CRIME REPORT ON 14 OCT.

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 361/20 दिनांक 13.10.2020 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर पंजीकृत थाना दर्ज हुआ कि दिनांक  13.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम बग्गी में मौजूद था  तो  नानकू राम स्पुत्र श्री तुलसी राम गांव व डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से  2000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 362/20 दिनांक 13.10.2020 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.2020 जब वह अन्य पुलिसकर्मियों  के साथ गश्त पर मौजूद था तो रूप लाल स्पुत्र श्री तुलसी राम गांव भौर डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से  5000 मी0लि0 अवैध शराब की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर  जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 167/2020 दिनांक 13/10/2020 अधीन धारा 341,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति लज्जी देवी पत्नी श्री बेली राम गांव रकानी डाकघर सेगली तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.2020 को चेत राम, नरवदा देवी और राजकुमारी ने शिकायतकर्ता का  रास्ता रोक उसे  जान से मारने की धमकी दी।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                             

 

 

 

CRIME REPORT ON 13 OCT.

रास्ता रोककर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी के मामले

 

  1. अभियोग संख्या 180/20 दिनाँक 12.10.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता भीम सिहं सपुत्र श्री मीठू राम निवासी गाँव खमराला डाकघर खनयोल बगडा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 11.10.2020  सयम करीब 7 बजे शाम जब यह गऊशाला की ओर जा रहा था तो डोला राम सपुत्र श्री दाखु राम व केशव राम सपुत्र गोपाल सिहं निवासी गाँव खमराला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 219/20 दिनाँक 12.10.2020 अधीन धारा 341,323,506,427 व 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता जोगिन्द्र सिंह सपुत्र  स्व. श्री  बाला राम निवासी गाँव छनछैर डाकघर गंगौती तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनाँक 11.10.2020  सयम करीब 8 बजे रात जब यह अपने कमरे में जा रहा था तो विजय कुमार, ज्योति प्रकाश सपुत्र श्री मस्त राम एवं गीता देवी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

  1.  अभियोग संख्या 220/20 दिनांक 12.10.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सुकाबाग में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  बलबीर सिहं सपुत्र श्री दुनी चंद निवासी भगयाडा डाकघर डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  दुकान में ग्राहकों को शराब बेचता है, दुकान को चैक करने पर 2 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

  1. अभियोग संख्या 221/20 दिनांक 12.10.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम थारा में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  संजीव कुमार सपुत्र श्री आत्मा राम निवासी थारा (बगीयार) डाकघर तुल्हा तहसील लडभडोल जिला मण्डी  किरयाना दुकान में शराब बेचता है, दुकान को चैक करने पर 1125 मि.ली. अबैध शराब की बरामद की गई। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

  1. अभियोग संख्या 361/20 दिनांक 13.10.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बग्गी में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  तुलसी राम सपुत्र  श्री नानकू राम गांव व डाकघर बग्गी अपने घर में शराब बेचता है, सूचना के आधार पर 2000 मि.ली. अबैध शराब की बरामद की गई। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

सेवादार का निलंबन

अभियोग संख्या 147/20 दिनाँक 12.09.2020 अधीन धारा 342,354,323 भा.दं. सं. व धारा 8 पोक्सो अधिनियम थाना गोहर के अन्तर्गत गिरफ्तार सेवादार जय राम सपुत्र स्व. श्री फागणू राम निवासी गाँव चमकवाली, डाकघर व तहसील बल्ह जिला मण्डी को उप निदेशक उच्च शिक्षा मंडी, जिला मंडी (हि.प्र.) द्वारा दिनाँक 14.09.2020 से निलम्बित कर दिया गया है एवं उपरोक्त कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी अम्ल में लाई जा रही है ।

उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी

अभियोग संख्या 260/16 अधीन धारा 420 भा.दं.सं. दिनाँक 13.10..2016 थाना सदर में वांछित उदघोषित अपराधी प्रेम चन्द सपुत्र श्री चुनी लाल निवासी सनयारड डाकघर तलयाड जिला मण्डी को मण्डी शहर से 12.10.2020 को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त व्यक्ति को माननीय अदालत कोर्ट नं. 3 द्वारा दिनाँक 12.09.2017 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । माननीय अदालत द्वारा उपरोक्त अपराधी को 26.10.2020 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । 

