एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 266/2020 दिनांक 07.10.2020अधीन धारा 20,29 मादक पदाथ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 (प्रो0) अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0 (सीएच01 पी0एफ0 8122) की तलाशी करने पर आसिफ अहमद सुपुत्र श्री खुर्शीद अहमद निवासी हाउस न0 393 न्यू इंण्डा कलौनी मनी माजरा (चण्डीगढ) व फिरोज खान सुपुत्र श्री शमशाद अहमद निवासी हाउस न0 1255/1 ओल्ड पोस्ट आफिस मोरीगेट मनीमाजरा (चण्डीगढ) के कब्जा से 96 ग्राम चरस बरामद की ।उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
2 अभियोग संख्या 267/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 20,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेकचन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि आज दिनांक 08.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली चौंक पर मौजूद था तो कार न0 (एच0आर0-01ए0एल0-3285)की तलाशी करने पर विक्रम जीत सुपुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी हाउस न0-8 सिविल अस्पताल अम्बाला कैंट हरियाणा व विश्वजीत सुपुत्र श्री मनोज कुमार निवासी हाउस 2783, सदर बाजार अम्बाला, हरियाणा कब्जा से 260 ग्रांम चरस बरामद की । गाडी को कब्जा पुलिस में लेकर तथा उपरोक्त अभियुक्तों को गिऱफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 217/2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो श्रीमति चिन्ता देवी पत्नी श्री विनोद कुमार निवासी ढेलूधार डाकघर डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब, 1 बोतले देसी शराब व 7 बोतले बीयर की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 268/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम विक्टोरिया पुल पर मौजूद था तो गाडी न0 (एच0पी033ई0-3616) की तलाशी करने पर कीर्ति किशोर सुपुत्र श्री युगल किशोर निवासी हाउस न0 44/10 भगवान मोहल्ला तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 20 बोतले देसी शराब व 3 बोतले अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 373/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नागरो देवी पत्नी श्री सुभाष चन्द निवासी देवही डाकघऱ कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को बाबूराम, ज्योति ,सुनील कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 374/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी चुवाणी डाकघर वायला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को राकेश कुमार, सन्जू, विमला देवी व रोशन लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 164/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हंसराज सुपुत्र श्री चेतराम निवासी भरमोथ डाकघर वाढू तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
4 अभियोग संख्या 165/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री नन्द लाल निवासी सीरड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हंसू, विट्टू व अजू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।