प्रैस विज्ञप्ति

कार दुर्घटना में दो की मौत

  1.  पिछली रात बजौरा कटौला सडक पर रोपा राहला के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो  गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना का पता सुबह ही लग पाया जब लोगों ने देखा कि मुख्य सड़क से लिंक रोड़ पर जाती हुई एक आल्टोकार 100/150 फीट नीचे जाकर गिरी है तथा दो व्यक्ति कार से निकल कर मृत पडे हैं । सूचना मिलने पर पुलिस मौका पर पहुंची तथा यह पाया गया कि रमेश कुमार  व पदम दोनो निवासी निवासी तारेल डाकघऱ राहला जिला मण्डी के रहने वाले हैं तथा लिंक रोड पर अपने घर की तरफ जा रहे थे । रात के समय यह दुर्घटना किस समय हुई है यह मालूम न हो सका है क्योंकि दुर्घटना का पता सुबह ही लगा । मृतकों में रमेश कुमार उम्र 40 साल भारतीय सेना में नौकरी करता है तथा दूसरे मृतक का नाम पदम राम  उम्र 32 साल है । दुर्घटना का क्षेत्र औट थाना के अधिकार क्षेत्र में हैं ।  अत औट थाना में मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है । शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है ।  

चोरी से सम्बन्धित मामला, बरामदगी व गिरफ्तारी

  1. दिनांक 30.04.2023 को पुलिस थाना पधर मे सूचना मिली कि एक जीप नम्बर HP40A-2690 के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों को गांव के आम लोगों द्वारा टीकन के पास पकड रखा है । पुलिस ने मौका पर जाकर पाया कि उपरोक्त जीप ने एक मोटरसाईकिल जिसका नम्बर HP34A-8033 है, को अक्षय कुमार सपुत्र रमेश चन्द निवासी अप्पर  मजेठी डाकघऱ पठियार तहसील नगरोटा बंगवां जिला कांगडा व उम्र 26 साल (2) बाबी सपुत्र श्री महिन्द्र कुमार निवासी अप्पर मजेठी तहसील नगरोटा बंगवां जिला कांगडा व उम्र 23 साल (3) पंकज कुमार सपुत्र जय सिंह निवासी मुहालखर डाकघऱ चढी तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगडा उम्र 32 साल यह मोटरसाईकिल चोरी  करके ले जा रहे थे ।आरोपियों के विरुद्व पुलिस थाना पधर में पंजीकृत किया गया है तथा   उपरोक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला (बरामदगी 18 बोतल देसी शराब )

  1. दिनांक 30.04.2023 को  पुलिस थाना हटली ढलवान  में गस्त के लिये मौजूद थी तो गुप्त सूचना के आधार पर वामन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र श्री रूप लाल गाँव व डाकघऱ ढलवाण तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. के दुकान पर रेड करके उसकी दुकान से 18 बोतल देसी शराब मार्का सन्तरा बरामद की ।आरोपी वामन कुमार के खिलाफ  पुलिस थाना हटली में हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग  पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट से सम्बन्धित मामले

  1.  दिनांक 30.04.2023 को गुलजारी लाल सपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी नेहरा डाकघऱ चाम्भी  तहसील सुन्दरनगर ने पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी में शिकायत दर्ज करवाई कि  इसने बेसर सिंह व पिताम्बर लाल से  पांच या छ: महीने पहले जमीन खरीदी थी  जो कि बर्तमान मे रुप सिंह निवासी नेहरा के कब्जे में हैं । दिनांक 30.04.2023 को गुलजारी लाल व उसकी पत्नी ने  रुप सिंह को जमीन जोतने से रोका तो  रुप सिह व उसके परिवार ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । आरोपी रुप सिंह के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 447, 323, 504, 34 भा0द0स0  में मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल मे लाया जा रहा है ।
  • दिनांक 30.04.2023 को रुप सिंह निवासी नेहरा डाकघऱ चाम्बी ने पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 30.04.2023 को जब यह अपने खेतों में काम कर रहा था तो  गुलजारी लाल  व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का के खेत में घुसकर उसके साथ मारपीट की ।आरोपी गुलजारी लाल के खिलाफ अधीन धारा 447,323,34 भा.द.स. में  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *