Crime Report 6 Jan

 

       मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी  श्री पुनीत रघु हि.पु.से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री मानव वर्मा,भा.पु.से, सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी,  श्री  कर्ण सिहं गुलेरिया उ.पुलिस अधीक्षक (मु) मण्डी, श्री मदन कान्त शर्मा उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर,  श्री चन्द्रपाल उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट, श्री अरुण मोदी उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग, श्री अनिल पटियाल उ.पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) मण्डी,  श्री गुरवचन सिंह उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 51 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।

बैठक के आरम्भ में   पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई एवं नये वर्ष और अधिक जोश एवं प्रभावी तरीके से कार्य करने हेतू प्रोत्साहित किया गया

इसके उपरान्त पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया।

पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें ।

 

 गत वर्ष के आंकडों का अवलोकन करने पर पाया गया कि कि जंघन्य अपराधों में            कमी आई है ।    सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी  आई है ।     मोटर वाहन अधीनियम            के अन्तर्गत अधिक चालान किये गये हैं।      मादक पदार्थो को पकडनें के लिए               अच्छे प्रयत्न किये जा रहे हैं।

 

बैठक के दौरान निम्नलिखित निर्देश भी दिये गयें :-

 

 

  1. ऐसे लोगों को  जो नशे के आदी हो चुके हैं को चिन्हित करें एवं  उनके परिजनों के साथ चर्चा करके नशे के आदी व्यक्ति को  जिला क्षेत्रीय अस्पताल मण्डीएवं मैडिकल कालेज नेरचौक में लगने वाली OPD में चैक करवायें । इसके अलावा नशेडी व्यक्ति को नशा निवारण केन्द्रों में भेजने बारे आमजन को सुझाव दें ।

2     लम्बित अभियोंगों का निपटारा शीघ्र -अति -शीघ्र किया जाये ।

3 खनन अधिनियम का उल्लंग्न करने पर निमयानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाए।

 

 

बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

 

Crime Report on 4 Jan

आबकारी अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 4/2020 दिनाँक 03.01.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.1.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम महांदेव में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर रुकमणी देवी पत्नी श्री भगत राम निवासी खतरवाडी डाकघर अप्पर बैहली, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 5000 मि. ली.अवैध शराब बरामद की । स.उ.नि. महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 5/2020 दिनाँक 03.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता रुप लाल सपुत्र श्री राम दास निवासी गाँव व डाकघर महांदेव तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.1.2020 को चार लोगों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई  । मु.आ.बीरबल सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Crime Report on 03 Jan

आबकारी अधिनियम के मामले:-

  1. अभियोग संख्या 2/2020 दिनाँक 02.01.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना जोगिन्द्रनगर में उ.नि. सुरजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम जिम-जिमा में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर रणजीत सिंह सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव जिमजिमा डाकघर डुल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें देशी शराब, 02 बोतलें बीयर व 350 मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । उ.नि. सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 3/2020 दिनाँक 02.01.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम तुल्लाह में मौजूद था तो प्रवीण कुमार सपुत्र श्री नरेन्द्र कुमार निवासी तुल्लाह तहसील लडभडोल, जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतलें देशी शराब बरामद की । स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का     अन्वेषण कर रहे हैं ।
  3. अभियोग संख्या 3/2020 दिनाँक 02.01.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना औट में स.उ.नि. ज्वाला सिहं प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम पंजैण में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री गोकुल सिहं निवासी गांव डोबा, डाकघर पंजैण तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के कब्जा से 1300 मि.ली.देशी शराब बरामद की । स.उ.नि. ज्वाला सिहं  प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

Crime Report on 1.1.2020

सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने का मामला:-

  1. अभियोग संख्या 1/2020 दिनाँक 01.01.2020 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में मु.आ. सरोज कुमार पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम भरोखडी में मौजूद था तो पाया कि सडक पर मनी राम सपुत्र श्री नारायण सिहं निवासी कोट डाकघर भरोखडी तहसील निहरी जिला मण्डी ने ईंटे फैला रखी थी, जिससे सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु.आ. सरोज कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  1. अभियोग संख्या 400/19 दिनाँक 31.12.2019 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना बल्ह में आरक्षी कशमीर सिंह नं. 179 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह उप नि. राजकुमार के साथ ब्राये गस्त मुकाम मलथेड़ में समय करीब 6.50 बजे शाम मौजूद था तो पाया कि सुरेश चन्द पुत्र बावु लाल गांव अण्डोली डाकघर हसायन थाना हसायन तहसील सिकन्दराऊ जिला हाथरस उतर प्रदेश ने सार्वजनिक सडक पर रेहडी लगा रखी थी जिससे यातायात मे व आने जाने वाले लोगों को बाधा उत्पन हो रही थी । आरक्षी कशमीर सिंह नं. 179 थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहा है ।

