एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला
- दिनांक 05.05.2023 को पुलिस थाना हटली की टीम ने ASI जागेश कुमार के नेतृत्व में हवाणी के पास नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग के लिये मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाश पुत्र श्री कृष्ण चन्द गांव हवाणी डाकघऱ नरोला तहसील बल्द्वाडा के घर,दुकान करियाना तथा गौशाला की नियमानुसार तलाशी के दौरान ओम प्रकाश के दुकान करियाना मकान व गौशाला से 54 किलो 760 ग्राम भुक्की, 140 ग्राम चरस तथा 7.5 ग्रांम अफीम तथा 208600/- रुपये नगद बरामद किये गये। आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना हटली में एन.डी.पी.एस. की धारा 15,18,20 के अधीन अभियोग पंजीकृत करके अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले
- दिनांक 04.05.2023 को पुलिस चौकी गागल की टीम गस्त के लिये कुम्मी के पास थी तो गुप्त सूचना के आधार पर उत्तम चन्द सपुत्र श्री डुमणा राम निवासी गांव घट्टा डाकघऱ कुम्मी के घर की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके घर से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना बल्ह में हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- दिनांक 05.05.2023 को पुलिस थाना करसोग में एक सूचना के आधार पर पुलिस थाना करसोग की टीम ने राम प्यारी पत्नि श्री नरेन्द्र कुमार निवासी बार्ड न. 2 चुराग के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1500 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत करके आगामी तफतीश लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 05.05.2023 को रवि कुमार निवासी शेरपुरा डाकघऱ विंगा अपनी गाडी न. HP62-1100 से सलापड की ओर जा रहा था तो समय करीब 10.30 बजे जब यह फोरलेन के पास पहुंचा तो सलापड की तरफ से एक मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल नम्बर HP24A 2765 पर तेज रफतारी से आया और गलत दिशा में आकर रवि कुमार उपरोक्त की गाडी को टक्कर मार दी। मोटरसाईकिल चालक राहुल सुपत्र मनोहर लाल गांव धरव्याणी डाकघर टिक्कर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र.के खिलाफ पुलिस थाना सुन्दरनगर में अभियोग अधीन धारा 279,337 IPC पंजीकृत थाना किया गया ।