हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 181/22 दिनाँक 17.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उप.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.06.22 समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम मैरामसीत में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर हुक्म चन्द सपुत्र श्री अमीं चन्द निवासी गाँव नायले, डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 66/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में मु.आ. प्रमोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम पाडच्छु मौजूद था तो एक स्कूटी नं. एच.पी.28 बी-6256 जिस पर आशीष कुमार सपुत्र श्री हेम राज निवासी प्रैण , डाकघर लांगणा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व अजय कुमार सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गाँव कोठी , डाकघर चोलथरा, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी सवार थे को रोकने पर एवं स्कूटी की तलाशी लेने पर उपरोक्त आशीष कुमार व अजय कुमार के कब्जा से 33 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता तीलक राज सपुत्र श्री सौजू राम निवासी गाँव पचीकर, डाकघर कुथाची, उप तहसील पाँगणा जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.06.2022 समय करीब 7.30 बजे शाम खेम राज सपुत्र श्री चुन्नु लाल निवासी गाँव रोहाडा, डाकघर प्रेसी, तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 109/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता देव राज सपुत्र श्री धनी राम निवासी गाँव शेरी कोडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.06.2022 समय करीब 5 बजे शाम जब यह अपने घोडों को घर ले जा रहा था तो मुकाम वह गाँव के पास जगदीश व डामा राम ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 101/22 दिनाँक 18.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता तेज राम सपुत्र श्री राजेन्द्र पाल निवासी पटडीघाट तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि. प्र. के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह करीव 4 वर्षो से सोभा पैलेस ढाबा , बालीचौकी में बतौर कुक काम कर रहा है दिनाँक 17.06.2022 को जब यह जीरो चौक बालीचौकी के पास खुले ठेके से शराव लेने पहुँचा तो कृष्ण लाल सपुत्र श्री मुनी लाल निवासी बालीचौकी ने शराव ठेके के सेलज मैन रमेश चन्द सपुत्र श्री कुलदीप सिह निवासी ढलवाण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 17.6.2022 अधीन धारा 341, 323,354,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में मधु ठाकुर पत्नी श्री रतन चन्द गांव जोढ़न डाकघर सज्याओपिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.6.2022 समय करीब 9 बजे सुबह जब यह अपने पति के साथ अपनी जमीन पर काम कर रही थी तो अजय कुमार सपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार व उसकी माता वहाँ पर आई व गाली-गलौच करने लगे जब उन्हे ऐसा न करने को कहा तो अजय कुमार उपरोक्त द्वारा मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 36/22 दिनाँक 18.06.22 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में हरजीत सिहं सपुत्र श्री अवतार सिहं निवासी गाँव व डाकघर रगियां तहसील धूरी जिला संगरुर पंजाब के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.06.2022 को यह अपनी गाडी नं.पी.बी.11सी.एन.4626 में अपने दोस्त हरविन्द्र के साथ कुल्लू जा रहा था तो मुकाम धनोटू में शिकायतकर्ता द्वारा थोडी देर के लिए गाड़ी को सड़क के किन्नारे पार्क किया तभी एक ट्क नं. एच.पी.69 ए-9987 जिसे नरेश कुमार लापरवाही एवं तेज़ रफ़तारी से चला रहा था इनकी खड़ी गाडी पर पलट गया, जिससे इनकी गाड़ी का नुक्सान हुआ एवं ट्क में मौजूद सन्जू को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।