Crime Report on 27 March

आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 44/2021 दिनांक 26.03.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनिय पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में प्रभारी /निरीक्षक राजेश कुमार विशेष अन्वेषण इकाई-II मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार उर्फ संजू सपुत्र श्री जगत राम निवासी गाँव व डाकघर पलोग, तहसील सरकाघाट , जिला मण्डी (हि.प्र.) की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 32/20 दिनाँक 06.03.2020 अधीन धारा 420,467,468,471, 201 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में पंजीकृत थाना हुआ था । इस अभियोग के अन्तर्गत अभियुक्त टेक चन्द सपुत्र श्री शंकर निवासी गांव लोट डाकघर नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी एवं टुलकू राम सपुत्र श्री शेर सिंह गाँव बल्यान्डा डाकघर लम्बाथाच तहसील चच्योट जिला मण्डी द्वारा विकलांगता पैन्शन लगवाने के नाम पर लोगों के जाली अपंगता प्रमाण पत्र रुपये 16000/- प्रति प्रमाण पत्र बनवाये गये थे एवं विकलांगता पैन्शन पैंशन प्राप्त करने के लिए कुछ लोगों द्वारा अपंगता प्रमाण पत्र तहसील कल्याण अधिकारी गोहर के कार्यालय में जमा भी करवा दिये गये थे । गहन अन्वेषण के दौरान ये प्रमाण पत्र जाली पाये गये हैं । इस अभियोग के 8 अभियुक्तों की जमानत याचिकायें माननीय अदालत द्वारा दिनाँक 25.03.2021 को मंजूर कर ली गई हैं, अभियोग में एक अभियुक्त अभी नाबालिग है । मुख्य अभियुक्त टेक चन्द को गोहर पुलिस द्वारा दिनाँक 25.03.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं माननीय न्यायलय द्वारा उसे दिनाँक 01.04.2021 तक न्यायिक हिरासत में में भेज दिया है ।

Crime Report on 26 March

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 28/2021 दिनांक 25.03.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनिय पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत बीर बहादुर सपुत्र श्री राम सिंह निवासी गाँव बटयार,  डाकघर सेगली, उप-तहसील कटौला जिला मण्डी (हि.प्र.) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 23/21 दिनाँक 25.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह सपुत्र श्री नन्द लाल निवासी गाँव बजौं, डाकघर  लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2021 समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह लम्बाथाच से घर आ रहा था तो मुकाम  कलहेड़धार के पास ओम प्रकाश सपुत्र श्री नन्द लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 54/21 दिनांक 25.03.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स.उ.नि. राम  सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत तनुज कपूर सपुत्र श्री राजेन्द्र कपूर निवासी गाँव व डाकघर सपैडू तहसील पालमपुर जिला काँगडा के  कब्जा से 68 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

CRIME REPORT ON 25 MARCH

आबकारी अधिनियम का मामला

            अभियोग संख्या 34/2021 दिनांक 25.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-II मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि आज दिनांक 25.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम सजाओ-पिपलू में मौजूद था तो किशोरी लाल सुपुत्र स्व0 श्री अमर चन्द निवासी सजाओ-पिपलू सब-तहसील टिहरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 51 बोतलें देसी शराब, 32 बोतले अंग्रेजी शराब व 6 बोतलें बीयर की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

  रैगिंग निषेध  अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 72/2021 दिनांक 24.03.2021 अधीन धारा 3 व 5  हिमाचल प्रदेश  शैक्षणिक संस्थान ( रैगिंग निषेध) एक्ट 2009 व अधीन धारा 294 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मिलाप शर्मा, प्रोफैसर व विभागाध्यक्ष (बालरोग विभाग) डा0 राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज व हास्पिटल  जिला कांगड़ा की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि शिकायतकर्ता की बेटी श्री लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल मैडीकल कालेज व हास्पिटल नेरचौक में एम0बी0बी0एस0 की प्रशिक्षण ले रही है तथा जिसके सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग के जरिये शिकायतकर्ता की बेटी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। उप0 पुलिसअधीक्षक प्रणव चौहान अन्वेषणाधिकारी बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे है।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 67/2021 दिनांक 24.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हिमादेवी पत्नी श्री हेत सिंह निवासी गलू डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2021 को दुर्गेश कुमार व पुर्ण चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 68/2021 दिनांक 24.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री पंजकू राम निवासी गलू डाकघऱ बलोह तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  24.03.2021 को हेत राम  व उसकी पत्नी नेशिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

3      अभियोग संख्या 83/2021 दिनांक 24.03.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिले राम सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी बलाणा डाकघर बटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी बकरियों को चरा ऱहा था तो विद्या सागर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 24 MARCH

 

 

 एन0डी0पी0 एस0अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 23.03.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.3.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सनारली, कलोधार व थार्मी में मौजूद था तो देशराज सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी धार डाकघर महोग तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0)  की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 9 किलो 692 ग्रांम चरस बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारन की धमकी के मामले

 

1          अभियोग संख्या 41/2021दिनांक 23.03.2021अधीन धारा 341,323,506भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण लाल सुपुत्र श्री बालक राम निवासी तलवाली डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.03.2021 को  शान्तनु  निवासी नगवाईं तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्य़ा 42/2021 दिनांक 23.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शान्ता कुमार सुपुत्र स्व0श्री मणी राम निवासी नगवाईं डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.03.2021 को कृष्ण चन्द निवासी तलवाली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3         अभियोग संख्या 44/2021 दिनांक 23.03.2021 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जमुना देवी पत्नी श्री किशोरी लाल निवासी व डाकघऱ बल्दवाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.03.2021 को अश्वनी कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4       अभियोग संख्या 60/2021 दिनांक 23.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुमन राणा पत्नी श्री राकेश राणा निवासी सान्धा डाकघऱ ऊटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.03.2021 को किरन पत्नी श्री गौरुव कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

CRIME REPORT ON 23 MARCH

 

आबकारी अधिनियम के मामले

  • अभियोग संख्या 43/2021 दिनांक 22.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पलासी में मौजूद था तो रणजीत सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी कोट तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3400 मी0लि0 देसी शराब बरामद की।स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  • अभियोग संख्या 64/2021 दिनांक 22.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 (प्रो0) भानू प्रताप अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लोट में मौजूद था तो रमेश चन्द सुपुत्र श्री ज्योति सिंह निवासी गांव गलू डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मण्डी(हि0प्र0) की दुकान की तलाशी कर करने पर उसके कब्जा से 2500 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  • अभियोग संख्या 65/2021 दिनांक 22.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लोट में मौजूद था तो दत्त राम पुत्र स्व.श्री चंचल राम गांव गलु डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मण्डी(हि0प्र0) के दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1500 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  • अभियोग संख्या  66/2021 दिनांक 22.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी  में स0उ0नि0 तेज सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गोखडा में मौजूद था तो अशोक कुमार सुपुत्र श्री बीरबल सिंह निवासी गांव व डाकघर सेहली तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0)की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

  • अभियोग संख्या 59/2021 दिनांक 22.03.2021 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेश कुमार सुपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.03.2021 योगेश कुमार व अन्य दो व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2      अभियोग संख्या 37/2021 दिनांक 22.03.2021 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिला राम सुपुत्र श्री राम शरण निवासी नाल (कलासन) डाकघर ठण्डापाणी तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.03.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने खेतों की ओर जा रहा था तो परश राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

