हि.प्र.आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 99/22 दिनाँक 15.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. आलमगिर अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.6.22 समय करीब 7.05 बजे जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राम लाल सपुत्र श्री भाग सिंह निवासी गाँव मुराह, डाकघर गुरान, तहसील बालीचौकी , जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी लेने पर उपरोक्त राम लाल के कब्जा से 5250 मिली लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियो संख्या 107/22 दिनाँक 15.06.2022 अधिन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में पुन्नू राम सपुत्र श्री दया राम गाँव डाकघऱ हराबाग, तहसील सुन्दरनगर,जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.06.22 समय करीब 12.15 बजे दिन जब यह अपने औटो नं. एच.पी.31 ए 5997 को चलाते हुए हराबाग पहुँचा तो पीछे से एक गाड़ी नं. एच.पी.07 डी 0115 तेज रफ्तारी के साथ आई जिसे चालक बालक राम डोगरा सपुत्र श्री नोहकू राम गांव डाकघर जगत ,तहसील मनाली ,जिला कुल्लु हि.प्र. व इसके औटो को टक्कर मार कर दुर्घटना ग्रस्त कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला
अभियोग संख्या 108/22 दिनाँक 15.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में महिला आरक्षी सुनिता के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम जरल मौजूद थी तो पाया कि गंगा राम सपुत्र श्री परस राम निवासी जरल डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने सड़क पर रेता फैला रखा था जिससे वाहनों एवं आमजन को सड़क मार्ग पर बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।