ से हैलीपैड की तरफ जा रहा था  तो रास्त मे पुर्ण चन्द पुत्र श्री नीलमणी निवासी गांव नन्दी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. व उसके अन्य  दोस्तो द्वारा शिकायत कर्ता का रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गृह भेदन व चोरी करने का प्रयत्न करने का मामला

अभियोग सख्या 86/2022 अधीन धारा 457,380,511 भा.द.स.पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर  जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता श्री दयावान  वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, लाड-भडोल की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति  द्वारा ए.टी.एम.  के सामने वाले  कवर को तोड़ दिया और जो भी कैमरे लगाए गए थे, उन्हें  अपनी दिशा से घुमा दिया है । चैक करने पर ए. टी एम.  की  राशि  सुरक्षित है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामला

अभियोग सँख्या 163/2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता किशन चन्द गांव व डाकघर नेरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को मोटर साईकल न0 HP33C 7751 के चालक की  तेज रफतारी के चलते स्कुटी न. HP 33D 2613 से टक्करा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सँख्या 37/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी हि.प्र. मे स.उ. नि. प्यारे लाल अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पजींकृत हुआ कि दिनांक  18.05.2022 को समय करीब 7.30 बजे शाम मुकाम जबोठ मे मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम भरनाल मे रणजीत सिह पुत्र श्री भोलू राम गाँव भरनाल डा0 ढलवान त0 बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की करियाना दुकान से 2250 मी.लि. देशी शराब ब्रामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Crime Report on 18 May

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

अभियोग संख्या 35/22 दिनाँक 17.05.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में में  पंजीकृत हुआ ।  यह अभियोग मेघ राज सपुत्र श्री राम भरोसे निवासी गांव सरोंडी अंगदपुर, डाकघर भरोली, तहसील मीरगंज, जिला बरेली उत्तर प्रदेश  के खिलाफ भाँबला में आम मार्ग को बाधित करने के लिए पंजीकृत किया गया ।  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

नशे के खिलाफ विशेष कार्यशाला का आयोजन

                                    आज पुलिस लाईन मण्डी के कमाक्षा हाल में  Drug law Enforcement & handling of Drug Detection Kit हेतू एक दिवशीय विशेष कार्यशाला का आयोजन SNCC FU कुल्लू के द्वारा किया गया । इस कार्यशाला में सात  जिला के प्रतिनिधियों द्वारा सिरकत की गई जिनमें जिला लहौल एवं स्पिति, जिला कुल्लू, जिला मण्डी, जिला बिलासपुर, जिला हमीरपुर, जिला काँगडा, जिला चम्बा शामिल थे । कार्यशाला में विभिन्न जिला के 33 अन्वेष्णाधिकारियों द्वारा एवं नार्कोटिक कंट्रोल व्यूरो के प्रतिनिधि द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई ।

                        कार्यशाला में श्री अशीष शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री मनमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो मण्डी, श्री प्रियाँक गुप्ता उप-पुलिस अधीक्षक SNCC FU कुल्लू  द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपरोक्त विषय के बारें में आवश्यक जानकारियाँ साँझा गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त नार्कोटिक कंट्रोल व्यूरो के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभागियों को  Drug Detection Kit को मौका पर किस प्रकार से प्रयोग करना है  की आवश्यक जानकारी भी दी गई ।  

Crime Report on 17 May

   महिला के प्रति प्रताड़ना का मामला

अभियोग संख्या 56/22 दिनाँक 16.05.2022 अधीन धारा 498A व 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में शिकायतकर्ता अन्दलीन आफताब पत्नी श्री सेहाब खान निवासी गाँव रामपुर ,डाकघर कनैड, तहसील सुन्दरनगर,जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसकी शादी बर्ष 2020 में सेहाब खान से हुई है परन्तु शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति एवं ससुराल वाले इसे छोटी-छोटी बातों पर मानसिक एवं शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते रहते हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 117/22 दिनाँक 16.05.2022 अधीन धारा 279, 337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर  में शिकायतकर्ता विजय भण्डारी पत्नी श्री केदार सिंह निवासी गाँव पंजैटी, बार्ड नं. 7 डाकघर तल्याहड तहसील, सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.05.2022 को जब यह अपने बेटे के साथ चौहटा बाज़ार  से जा रही थी तो कार नं. एच.पी.33 सी-2628 के चालक देविन्द्र कुमार सपुत्र स्व. श्री कर्म सिंह राणा निवासी मकान नं.  206/6 लोअर समखेतर ,डाकघर व तहसील सदर मण्डी  की लापरवाही एवं तेज़रफतार के कारण कार का एक पहिया इसके बेटे के पाँव पर चढ़ गया, जिससे शिकायतकर्ता के बेटे को चोट आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 11 May