3       अभियोग संख्या 43/2021 दिनांक 22.03.2021 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सनैहरु देवी पत्नी श्री कश्मीर सिंह निवासी रडडू डाकघर फतेहपुर तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.03.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर के आगंन में मौजूद थी तो सोहन सिंह, प्रदीप कुमार व चंचल कुमार ने शिकायतकर्ता के आंगन में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 38/2021 दिनांक 279,337,341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुनील कुमार सुपुत्र स्व0 श्री सन्त राम निवासी बल्ह डाकघर सपनोट तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.03.2021 जब यह अपने घर सपनोट की ओर जा रहा था तो एक कार न0(एच0पी030-ए0-1379)चुराग की ओर से तेज रफतारी से आयी और  शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई है उसके उपरान्त शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 22 March

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 53/21 दिनांक 21.03.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना औट में अन्वेषणाधिकारी मुख्या आरक्षी योगिन्दर पाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ गश्त पर मुकाम औट में मौजूद था तो बस न0 (एच0आर0-38बाई-8242) की तलाशी लेने पर अंकीत सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी हाउस नम्बर 2026 नहार गढ़ रोड् तोला राम धालीवालकिंगेली चांदपाल बाजार जयपुर (राजस्थान) के कब्जा से 54 ग्रांम चरस  बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के  मामले

1        अभियोग संख्या 33/21 दिनांक 21.03.2021 अधीन धारा 451,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता राम स्वरुप सपुत्र श्री दुर्गा दास गांव व डाकघर सिद्ध पुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.2021 को सतवीर सिंह सपुत्र श्री घोना राम, चन्दरावती रोहित ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2        अभियोग संख्या 82/21 दिनांक 21.03.2021 अधीन धारा 427,504,506 भा.द.स. पुलिस थाना सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता नन्द लाल सपुत्र श्री सुहदा राम निवासी गांव व डाकघर कांगू तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.2021 को पती देवी और उसके पुत्र श्याम लाल ने  शिकायतकर्ता की रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट की , गाली-गलोच किया और जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही की जा रही है।

 

3    अभियोग संख्या 21/2021 दिनांक 21.03.2021 अधीन धारा 323,341 भा.द.स. पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता श्री पुर्ण चन्द सपुत्र श्री देवी राम निवासी गांव बरयोगी डाकघर रुहमानी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.03.2021 को हीरालाल सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी बरयोगी डाकघर रुहमणी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

CRIME REPORT ON 20 MARCH

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 60/2021 दिनांक 20.03.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 (प्रो0) जनेश्वर ठाकुर अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली चौंक पर मौजूद था तो कार न0( एच0पी034डी0-6485) की तलाशी करने पर लाल चन्द पुत्र श्री प्यारे चन्द निवासी गाँव गालंग डाकघर फोजल तहसील व  जिला कुल्लू (हि0प्र0) के कब्जा से 626 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 79/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया कि दिनांक 19.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पथेहड़ में मौजूद था तो कार न0 (पी0बी01-बी0-7476) की तलाशी करने करने पर कार चालक आशीष कुमार सुपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी अमरगढा नजद़ मलेर-कोटला जिला संगरुर (पंजाब), अनवर खान सुपुत्र श्री गजनु रेहमान निवासी अमरगढा नजद़ मलेर-कोटला जिला संगरुर (पंजाब) व सब्बीर अली सुपुत्र श्री दिलशाद अली निवासी अमरगढा नजद़ मलेर-कोटला जिला संगरुर (पंजाब) के कब्जा से 721 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 56/21 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम आरला में मौजूद था तो  काली दास सपुत्र श्री डीडु राम निवासी गांव अरला डाकघर कुडैल तहसील लड् भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. की सब्जी की दुकान  की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 279, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दुर्गा राम सुपुत्र श्री भागीरथ निवासी  अर्की बार्ड न0 5 डाकघर अर्की जिला सोलन हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 जब  शिकायतकर्ता व भागीरथ  अपनी कार न0 ( एच0पी030-7971) में सवार होकर चरखड़ी जा रहे थे तो  सालग के पास एक जीप न0( एच0पी065ए0-0227) जिसे ड्राईवर दुनीटचन्द सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी धार डाकघर प्रैस्सी तहसील निहरी चला रहा था , तेज ऱफतारी से आया और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1       अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सोनू कुमार सुपुत्र श्री गोकुल राम  व मंगल सिंह सुपुत्र श्री गुलाबा राम निवासी तरोट डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.03.2021 को जब शिकायतकर्ता मंगल सिंह के साथ तरोट की ओर जा रहा था तो  गुड्डों  देवी व घनश्याम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

2       अभियोग संख्या 61/2021 दिनांक 20.03.2021  अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पारस गुलेरिया सुपुत्र श्री भूप सिंह गुलेरिया निवासी साम्बल डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 को दो नामालुम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 51/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति भागा देवी पत्नी श्री सन्त राम निवासी थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.03.2021 को झाबे रामे सुपुत्र श्री बीर सिंह निवासी थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4       अभियोग संख्या 52/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री झाबे राम सुपुत्र श्री बीर सिंह निवासी थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 को  सन्त राम, सुरेन्द्र ठाकुर, लोत राम, कृष्ण चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

          

 

Crime Report on 19 March

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 36/21 दिनांक 18.03.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0-03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कमलपुर में मौजूद था तो धर्मपाल सपुत्र श्री बिहारी लाल निवासी गांव मण्डप डाकघर बगस्याड तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 840 ग्रांम चरस बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आबकारी अधिनियम के मामला

  1. अभियोग संख्या 37/2021 दिनांक 18.03.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनिय पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.03.2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मुकाम पन्डार में था तो किशोरी लाल सपुत्र श्री अदम राम निवासी गांव व डाकघर झुंगी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि.प्र.) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 9000 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

  1. अभियोग संख्या 41/21 दिनांक 18.03.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स.उ.नि. राजेन्दर कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सरकाघाट बस स्टैण्ड में मौजूद था तो राकेश कुमार सपुत्र श्री अमीन चन्द निवासी गांव व डाकघर खुडला तहसील बल्दवाड़ा जिला मण्डी (हि.प्र.) बर्तमान में ढाबा/दुकान सरकाघाट बाजार की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से से 11 बोतलें अग्रेजी शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोक कर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 75/2021 दिनांक 18.03.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मंजु देवी पत्नी श्री सुन्दर सिंह निवासी गांव बेहना डाकघर नालग तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.2021 को शिकायतकर्ता का जेठ बख्शी राम ने शिकायतकर्ता व उसकी पुत्री को रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
  2. अभियोग संख्या 58/2021 दिनांक 18.03.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निशादेवी पत्नी श्री शेर सिंह निवासी चांम्बी तहसील पधियूं तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीक त थाना हुआ कि दिनांक 17.03.2021 को लाल सिंह व हिमा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  1. अभियोग संख्या 38/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 452,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 में शिकायतकर्ता श्री जय राम माथो सुपुत्र श्री विश्वेश्वर माथो निवासी रामपुर खोडा डाकघऱ रामपुर खोडागंज जिला माधेपुरा (विहार) उम्र 34 साल वर्तमान में किरायेदार मनोज ठाकुर निवासी गोपालचौंक डाकघऱ महादेव सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 को मोनू सुपुत्र श्री केहर सिंह निवासी गोपालचौंक डाकघऱ महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता के घर मे आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

लोक-सेवक के साथ मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 76/2021 दिनांक 18.03.2021 अधीन धारा 353,332,289,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्दीप कुमार सुपुत्र श्री रुप सिंह निवासी मन्दिर टाण्डा डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता बतौर वनरक्षक सुन्दरनगर बीट बटवारा मे तैनात है दिनांक 18.03.2021 को जब शिकायतकर्ता हुक्म चन्द के साथ अपनी बीट बटवाडा से  जारटू में गश्त कर रहा था हरिया राम सुपुत्र स्व0 श्री भागी राम निवासी मलाणा डाकघर जरी तहसील व जिला कुल्लू (गडरिया) अपनी भेडों व बकरियों साथ जंगल में मौजूद था जिस पर शिकायतकर्ता ने उपरोक्त हरिया को कही अन्यत्र जाने को कहा जिस पर हरिया राम ने गुस्से मे आकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच करना शुरु कर दिया था

