रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला
- अभियोग संख्या 35/21 दिनांक 17.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी मकान नं. 166/11 पुराना बाजार सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.03.2021 समय करीब 8.30 बजे रात कमल सैणी निवासी चंगर कलौनी सुन्दरनगर व सतीश कुमार निवासी निलम मार्केट बी.बी.एम.बी. कलौनी सुन्दरनगर नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 36/21 दिनांक 17.03.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता कमल कुमार सपुत्र स्व. श्री बेली राम निवासी मकान नं. 260/10 चंगर कलौनी सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.03.2021 समय करीब 8.30 बजे नरेन्द्र कुमार सपुत्र उर्फ लौंगा निवासी पुराना बाजार सुन्दरनगर नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 39/21 दिनाँक 17.03.02021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. रविन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत मनोज कुमार सपुत्र श्री रत्तन चंद निवासी गांव जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 1875 मी.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 40/21 दिनाँक 17.03.02021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री जय किशन निवासी गांव देरकालग डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 2250 मी.ली. देशी शराब व 187 मी.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
धोखाधडी का मामला
अभियोग संख्या 57/21 दिनाँक 17.03.2021 अधीन धारा 420 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता लेख राज गुप्ता निवासी मकान नं. 13/349 सौली खड्ड मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की फायर टी.वी.स्टीक काम नहीं कर रही थी तो इसके लिये उसने गुगल सर्च कर अमेजॉन काल सैंटर के प्रतिनिधि से सहायता हेतु काल की थी, परन्तु जिस काल सैंटर के व्यक्ति से बात की उसने धोखे से शिकायतकर्ता के नेट बैंकिग के युजर आईडी व पासवर्ड को चुरा लिया एवं शिकायतकर्ता के खाते से 4 लाख 15000 रुपये निकाल लिए । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
पीडित /शिकायतकर्ता दिवस
इस महीने के तीसरे रविवार को (21.03.2021) पीडित/शिकायतकर्ता दिवस के रुप में मनाया जाएगा । इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम तक लोगों की शिकायतें सुनेंगे व मौके पर उनका नियमानुसार निपटारा करेंगे ।
पुलिस थाना बार व्यौरा इस प्रकार से है:–
क्र.सं. | अधिकारियों के नाम | पुलिस थाना का नाम |
1. | श्री आशीष शर्मा हि.प्र.से.,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी | महिला पुलिस थाना मण्डी |
2. | श्री कर्ण सिंह गुलेरिया हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) | सदर |
3. | श्री अनिल पटियाल हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) | सुन्दरनगर |
4. | श्री लोकेंन्दर सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी पधर | पधर |
5. | कुमारी गीतांजली ठाकुर, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग | करसोग |
6. | श्री चंद्र पॉल सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट | हटली |
7. | श्री गुरवचन सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दर नगर | बल्ह |