एन.डी.पी.एस.अधिनियम के मामले        

  1. अभियोग संख्या 33/22 दिनांक 10-05-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस एक्ट  के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत निखिल शर्मा सपुत्र श्री संजीव  शर्मा निवासी गाव कुनागल डाकघर व  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से मुकाम भाम्बला में 4.31 ग्राम हिरोइन बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 34/22 दिनांक 10-05-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस एक्ट  के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत राजीव कुमार सपुत्र श्री प्रभदयाल निवासी गाव मटोखर डाकघर व तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से मुकाम लोअर भाम्बला में 37 ग्राम हिरोइन बरामद की गई । अभीयोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले

  1. अभियोग संख्या 108/2022 दिनांक 10-05-2022 अधीन धारा 451,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रवनीत कौर  निवासी हाउस न. 53/3 जेल रोड़ मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.05.2022 को यह जिला न्यायालय मण्डी के लिए गई थी एवं इसका पुत्र एवं पुत्री सकोड़ी पुल के पास स्थित दुकान पर थे तो वहाँ पर राजन एवं उसकी पत्नी आई एवं उनके साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाहीअम्ल मे लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 109/2022 दिनाँक 10-05-2022 अधीन धारा 509,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रीना देवी निवासी गावं द्रुबल तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.05.2022 को समय करीब 09.30 बजे रात इसके ससुर  दिला राम ने इसके साथ गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाहीअम्ल मे लाई जा रही है ।

Crime Report on 10 May

मारपीट , गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला       

अभियोग संख्या 82/22 दिनांक 09-05-2022 अधीन धारा 323,354,342, 504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बदंना देवी निवासी सस्ती डाकघर उरला तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-05-2022 को  शिकायतकर्ता अपने रिस्देदारों के घर पर एक समारोह में गई  थी तो वहां पर बलवतं सिह निवासी डलाह  पधर जिला मण्डी ने उसके साथ मारपीट, गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 82/22 दिनांक 09-05-2022 अधीन धारा 379 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सिद्धार्थ सिहं निवासी गांव व डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान  पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.05.2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने  उसकी मोटर साईकल न. HP 34D 2749 को चोरी कर लिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Crime Report on 9 May

     रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 32/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 451,341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नारदा देवी निवासी गांव दान तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-05-2022 को सुबह लगभग 7.00 बजे राजु, शिलु , शालू और सुमात्रा शिकायतककर्ता के आँगन मे आकर रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की । जिस पर अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 33/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अमरू और राजू निवासी गांव दान तहसील चच्योट जिला मण्डी हि प्र. दिनांक 08.05.2022  समय करीब 07.15 बजे प्रात: काम पर जा रहे तो रास्ते मे हसं राज और अबु ने शिकातकर्ता का रास्ता रोककर कर मारपीट ,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी है । जिस पर अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  3. अभियोग संख्या 39/2022 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चितां देवी निवासी गावं निहाडीं तहसील जिला मण्डी हि.प्र.दिनांक 08.05.2022 को व अपने पति के साथ पुराने घर  से पत्थर निकाल रही थी, इसी दौरान टेक चन्द आया व रास्ता रोककर मारपीट ,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । जिस पर अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 79/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत गाँव बग्गी में 1050 अफीम के पौधे  उगे पाये गये इस सन्दर्भ में दिनांक 08.05.2022 को गम्भीर पुत्र श्री रुप चन्द निवासी गांव बग्गी सोमनाचनी तहसील थाची जिला जिला मण्डी हि.प्र. के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 80/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट  जिला मण्डी मे पजींकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत जिसके अन्तर्गत गाँव बग्गी में 1880 अफीम के पौधे  उगे पाये गये इस सन्दर्भ में दिनांक 08.05.2022 को गुरदास पुत्र श्री तुल्ले राम निवासी गांव वग्गी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  3. अभियोग संख्या 81/22 दिनांक 08-05-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट  जिला मण्डी मे पजींकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत जिसके अन्तर्गत गाँव बग्गी में 1650 अफीम के पौधे  उगे पाये गये इस सन्दर्भ में दिनांक 08.05.2022 को राम पुत्र श्री  घथां राम  निवासी गांव वग्गी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।