Crime Report on 18 May

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

अभियोग संख्या 35/22 दिनाँक 17.05.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में में  पंजीकृत हुआ ।  यह अभियोग मेघ राज सपुत्र श्री राम भरोसे निवासी गांव सरोंडी अंगदपुर, डाकघर भरोली, तहसील मीरगंज, जिला बरेली उत्तर प्रदेश  के खिलाफ भाँबला में आम मार्ग को बाधित करने के लिए पंजीकृत किया गया ।  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

नशे के खिलाफ विशेष कार्यशाला का आयोजन

                                    आज पुलिस लाईन मण्डी के कमाक्षा हाल में  Drug law Enforcement & handling of Drug Detection Kit हेतू एक दिवशीय विशेष कार्यशाला का आयोजन SNCC FU कुल्लू के द्वारा किया गया । इस कार्यशाला में सात  जिला के प्रतिनिधियों द्वारा सिरकत की गई जिनमें जिला लहौल एवं स्पिति, जिला कुल्लू, जिला मण्डी, जिला बिलासपुर, जिला हमीरपुर, जिला काँगडा, जिला चम्बा शामिल थे । कार्यशाला में विभिन्न जिला के 33 अन्वेष्णाधिकारियों द्वारा एवं नार्कोटिक कंट्रोल व्यूरो के प्रतिनिधि द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई ।

                        कार्यशाला में श्री अशीष शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री मनमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो मण्डी, श्री प्रियाँक गुप्ता उप-पुलिस अधीक्षक SNCC FU कुल्लू  द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपरोक्त विषय के बारें में आवश्यक जानकारियाँ साँझा गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त नार्कोटिक कंट्रोल व्यूरो के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभागियों को  Drug Detection Kit को मौका पर किस प्रकार से प्रयोग करना है  की आवश्यक जानकारी भी दी गई ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *