प्रैस विज्ञप्ति

                                                       एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

  1. दिनांक 19.04.2023 को पुलिस थाना सदर के अन्तर्गत  एन.डी.पी,एस. अधिनियम का मामला पंजीकृत किया गया है । दिनांक 19.04.2023 को पुलिस थाना सदर की टीम गश्त पर भ्यूली चौक पर मौजूद थी तो गाडी नम्बर HR55AA9303 को चैक करने  पर उसमें सवार  शशि भारद्वाज निवासी शाडापत्ती हरियाणा उम्र 32 साल व विनीत कुमार निवासी हाउस नम्बर 2238/35 शान्तिनगर, मनीमाजरा चण्डीगढ उम्र 28 साल  के कब्जा से 614 ग्रांम चरस बरामद की गई । आरोपियों के विरुद्व एन.डी.पी.एस. की धारा 20,29 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों द्वारा अपराध के लिये प्रयोग मे लाई गई गाडी को कब्जा में लेकर आज दिनांक 20.04.2023 को  न्यायालय में पेश करके दिनांक 22.04.2023 तक तीन दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया है ।अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
  • दिनांक 19.04.2023 को पुलिस थाना करसोग के अन्तर्गत एन.डी.पी,एस. अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है  दिनांक 19.04.2023 को जब पुलिस टीम गस्त पर थी तो न्यारा नाला वाईपास रोड़ ट्रक नम्बर HP07A7701  की तलाशी के दौरान  विमल ठाकुर  निवासी करसोग व दीपक कुमार निवासी कनडाल के कब्जा से 2.14 ग्रांम  चरस व 2.47 ग्रांम  हैरोइन बरामद करी। आरोपियों के विरुद्व एन. डी.पी,एस. अधिनियम की धारा 20,21,25,29 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके ट्रक उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया है ।अभियोग में  आगामी अन्वेषण जारी है ।
  • दिनांक 19.04.2023 को पुलिस थाना हटली के अन्तर्गत एन. डी.पी,एस. अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है। दिनांक 19.04.2023 को जब पुलिस थाना की टीम  गश्त पर थी तो भाम्बला पुल के पास एक व्यक्ति  अश्वनि कुमार निवासी बस्सी जिला हमीरपुर उम्र 24 साल के कब्जा से 2.16 ग्राम हैरोइन/ चिट्टा बरामद किया । आरोपी के विरुद्व एन.डी.पी,एस. अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है ।

                                      आबकारी अधिनिमय के अन्तर्गत मामला

  1. दिनांक 19.04.2023 को पुलिस थाना औट के अन्तर्गत पुलिस चौकी बालीचौकी में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया है । दिनांक 19.04.2023 को जब पुलिस टीम गश्त पर बालीचौकी बाजार में मौजूद थी तो गुप्त सूचना के आधार पर खेम सिंह सपुत्र श्री चित्र सिंह निवासी नालीरोपा डाकघर बालीचौकी के ढाबा की तलाशी के दौरान ढाबा से  17 बोतलें देसी शराब मार्का सन्तरा बरामद की । आरोपी के विरुद्व आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) (A) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *