रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले
- अभियोग संख्या 164/2020 दिनांक 23.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता ओंकार चन्द सपुत्र श्री स्व. श्री खयाली राम गांव जलेहड़ डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अभिषेक सपुत्र श्री यशपाल गांव जलेहड़ गांव व डाकघर पधर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
- अभियोग सख्या 193/2020 दिनांक 23.12.2020 अधीन धारा 451,427,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलोनी सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता दुनी चन्द सपुत्र श्री हंस राज गांव किन्डर डाकघर बेहली तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.12.2020 को तरुन सपुत्र श्री मनोहर लाल गांव किन्डर डाकघर बेहली तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता के घर में अनाधिकृत रुप से प्रवेश किया एवं घर में तोड-फोड कर घर के सदस्यों को गाली-गलौच की। अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग सख्या 213/20 दिनांक 23.12.20 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में अन्वेषणाधिकरी स.उ.नि. मोहन जोशी के रुक्का पर पंजिकृत थाना हुआ। जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सुचना के आधार पर इन्द्र देव सपुत्र श्री लच्छी नन्द गांव बनटोटी डाकघर बगस्याड तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की। अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।