 

 

अपने पालतू कुत्ते के साथ शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया तथा कुते ने शिकायतकर्ता को काट लिया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

FIR Reporting Police Posts

पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा इस जिला की 15 पुलिस चौकियों को FIR Reporting Police Post अनुमोदित किया गया है । इसका उद्देश्य शिकायतकर्ता को सुगमता प्रदान करना है ।  अब शिकायतकर्ता को FIR  की छाया प्रति पुलिस चौकी में ही प्रदान कर दी जाएगी शिकायतकर्ता को सम्बन्धित पुलिस थाना नहीं जाना पड़ेगा एवं शिकायतकर्ता को पंजीकृत अभियोग के अन्वेषणाधिकारी का नाम एवं सम्पर्क सुत्र की जानकारी भी पुलिस चौकी में ही प्राप्त हो जाएगी। शिकायतकर्ता को सम्बन्धित थाना में FIR रिपोर्ट करने के लिए नहीं भेजा जाएगा । इस जिला की 10 पुलिस चौकियों द्वारा यह सेवा जनवरी, 2020 से शुरु की जा चुकी है  जिनका विवरण निम्नलिखित है:-

क्रम संख्या अनुमोदित पुलिस चौकी क्षेत्राधिकार
1. सलापड पुलिस थाना सुन्दरनगर
2. निहरी पुलिस थाना वी.एस.एल कलौनी सुन्दरनगर
3. पांगणा पुलिस थाना करसोग
4. रिवालसर पुलिस थाना बल्ह
5. पण्डोह पुलिस थाना सदर
6. कोटली
7. कमाँद पुलिस थाना पधर
8. बस्सी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर
9. संधोल पुलिस थाना धर्मपुर
10. टिहरा

 

उपरोक्त के अलावा इस माह जिला मण्डी की पाँच और पुलिस चौकियों को पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा FIR Reporting Police Post अनुमोदित कर दिया गया है जो निम्नलिखित हैं :-

 

क्रम संख्या अनुमोदित पुलिस चौकी क्षेत्राधिकार
1. डैहर पुलिस थाना सुन्दरनगर
2. गागल पुलिस थाना बल्ह
3. घट्टा जोगिन्द्रनगर
4. लड़भडोल
5. बालीचौकी पुलिस थाना औट

 

 

Crime Report on 18 March

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला

  1. अभियोग संख्या 35/21 दिनांक 17.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी मकान नं. 166/11 पुराना बाजार सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.03.2021 समय करीब 8.30 बजे रात कमल सैणी निवासी चंगर कलौनी सुन्दरनगर व सतीश कुमार निवासी निलम मार्केट बी.बी.एम.बी. कलौनी सुन्दरनगर नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 36/21 दिनांक 17.03.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता कमल कुमार सपुत्र स्व.  श्री बेली राम  निवासी मकान नं. 260/10 चंगर कलौनी  सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.03.2021 समय करीब 8.30 बजे नरेन्द्र कुमार सपुत्र उर्फ लौंगा निवासी पुराना बाजार सुन्दरनगर नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 39/21 दिनाँक 17.03.02021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. रविन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत मनोज कुमार सपुत्र श्री रत्तन चंद निवासी गांव जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 1875 मी.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 40/21 दिनाँक 17.03.02021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री जय किशन निवासी गांव देरकालग डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 2250 मी.ली. देशी शराब व  187 मी.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

धोखाधडी का मामला

अभियोग संख्या 57/21 दिनाँक 17.03.2021 अधीन धारा 420 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता लेख राज गुप्ता निवासी मकान नं. 13/349 सौली खड्ड मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की  फायर टी.वी.स्टीक काम नहीं कर रही थी तो इसके लिये उसने गुगल सर्च कर अमेजॉन काल सैंटर के प्रतिनिधि से सहायता हेतु काल की थी, परन्तु जिस काल सैंटर के व्यक्ति से बात की उसने धोखे से शिकायतकर्ता के नेट बैंकिग के युजर आईडी व पासवर्ड को चुरा लिया एवं शिकायतकर्ता के खाते से 4 लाख 15000 रुपये निकाल लिए । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

पीडित /शिकायतकर्ता दिवस

इस महीने के तीसरे रविवार को (21.03.2021) पीडित/शिकायतकर्ता दिवस के रुप में मनाया जाएगा । इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम तक लोगों की शिकायतें सुनेंगे व मौके पर उनका नियमानुसार निपटारा करेंगे ।

पुलिस थाना बार व्यौरा इस प्रकार से है:–

क्र.सं.         अधिकारियों के नाम   पुलिस थाना का नाम
 1. श्री आशीष शर्मा हि.प्र.से.,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी महिला पुलिस थाना मण्डी
 2. श्री कर्ण सिंह गुलेरिया हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सदर
 3. श्री अनिल पटियाल हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) सुन्दरनगर
 4. श्री लोकेंन्दर सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी पधर पधर
 5. कुमारी गीतांजली ठाकुर, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग करसोग
 6. श्री चंद्र पॉल सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट हटली
 7. श्री गुरवचन सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी   सुन्दर नगर बल्ह

 

 

CRIME REPORT ON 17 MARCH

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 50/2021दिनांक 16.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 निरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.03.2021  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर पर था तो चन्द्रमणी सुपुत्र स्व0 श्री लोतम राम निवासी कोट डाकघर कुमाहरड़ा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2 बोतलें अबैध शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना के मामले

 1         अभियोग संख्या 55/2021 दिनांक 16.03.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजीव ठाकुर सुपुत्र श्री बलबन्त सिंह निवासी झढयार डाकघऱ कांगू का गैहरातहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता क्यौरी धार राजकीय वरिष्ठ माध्यिक पाठशाला में बतौर प्रधानाचार्य तैनात है। दिनांक 16.03.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी कार न0 (एच0पी086-0158) में सवार होकर क्योली धार से खलियार आ रहा था तो एक मोटर साईकिल न0 (एच0पी033ई0-5332) जिसे संजय कुमार पुत्र चमन निवासी गांव चौक बनेहड डा0 नसलोह तह0सदर जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था, जोगिन्द्रनगर की ओर से तेज रफ्तारी के साथ आय़ा और शिकायतकर्ता की उपरोक्त कार को टक्कर मारता हुआ दूसरी ओर झाडियों मे करीब 10 मीटर नीचे जा चला गया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2        अभियोग संख्या 55/2021 दिनांकॉ16.03.2021 अधीन धारा279 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नितिश कुमार सुपुत्र श्री मंगल सिंह निवासी कुडुणी डाकघर बस्सी तहसीलजोगिन्द्रनगर जिलामण्डी हि0प्र0 की शिकायतकर्ता अपनी कार न0(एच0पी029सी0-0177) मे सवार होकर मछयाल बाजार की ओर जा रहा था तो पुल के पास एक अन्य कार न0( एच0पी029बी0-1064) जिसे अजय ठाकुर सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी त्रांबली डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्द्रनगर चला रहा था,विपरीत दिशा से तेज रफतारी के साथ आया और शिकायतकर्ता की उपरोक्त कार को टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1     अभियोग संख्या 20/2021 दिनांक 16.03.2021 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनीराम सुपुत्र श्री भरिया निवासी छत्ती डाकघर शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के बेटें गोवर्धन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 

2 अभियोग संख्या73/2021 दिनांक 16.03.2021 अधीन धारा341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुन्दर सिंह सुपुत्र बंगाली राम निवासी तलसाई डाकघऱ हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को जब शिकायतकर्ता की अपने घर के आगंन में खडा था तो तो राम शरण व चिन्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।