आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 16/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली में उ.नि. राकेश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कारनी में मौजुद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रवीन कुमार सपुत्र श्री जय सिह निवासी गाँव रसंल डाकघऱ वारी तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि0 प्र0 की दुकान से जो कि प्लासी में है की तलाशी लेने पर से 3 ½ बोतलें अंग्रजी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 8/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.दं.स. पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता ऊमा देवी पत्नी श्री ईश्वर दास निवासी गांव गुरनाल डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पंचायत घर जा रही थी तो जगदीश चन्द सपुत्र श्री खेमु राम निवासी गांव गुरनाल डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 19/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 व 34 भा.दं.स. पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता नेगी राम सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव व डाकघर कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह र जा रहा था तो भूपेन्द्र, शन्नी व सिन्टू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।