 

CRIME REPORT ON 31 DEC.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 367/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 सूरम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 30.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सन्यारडी में मौजूद था तो देवेन्द्र सिह सुपुत्र श्री बीरी सिह निवासी सन्यारड़ी डाकघर तलयाहड़ तहसील सदर जिला मण्ड़ी (हि0प्र0) की पशुशाला की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 252 बोतलें देसी शराब व 108 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । उ0नि0 सूरम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में वाधा डालने के मामले

1          अभियोग संख्या 397/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला आरक्षी सावित्री देवी न0 272 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम  स्यांह में मौजूद था तो पाया कि विष्णु  सुपुत्र  श्री  रक्षपाल गांव कैन्डी डाकघर नेमनी तहसील कासगंज जिला कासगन्ज (उतर प्रदेश) सड़क के साथ ही मूंगफली की रेडही लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने- जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आ0 अंजलि न0 425 मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

2         अभियोग संख्या 398/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला आरक्षी रेखा कुमारी न0 815  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम दौहन्दी में मौजूद था तो पाया कि खुशी राम  सुपुत्र ईशरी निवासी गांव पटना डाकघर नवावगंज थाना शोरो तहसील कासगंज राज्य उतर प्रदेश ने  सड़क के साथ ही मूंगफली की रेडही लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने- जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आ0 रेखा कुमारी न0 815  मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 197/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 342,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति खिमा देवी पत्नी श्री चेत राम निवासी शाकरा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 30.12.19 को शिकायतकर्ता के बेटे देवेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 साहिब सिंह प्रभारी  पुलिस सहायता कक्ष तत्तापाणी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 2         अभियोग संख्या 224/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुपणू सुपुत्र श्री जोण्डू राम निवासी धुलेहर कघर ढोलग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक  29.12.19 को  मिलखी राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । आ0 रविन्द्र न0 704 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 30 DEC.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 138/19 दिनांक 29.12.19 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधऱ जिला मण्डी में मु0आ0 राजेन्द्र कुमार न0 51अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम आरन में मौजूद था तो कार न0(एच0पी0-01एम0-2609) की तलाशी करने पर पुष्पराज सुपुत्र श्री पुरुषोत्तम राम निवासी धियूण डाकघर वीर-तुंगल तहसील सदर जिला मण्डी(हि0प्र0) उम्र 32 साल के कब्जा से 9 ग्राम अफ़ीम बरामद की । मु0आ0 शरवण कुमार न0 42 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 213/19 दिनांक 29.12.19 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रजनीश कुमार सुपुत्र श्री अच्छर सिंह बार्ड न0 2 इलाका सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.12.19 को शक्ति चन्द सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2        अभियोग संख्या 364/19 दिनांक 29.12.19 अधीन धारा 324 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्मेन्द्र सुपुत्र श्री राम निवासी सांचू जिला बान्दा (उत्तर-प्रदेश) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.12.19 को सुमरिन उर्फ कृष्णा ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 29 DEC.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 120/19 दिनांक 28.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में निरीक्षक गोपाल चन्द प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम थुनाग बाजार में मौजूद था तो खिमी देवी पत्नी श्री अली राम निवासी गनाश तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की किरयाने की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । निरीक्षक गोपाल प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 177/19 दिनांक 28.12.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेमराज सुपुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी धार डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.12.19 को एक ट्रक न0( एच0पी011-5150) जिसे ड्राईवर राजू सुपुत्र श्री नूरदीन  निवासी सरकाघाट जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और कार न0 (एच0पी033डी0-0820) को टक्कर मार दी ।  स0उ0नि0 आलमगिर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट  मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं ।

  लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 136/19 दिनांक 28.12.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में आ0 रणधीर न0 280 पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.12.19 को जब यह जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कटौला-बग्गी रोड़ पर मौजूद था तो पाया कि धनदेव सुपुत्र श्री आमटे राम निवासी  नगवारी डाकघर कटौला तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने सड़क के साथ ही पत्थरों का ढेर लगा रखा है जिस कारण पैदल आने-जाने वालो और यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी। आ0 रणधीर न0 280 पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 362/19 दिनांक 28.12.19 अधीन धारा 451, 323,504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनिता देवी पत्नी श्री परमजीत निवासी हलेल डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.12.19 को रोशन लाल व अमन ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 देवराज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 28 DEC.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 362/19 दिनांक 27.12.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस  सदर जिला मण्डी  में  मु0 आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पैलेस कलौनी मण्डी नजद  स्कोडी पुल पर मौजूद था तो उमा देवी पत्नी श्री अमित कुमार निवासी मकान न0 294/3,जेल रोड़ मण्ड़ी (हि0प्र0) उम्र 45 वर्ष की मकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1.60 ग्राम  स्मैक बरामद की । स0उप0नि0 राजेन्द्र सिह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 27 DEC.

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 176/19 दिनांक 26.12.19 अधीन धारा 20,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 राम लाल प्रभारी प्रभारी स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल सैल फील्ड युनिट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम सिलही-लारजी के पास मौजूद था तो गाडी न0(एच0पी0-01एन0-6786) की तलाशी करने पर मोहम्मद फाहिम मिर्जा सुपुत्र श्री अशरफ अली हाउस न0 233/11,मोहल्ला कच्चा टैंक, नाहन, सिरमौर (हि0प्र0) व मोहम्मद कयूम सुपुत्र श्री हबीव हुसैन हाउस न0 364/3 शिमला रोड़, मोहल्ला गुन्नूघाट, तहसील व जिला नाहन, सिरमौर (हि0प्र0) के कब्जा से 346 ग्राम कैनाविस (चरस) बरामद की ।महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 194/19 दिनांक 26.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कांगू-का-घेरा में मौजूद था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री बोधराज निवासी भडोल-लाती, उधमपुर(जम्मू-कश्मीर) बर्तमान में गांव गियोह डाकघर कांगू-का-घेरा तहसील धर्मुपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं ।स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 अभियोग संख्या 175/19 दिनांक 26.12.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लता देवी पत्नी श्री राम सिंह निवासी थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.12.19 को कृता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । ।महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 25 DEC.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 135/19 दिनांक 24.12.19 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम  झटिंगरी में मौजूद था तो  कार न0(एच0पी019ए0-7593) की तलाशी करने पर राजन सुपुत्र श्री रवि कुमार निवासी मटौर कांगड़ा(हि0प्र0) उम्र 20 साल  व विशाल कुमार उर्फ अक्षय सुपुत्र श्री हरनाम सिंह निवासी झयोल डाकघर घयाना,धर्मशाला (हि0प्र0) उम्र 19 साल व अमन सन्धु सुपुत्र श्री जसवन्त सिंह निवासी कलोहा अम्ब, ऊना ( हि0प्र0) उम्र 19 साल के कब्जा 82 ग्रांम चरस बरामद की ।मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनिय़म का मामला

अभियोग संख्या 359/19 दिनांक 24.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में स0उ0नि0 बृज भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  24.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम  खलाणू में मौजूद था तो कृष्ण चन्द पुत्र जस्सा राम गांव चेला डा0 खलाणू  तह0 कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की चिकन कार्नर की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  2 लीटर  अबैध  शराब बरामद की । स0उ0नि0 बृज भुषण  प्रभारी पुलिस चौकी  कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

 अभियोग संख्या 358/19 दिनांक 24.12.19 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी  पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.12.19 को उनकी टीम  ने  उद्वघोषित अपराधी सन्दीप कुमार पुत्र श्री मान सिंह निवासी गांव व डाकघर स्योह थाना धर्मपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) को स्योह बाजार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 72/09 दिनांक 10.03.2009 अधीन धारा 341,323,325  भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0 कोर्ट न0-2 द्वारा दिनांक 27.11.2019 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था। मु0आ0 विशाल कंवर न0 63 अन्वेष्णाधिकारी थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।