प्रैस विज्ञप्ति

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला

  1. आज दिनांक 18.04.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम द्वारा गांव ब्रगैण में  अफीम की  गैर कानूनी खेती का केस दर्ज किया गया है ।  यह मांमला गांव ब्रगैंण के निवासी  जगदीश  चन्द द्वारा करीब1600 पौधे  की अपनी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से अफीम की खेती करने का पाया जा रहा है ।उपरोक्त जगदीश चन्द के खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 18 अन्तर्गत मामला दर्ज करके आगामी जांच जारी है ।

      सडक दुर्घटना में मृत्यु का मामला

  1.  दिनांक 19.04.2023 को पुलिस थाना धनोटू  के अन्तर्गत  सडक दुर्घटना में मृत्यु  से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया  है । प्रत्यदर्शी शौर्य सैनी निवासी कनैड के अनुसार जब शाम करीब 8.40 बजे वह सडक पर टहल रहा था तो एक ट्रक नम्बर RJ50GA4991 जो कि फोनलेन में सुन्दरनगर की तरफ खडा था तो एक मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल नम्बर HP 33B-3450 जिसे चेत राम पुत्र श्री परस राम निवासी गांव नौलखा डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी चला रहा था, उपरोक्त ट्रक से टकरा गया जिस कारण उसकी दौराने ईलाज मृत्यु हो गई । उपरोक्त ट्रक मालिक के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 283,304 (A)  के अन्तर्गत मामला दर्ज करके आगामी जांच जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *