CRIME REPORT ON 03 FEB.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कटलोग-शाला लिंकरोड़ पर मौजूद था तो सुरत राम सुपुत्र श्री बुधि सिंह निवासी ग्याहण डाकघर चैलचौंक तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0)के कब्जा से 39 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 12/2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधऱ जिला मण्डी में उ0नि0 केहर सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थान हुआ कि दिनांक  02.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मौजूद था तो तुले राम सुपुत्र श्री हरदेव सिंह निवासी जीहण डाकघऱ झटिंगरी तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 24 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला  

अभियोग संख्या 22/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति नीलमा देवी पत्नी श्री रणवीर सिंह निवासी भांम्बला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.02.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी स्कूटी न0(एच0पी028ए0-4847) जाहू से बल्द्वाडा को ओर जा रही थी तो एक ट्रक न0(एच0पी0 64बी0-0366) जिसे अश्वनी  कुमार चला रहा था, विपरीत दिशा से तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता की स्कूटी को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता व एक अन्य को चोटें आई हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1        अभियोग संख्या 21/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुलवीर सिंह सुपुत्र श्री शोभाराम निवासी किरन कटोह डाकघऱ समैला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.02.2021 को शिकायतकर्ता के भाई सुरेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 34/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सावित्रि देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार निवासी सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.02.2021 को तारा देवी, वालक राम, विद्य़ा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है

 

3        अभियोग संख्या 24/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 323,448,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुशील कुमार सुपुत्र श्री ओंम प्रकाश निवासी हरसल-डेहरी तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.02.2021 को दो नामालूम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की दुकान में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

CRIME REPORT ON 02 FEB.

 

 उदघोषित अपराधियों की गिरफ्तारी का मामला

1        अभियोग संख्या 24/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 174(ए0)भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मा0मु0आ0 माहेन्द्र सैणी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि पी0ओ0 सैल टीम ने एक उदघोषित अपराधी जगजीत सिंह पुत्र श्री किशन सिंह निवासी सराली मांड़ा तहसील पट्टी जिला अमृतसर (पंजाब) को फिरोजपुर पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या  138/05 दिनांक 24.03.2005 अधीन धारा279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत एल0डी0ए0सी0जे0एम0-I मण्डी द्वारा दिनांक 26.09.2018 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 33/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मा0मु0आ0 मोहिन्द्र सैणी न0 540 पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उन्होनें दिनांक 01.02.2021 को  एक पी0ओ0 अग्रेंज सिंह सुपुत्र श्री सरदार सिंह हाउस न0 16 कोट आत्मा राम सुलतान विन्द रोड़ गली न03 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 224/08 दिनांक 05.06.2008 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत एल0डी0 जे0एम0आई0सी0-II सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 03.06.2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

धोखाधडी का मामला

          अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में   शिकायतकर्ता नेकराम सुपुत्र श्री स्व0 श्री कुन्दन राम निवासी जमाणा डाकघर बीर तुंगल तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता एस0बी0आई0 मण्डी का खाताधारक है तथा दिनांक  01.02.2021 शिकायतकर्ता के उपरोक्त खाता संख्या से किसी नामालूम व्यक्ति द्वारा 20,000/- रुपये निकाले लिये गये तथा शिकायतकर्ता को शक है कि दो अनजान व्यक्ति जो ए0टी0एम0 से पैसा निकालते समय उसके साथ खडे थे, उनके द्वारा ही उपरोक्त रुपये निकाले गये हैं । अभियोग पंजीकृत करके दोनों अभियुक्तों  (1)रोहित सुपुत्र श्री अजमेर निवासी 1483/1 बार्ड न011 रेनकपूरा रोहतक (हरियाणा) व (2) अमन सुपुत्र श्री सतपाल निवासी हाउस न0 1490/3 रेनकपूरा रोहतक (हरियाणा) को  गिरफ्तार करके  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।    

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 12/2021 दिनांक 01.02.2021अधीन धारा39हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम देवव्राडता में मौजूद था तो हेमराज सुपुत्र श्री चौधरी राम निवासी चौक डाकघऱ देवब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 23/2021 दिनांक  01.02.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लोकेन्द्र कुमार शर्मा निवासी बीना तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.02.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी दुकान नेरचौंक में मौजूद था तो को एक मोटरसाईकिल न0( एच0पी082-1951)जिसे राईडर भूपिन्द्र कुमार चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और स्कूटी न0(एच0प033डी0-4432)को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त दोनो को चोटें आई हैं ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

   रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 01.02.2021 अधीन धारा 451,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति तारा देवी पत्नी श्री बालकराम निवासी सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.02.2021 को सावित्री देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 23/2021 दिनांक 02.02.2021अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देवराज सुपुत्र श्री कांशी राम गांव कटवांन्डी डाकघऱ नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.02.2021 को हितेश कुमार गुप्ता, सन्नी, राहुल कुमार, तुलसी कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 01 Feb.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 22/2021 दिनांक 31.01.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बस स्टैण्ड में मौजूद था तो सुमित सुपुत्र दोवांग वोग निवासी मकान न0 11बार्ड नम्बर 5 सुल्तानपुर तहसील व जिला कुल्लु (हि0प्र0) के कब्जा से 242 ग्रांम चरस बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या17/2021अधीन धारा21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज वालिया प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम जोगिन्द्रनगर में मौजूद था तो मुनीष बक्सी उर्फ ऋषू सुपुत्र स्व0 श्री जोगिन्द्र बक्शी निवासी जोगिन्द्रनगर तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 29 साल व  विशाल सुपुत्र श्री तोतू राम निवासी दूल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 28 साल के कब्जा से 11.34 ग्रांम हैरोइन बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 30

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 हेम सिंह न037 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खुराहल के पास मौजूद था तो विजय कुमार सुपुत्र श्री लेखराम निवासी खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 02/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 498(ए0),506,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निकिता पत्नि श्री अनिल कुमार निवासी बाड़ा तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2019 में  अनिल कुमार के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ हुई थी परन्तु शादी के तीन महीने बाद ही शिकायतकर्ता के पति व सास ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया तथा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 शहीदी दिवस

आज  शहीदी दिवस पर मण्डी पुलिस के जवानों द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक/उप-मण्डल पुलिस अधिकारी/ थाना/चौकी/पुलिस लाईन मण्डी के परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी व उन वीर सपूतों के अमूल्य वलिदान को याद किया गया जिन्होने देश की स्वतन्त्रता के लिये अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे ।

 

                                                                                                     

 

Crime Report on 29 Jan

एन0डी0पी0एस0अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 17/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 29.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम थलौट में मौजूद था तो बस न0(पी0बी065ए0एस0-0792) की तलाशी के दौरान सुनील कुमार सुपुत्र श्री रामपाल निवासी पलाशी डाकघर फाहल तहसील नादौन जिला हमीरपुर (हि0प्र0) उम्र 25 साल के कब्जा से 200 ग्रांम चरस बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 29/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 20,27 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  रसमाई में मौजूद था तो अरविन्द शर्मा सुपुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा निवासी वोहणी तहसील हमीरपुर उम्र 21साल व आयूष भारती सुपुत्र श्री मोहिन्द्र सिंह निवासी डमसाल डाकघऱ बलोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर उम्र 20 साल के कमरे की तलाशी करने पर उनके कब्जा से 704 ग्रांम चरस बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Crime Report on 28 Jan

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/2021 दिनांक 27.01.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 134 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बग्गी में मौजूद था तो हेम राम सुपुत्र श्री रुप चन्द निवासी बनाड़ डाकघऱ कलहणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 602 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/2021दिनांक 27.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम गलोग में मौजूद था तो भुपेन्द्र कुमार उर्फ पवन सुपुत्र श्री रुप चन्द निवासी गलोग डाकघऱ कांव तहसील करसोग के दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 12 बोतलें अंग्रेजी शराब व 06 बोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही  अम्ल में लाई जा रही है।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 28/2021 दिनांक 27.01.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मस्त राम सुपुत्र श्री लाल सिंह निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.01.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर को जा रहा था तो प्रभु राम सुपुत्र श्री कृपा राम निवासी गमोहू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही  अम्ल में जा रही है  ।

 

CRIME REPORT ON 27 JAN.

 एन0डी0पी0 एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 18,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिसन थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 निरथ अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0 01-के0-4245) की तलाशी करने पर प्रशान्त शर्मा सुपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी हाउस न0 2583 सैक्टर 15 पंचकूला (हरियाणा) उम्र 34 साल के कब्जा से 256 ग्राम अफीम बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अन्वेषाधिकारी पुलिसथाना सरकाघाट के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ब्रांडता में मौजूद था तो जगदीश चन्द सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी चम्यार निवासी मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 11 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1       अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 451,341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बच्चन चन्द सुपुत्र श्री भगवान दास निवासी जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को रत्तन लाल व उसके परिवार ने शिकायतकर्ता  के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या  09/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी पूनम सुपुत्री श्री दुर्गा दास निवासी शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को सरला देवी व ब्रेस्ती देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 10/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 341,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ब्रेस्तीदेवी पत्नी स्व0 श्री मोहन लाल निवासी शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र 0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को पूनम व दुर्गा दास निवासी शाला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Crime Report on 23 Jan

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली में उ.नि. राकेश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कारनी में मौजुद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रवीन कुमार सपुत्र श्री जय सिह निवासी गाँव रसंल डाकघऱ वारी तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि0 प्र0  की दुकान से जो कि प्लासी में है की तलाशी लेने पर  से 3 ½  बोतलें अंग्रजी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 8/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.दं.स. पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता ऊमा देवी पत्नी श्री ईश्वर दास निवासी गांव गुरनाल डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि जब यह पंचायत घर जा रही थी तो जगदीश चन्द सपुत्र श्री खेमु राम निवासी  गांव गुरनाल डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

  1. अभियोग संख्या 19/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 व 34 भा.दं.स. पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता नेगी राम सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव  व डाकघर  कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि जब यह र जा रहा था तो भूपेन्द्र, शन्नी व सिन्टू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Crime Report on 22 Jan

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना पधर में पंजीकृत किया गया, कि जब  पधर पुलिस का एक दल गस्त पर मुकाम डायनापार्क इत्यादि की रवाना थी तो  मुकाम फागणी में कश्मीर सिंह सपुत्र श्री दलीप  सिंह निवासी गाँव छुछल डाकघर रोपा तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से  95 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

  1. अभियोग संख्या 12/2021 दिनांक 21.01.2021 अधीन धारा 452,323,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता चेतन कुमार सपुत्र श्री विरेन्दर  निवासी गांव धड़ोल डाकघर पण्डोह तहसील व जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक        01.2021 को  दीपक, सोनु, और एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 14/2021 दिनांक 21.01.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता चमन लाल सपुत्र श्री कीर दास  निवासी गांव  व तहसील  बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  केशु, वीर सिहं व नेतर पाल ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 18/21 दिनांक 22.01.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कोमल कुमार सपुत्र श्री करतार सिंह निवासी गांव छनवाडी डाकघर टिल्ली तहसील सदर मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.2021 को शिकायतकर्ता के पड़ोसी मोहन सिंह सपुत्र स्व. श्री नन्ती राम ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया। । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  4. अभियोग संख्या 11/21 दिनांक 22.01.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकातकर्ता श्याम लाल सपुत्र चुगू राम गांव टाथो डाकघर बगस्याड़ तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  अमित कुमार, भुपेन्दर कुमार व टूफरु राम ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

Crime Report on 21 Jan

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

  1. अभियोग संख्या 17/21 दिनांक 20.01.2021 अधीन धारा 354,341,323,504 व 506 भा.द.स. पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमती कमला देवी पत्नी श्री राजेश कुमार निवासी गांव रानी की बांई डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.2021 को शिकायतकर्ता के भतीजे अजय कुमार ने उसके साथ हाथापाई, गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा किया व जान से मारने की धमकी भी दी। अन्वेषणाधिकारी उ.नि. अनिल कुमार द्वारा आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।   

 

  1. अभियोग संख्या 11/2021 दिनांक 21.01.2021 अधीन धारा 341,504,506 व 34 भा.द.स. बी.एस.एल. कालोनी सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता श्री संन्त राम सपुत्र श्री ताहू राम निवासी गांव धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.2021 को शिकायतकर्ता को विरेन्दर कुमार सपुत्र श्री मोहन सिंह , दामोदरी देवी व मीना कुमारी ने रास्ते में रोका ,गाली गलोच व जान से मारने की धमकी दी। अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. महेन्दर सिंह द्वारा अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।