CRIME REPORT ON 12 OCT.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 174/2020 दिनांक 11.10.2020  अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बरच्छवाड़ में मौजूद था तो  अजय कुमार उर्फ अजू सुपुत्र श्री धनी राम निवासी वही  डाकघर भांबला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 1.19 ग्राम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके तथा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1           अभियोग संख्या 150/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनिमय पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम  नवलाय में मौजूद था तो ईश्वर दास सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी नवलाय डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  12 बोतलें अंग्रेजी शराब ,12  बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें वीयर की बरामद कीं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 218/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा39 हि0प्र0 पुलिस थाना जोगिन्द्ररनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस थाना घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम मोहनघाट्टी में मौजूद था तो अरुण पाल सुपुत्र श्री रणवीर सिंह निवासी आहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3         अभियोग संख्या 354/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का  पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम लेदा में मौजूद था तो नानकी देवी निवासी सिकन्दरा डाकघऱ लेदा जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4          अभियोग संख्या 273/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाकं 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मझवाड़ में मौजूद था तो नरेश कुमार  सुपुत्र  स्व0 श्री तारा चन्द, निवासी गांव कुठेहड़ डाकघऱ मझवाड़ तहसील सदर जिला  मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 3750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 166/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 498(ए0), 506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति खीरामणी पत्नी  श्री ओम प्रकाश निवासी खतवाडी डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता की शादी  पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ  हुई परन्तु शादी के कुछ समय के वाद ही शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता को मारपीट करके शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया  व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामा कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 अभियोग संख्या  149/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  पधर जिला में  शिकायतकर्ता श्री सवर्ण सिंह सुपुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी रोपा तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  10.10.2020 को  तेज सिंह व रुप सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

शिकायत का निपटारा (Refund Amount Rs 73,449/-)  

  दिनांक 08.10.2020 को एक शिकायतकर्ता श्री रितेश शरर्मा सुपुत्र श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा मकान न0 102/2 पुरानी मण्डी निवासी मण्डी (हि0प्र0 जो कि बर्तमान समय में  कम्पयूटर साईंस टीचर है  आया और बताया कि शिकायतकर्ता की क्रेडिट कार्ड जिसकी लिमिट  रुपये 75000/- है जिसमें से 73,449 रुपये किसी फ्राडस्टर ने खाते से उडा दिये थे जो कि जिला मण्डी साईवर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुये  उसके क्रैडिट कार्ड से जो पैसे गये थे की छानबीन करके पाया कि उसके खाते के पैसों से फल्पिकार्ट  के माध्यम से सामान मगवाया गया था जिस पर साईवर सैल मण्डी में फलिपकार्ट से पत्राचार करके व जिस क्रैडिट कार्ड से पैसे गायव हुये थे उससे जो सामान मगवाया गया था, को रदद करवाकर के शिकायतकर्ता के पैसों को रिफण्ड करवाया जो दिनांक 11.10.2020 को शिकायतकर्ता के खाते में पैसे मु0 73,449/-  वापिस  लाये गये ।

उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 11.10.2020 को मण्डी पुलिस के पी0ओ0 सैल द्वारा उद्वघोषित अपराधी ब्रीह्स्तू  राम सुपुत्र श्री पुना राम निवासी बुराहणी डाकघर दशेहड़ा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) को उसके गांव बुराहणी से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 99/2004 अधीन धारा 435,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0 सी0-2 मण्डी द्वारा  दिनांक 30.09.2020 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

CRIME REPORT ON 10 OCT.

 

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 270/2020 दिनांक 09.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति दक्षा देवी पत्नी स्व0श्री रामानन्द निवासी चडयाणा डाकघऱ दुद्दर तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.10.2020 को बाबू राम, नरेन्द्र व चन्द्रकांन्त ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 271/2020 दिनांक 09.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुर्म देव सुपुत्र श्री बालक राम निवासी चढयारा डाकघर दुदर तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.10.2020 को रिंकू ने अपनी माता दक्षा के साथ शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 167/2020 दिनांक 09.10.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पूनम देवी पत्नी श्री भवदेव निवासी राकोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.10.2020 को सुषमा पत्नी श्री योगराज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 375/2020 दिनांक 09.10.2020अधीन धारा451,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुप लाल सुपुत्र श्री हीरू राम निवासी भवाना डाकघऱ जरोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.10.2020 को नरोत्तम राम निवासी अप्पर भवाना डाकघर जडोल ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

CRIME REPORT ON 09 OCT.

 

राष्ट्रपति पुलिस पदक

मण्डी पुलिस के दो अधिकारियों उप-पुलिस अधीक्षक सुन्दरनगर श्री गुरबचन सिंह, हि0पु0से0 व उ0नि0 मनोज वालिया, प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी को उत्कृष्ट और स्पष्ट सेवा रिकॉर्ड के लिये तथा अपनी  सेवाकाल के दौरान पंजीकृत विभिन्न अभियोगों की वैज्ञानिक जांच में  विशिष्टता के लिये,  वरिष्ठों, सहयोगियों, अधीनस्थों और आम जनता के साथ उदार व्यवहार और तालमेल व  मेधावी सेवा के लिये वर्ष-2019 के लिये  राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 1       अभियोग संख्या 172/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप कुमार सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी बैहड़ डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि वह दिहाडी- मजदूरी का काम करता है तथा दिनांक 08.10.2020  को जब शिकायतकर्ता  सरकाघाट से अपने गांव बैहड़ जा रहा था तो कालू  सुपुत्र श्री प्रेमसिंह निवासी बैहड़ डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 173/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 452,323, भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कांशा राम सुपुत्र श्री बगालू  राम निवासी जनीहण डाकघर गैहरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.10.2020 को शिकायतकर्ता की बहू निशा देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 269/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगत राम सुपुत्र श्री हेम सिंह निवासी तांदी डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का पी0एन0बी0 बैक में खाता है तथा दिनांक 30.09.2020 को किसी नामालूम व्यक्ति ने उपरोक्त शिकायतकर्ता के बैक खाते से मु0 1,90,000/- रुपये निकाल लिये । अभियोग पंजीकृत करके  साईबर सैल मण्डी द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

                                                                                        

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 08 OCT.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1              अभियोग संख्या 266/2020 दिनांक 07.10.2020अधीन धारा 20,29 मादक पदाथ अधिनियम पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में  उ0नि0 (प्रो0) अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0 (सीएच01 पी0एफ0 8122) की तलाशी करने  पर आसिफ अहमद सुपुत्र श्री खुर्शीद अहमद निवासी हाउस न0 393 न्यू इंण्डा कलौनी मनी माजरा (चण्डीगढ) व फिरोज खान सुपुत्र श्री शमशाद अहमद निवासी हाउस न0 1255/1 ओल्ड पोस्ट आफिस मोरीगेट मनीमाजरा (चण्डीगढ) के कब्जा से 96 ग्राम चरस बरामद की ।उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2       अभियोग संख्या 267/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 20,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 टेकचन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि आज दिनांक 08.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली चौंक पर मौजूद था तो  कार न0 (एच0आर0-01ए0एल0-3285)की तलाशी करने पर विक्रम जीत सुपुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी हाउस न0-8 सिविल अस्पताल अम्बाला कैंट हरियाणा व विश्वजीत सुपुत्र श्री मनोज कुमार  निवासी हाउस 2783, सदर बाजार अम्बाला, हरियाणा कब्जा से 260 ग्रांम चरस बरामद की । गाडी को कब्जा पुलिस  में लेकर तथा उपरोक्त अभियुक्तों को गिऱफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 217/2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो  श्रीमति चिन्ता देवी पत्नी श्री विनोद कुमार निवासी ढेलूधार डाकघर डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब, 1 बोतले देसी शराब व 7 बोतले बीयर की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 268/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  निरीक्षक मनोज  कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम विक्टोरिया पुल पर मौजूद था तो  गाडी न0 (एच0पी033ई0-3616) की तलाशी करने पर  कीर्ति किशोर सुपुत्र श्री युगल किशोर  निवासी हाउस न0 44/10 भगवान मोहल्ला तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  20 बोतले देसी शराब व 3 बोतले अंग्रेजी शराब  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 373/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नागरो देवी पत्नी श्री सुभाष चन्द निवासी देवही डाकघऱ कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को बाबूराम, ज्योति ,सुनील कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 374/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी चुवाणी डाकघर वायला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को राकेश कुमार, सन्जू, विमला देवी व रोशन लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 3       अभियोग संख्या 164/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हंसराज सुपुत्र श्री चेतराम निवासी भरमोथ डाकघर वाढू तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

4        अभियोग संख्या 165/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री नन्द लाल निवासी सीरड़  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हंसू, विट्टू व अजू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 07 OCT.

