जनसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि मंडी से कुल्लू के बीच में छ:मील पर नेशनल हाईवे को लगातार गिर रहे मलबे व चट्टानों से क्लियर करने के लिए कल दिनांक 9 अगस्त 2023 को 11:00 a.m. से लेकर 3:00 p.m. तक ट्रैफिक बंद रखा जाएगा ।इस दौरान कुल्लू से पंडोह आने वाले छोटे वाहनों के ट्रैफिक को पंडोह से चैलचौक होते हुए सुंदरनगर की तरफ भेजा जाएगा तथा मंडी से कुल्लू वाया कटौला रोड भी छोटे वाहनों के आने जाने के लिए खुला रहेगा।भारी वाहनों को एनएच पर ही इंतजार करना पड़ेगा।
-मंडी पुलिस