एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
- अभियोग सख्या 228/2020 दिनांक 22.12.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम थाना औट में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. राम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना जिसके अन्तर्गत एक निजी बस नं. एच.पी.65-6384 में सफर कर रहे गौरव ठाकुर सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी पांडवी डाकघर मेड तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 63 ग्राम चरस बरामद की है । अभियोग का अन्वेषण जारी है ।
- अभियोग सख्या 163/2020 दिनांक 22.12.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम थाना पधर में मु.आ. अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.12.2020 समय करीब 4 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी के लिए पाजा-दा-दाग में उपस्थित था तो एक निजी बस नं. एच.पी.53 बी-2313 से 86 ग्राम चरस बरामद की आरोपी बस से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है एवं अज्ञात व्यक्ति से खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग का अन्वेषण जारी है।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग सख्या 215/20 दिनांक 22.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में प्रभारी /निरीक्षक राजेश कुमार विशेष अन्वेषण इकाई के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर मितू उर्फ कमलेश कुमार सपुत्र श्री राम प्रकाश निवासी परनोह डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 27 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
श्रद्धांजलि
जिला मण्डी के पूर्व (09.01.2013 से 19.06.2014 ) में रहे पुलिस अधीक्षक श्री रतन सिंह नेगी जी का आज करोना संक्रमण के कारण देहान्त हो गया है, श्री रतन सिंह नेगी जी नेरचौक अस्पताल में उपचाराधीन थे । हमारी उनके परिवार के साथ गहरी संवेदना है एवं इस दुख की घडी में हम उनके परिवार के साथ हैं ।