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 148/2020 दिनांक 6.10.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रोहाँणा में मौजूद था तो  हीरा लाल सुपुत्र श्री सूरत राम निवासी भुम्चयाण डाकघर ठल्टूकोट तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 429 ग्रांम अफीम बरामद की । उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 06.10.2020 को  मण्डी पुलिस की पी0ओ0 टीम ने  उद्घघोषित अपराधी रामेश कुमार सुपुत्र श्री कालू राम निवासी पाखरी डाकघऱ टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी को मानपुरा (नालागढ) से गिऱफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 11/2006 दिनांक 03.01.2006 अधीन धारा 451,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा दिनांक 27.10.2009 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

1          अभियोग संख्या 163/2020 दिनांक 06.10.2020 अधीन धारा 341 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चेतराम सुपुत्र श्री झाबेराम निवासी कुटला डाकघर बासी तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को मीना कुमारी पत्नी श्री उत्तम चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गालीगलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2         अभियोग संख्या 372/20 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी छुबाणी डाकघऱ बायला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को पवन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्या 350/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोविन्द राम सुपुत्र श्री अन्नत राम निवासी शियांह डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  दिनांक 06.10.2020 पवन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाहील अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 4         अभियोग संख्या 351/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गंगा सिंह  सुपुत्र श्री बालक राम निवासी सियांह डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को गोविन्द राम व विजया कुमारी ने शिकायतकर्ता  व उसके परिवार का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की   अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 सडक दुर्घटना का मामला

                 अभियोग संख्या 216/2020  दिनांक 06.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र स्व श्री रुप चन्द राणा निवासी चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को जब शिकायतकर्ता ढाबे पर मौजूद था तो  नवदीप सुपुत्र श्री सुनील कुमार निवासी नरोहली डाकघर गंगोती तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) सड़क को पार कर रहा था उसी समय एक कार न0( एच0पी033एफ0-0166) जोगिन्द्रनगर की तरफ से जिसे ड्राईवर अंशुल सुपुत्र श्री जयपाल सिंह निवासी नरोहली डाकघऱ गंगोती तहसील लडभडोल जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आय़ा और उपरोक्त नवदीप को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

 

CRIME REPORT ON 06 OCT.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला  

अभियोग संख्या 349/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 21, 25,29  मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  गागल- भडिय़ाल रोड़ पर मौजूद था तो कार न0 ( एच0पी0 01एम0-9930) की तलाशी करने पर  हितेश कुमार  सुपुत्र श्री मुन्सी राम निवासी बनैड़ डाकघर रन्धाडा, अतुल वर्मा सुपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी मेवरात डाकघर सरकीधार तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0), कर्ण सुपुत्र श्री वोधराज निवासी गस्वाहण डाकघर रिवालसर  तहसील बल्ह जिला मण्डी व  पंकज सुपुत्र श्री राजू राम निवासी तल्याहड़  के कब्जा  176 ग्राम  हैरोइन बरामद की ।  उपरोक्त चारों  को  गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया तथा अदालत द्वारा  तीन दिन पुलिस रिमाण्ड पर  भेजा गया है तथा उपरोक्त गाडी को भी पुलिस द्वारा कब्जा पुलिस में लिया गया । आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

महिला के प्रति कूरता का मामला

अभियोग संख्या 41/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 498(ए0), 506, 34 भा0द0स0 व अधीन धारा 67 आई0टी एक्टमहिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति गीतांजली पत्नी श्री अभिषेक मंगला निवासी 327, आई0टी0आई0 कलौनी वार्ड न09 सोहणा जिला गुडगांव हरियाणा हाल  पुत्री श्री दीवान चन्द हाउस न0 235/1लोअर खलियार जवाहर नगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी दिनांक 14.02.2020 को अभिषेक मंगला निवासी सोहणा जिला गुड़गांव हरियाणा के साथ क्रिशचियन रीतिरिवाज  के मुताबिक हुई थी । परन्तु शादी के कुछ समय के बाद ही शिकायतकर्ता के पति व सास ससुर ने शिकायतकर्ता को दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक तौड पर प्रताडित करना शुरु कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी । मामले में अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

 1            अभियोग संख्या 108/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 451,323,506, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ताबेराम सुपुत्र श्री मोती राम निवासी छवांग डाकघर छतरी जिला थुनाग (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जय़ कुमार सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी केटी डाकघर छतरी तहसील थुनांग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता की दुकान में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 168/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विघा सागर सुपुत्र श्री  अच्छर सिंह निवासी सन्दोहा डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2020 को रामलाल व सरोज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोगं पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

CRIME REPORT ON 05.10.2020

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 261/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 (प्रो0) जनेश्वर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो चन्द्रमणी सुपुत्र श्री खजान सिंह निवासी अलाथू तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 214/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री ओम प्रकाश निवासी चन्माणू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को जब यह घर वापिस आ रही थीं तो अरुण कुमार सुपुत्र श्री बहादुर सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभिय़ोग संख्या 346/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 451, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संदीप कुमार सुपुत्र स्व श्री लुद्दरमणी निवासी दोहांडी डाकघऱ नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को जब यह  अपने घर पर  आंगन की फैंसिंग का कार्य कर रहा था तो खेमचन्द व नरेश कुमार ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता की  आंगन की फैसिंग दीवार को उखाड दिय़ा तथा उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

3       अभिय़ोग संख्या  347/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खेम चन्द सुपुत्र श्री ईन्द्र  सिंह निवासी दोहांणी डाकघऱ  नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को  सरला देवी, सन्दीप कुमार व अंजना ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 348/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति डोलमा देवी पत्नी स्व0श्री प्रकाश चन्द निवासी दरवाठू डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  04.10.2020 को जब शिकायतकर्ता  अपने खेत से कार्य करके वापिस घर आ रही थी तो शिकायतकर्ता के पुत्र अर्जुन ने  शिकायततकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है ।

5        अभियोग संख्या 370/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोवर्धन सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी फागला डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.10.2020 को सुरेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामलi

               अभियोग संख्या 177/2020 दिनांक 04.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री बेली राम निवासी डोगरी डाकघऱ व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ मोटर साईकिल न0( एच0पी030-1969) पर सवार होकर कुट्टी की तरफ जा रहा था तो सनारली की ओर से एक जीप न0( एच0पी0 01ए0-6198) तेज रफ्तारी से आई और उपरोक्त मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल राईडर व उसकी पत्नी को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है।

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला  

आज दिनांक 05.10.2020 मण्डी पुलिस (स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार व आरक्षी प्रवीण कुमार पुलिस थाना सरकाघाट)  द्वारा उदघोषित अपराधी पवन कुमार सुपुत्र श्री बन्सी राम निवासी खलारडू तहसील सरकाघाट को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 363/2010 दिनांक 30.12.10 अधीन धारा 353,171(एफ0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-II सरकाघाट द्वारा  दिनांक 31.07.2018 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

नाबालिग की बरामदगी

आज दिनांक05.10.2020 मण्डी पुलिस द्वारा (निरीक्षक सूरम सिंह, आरक्षी पवन कुमार, व महिला आरक्षी दयावन्ती  पुलिस थाना गोहर ) द्वारा  एक नाबालिक लडकी को विलासपुर से ढूढने में सफलता हासिल करी जिस सन्दर्भ  में  पूर्व में अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 29.09.2020 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में पंजीकृत किया गया था।   

सूचना :-

 आज दिनांक 05.10.2020 को रोशन लाल सुपुत्र श्री हेतराम शर्मा निवासी नलहोग डाकघर थिनागलू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी अपने घर से मण्डी कार्यालय के लिये आ रहा था तो  अपना पर्स (रंग भूरा) जिसमें आवश्यक दस्तावेज व नगदी मुबलिक 17,580/- रुपये  थे, कहीं पर बीच रास्ते में गुम हो गया। अगर किसी व्यक्ति को मिले  तो कृपया मोबाईल न0 7018640600 पर सम्पर्क करें ।

 

 

Crime Report on 01 Oct

पति द्वारा प्रताड़ित करने का मामला

अभियोग संख्या 40/20 दिनांक 30.09.2020 अधीन धारा 498 (ए),504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत महिला पुलिस  थाना  मण्डी में शिकायतकर्ता नेहा महाजन पत्नी श्री अमित गुप्ता निवासी मकान नं. 210/8 भोजपुर बाजार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2007 में हुई थी परन्तु शादी के कुछ समय बाद से ही शिकायतकर्ता का पति अमित गुप्ता उसे शारीरिक एवं  मानसिक तौर पर प्रताडित कर रहा है ।  शिकायतकर्ता को दिनाँक 28.09.2020 को भी पति द्वारा गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई है । अन्वेषण  अधिकारी महिला पुलिस  थाना  मण्डी द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट एवं गाली गलौच के मामले

 

  1. अभियोग संख्या 164/20 दिनाँक 30.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506, भा.दं.सं. थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता भंगवीर ठाकुर सपुत्र श्री युगल सिहं निवासी गाँव बनाली डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि जब यह अपने भाई के साथ सधोट में मौजूद था तो अरुण कुमार सपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी गाँव कटेडा डाकघर सधोट ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 357/20 दिनाँक 30.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता ईन्द्रा देवी पत्नी श्री देश राज निवासी गाँव बधाणा, डाकघर धवाल, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि सोमा देवी, सुनंदा देवी व कृष्णा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3  अभियोग संख्या 358/20 दिनाँक 30.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं.  थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  शिव राम सपुत्र श्री पीरु राम  निवासी गाँव  हलेल, डाकघर कनैड, तहसील सुन्दरनगर , जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि भानु, गोल्डी व लवली ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अन्वेषण  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।