Crime Report on 10 November

आबकारी अधिनियम से संबंधित मामले

  1. अभियोग संख्या 195/22 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर मे स.उ.नि. संजीव कुमार के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 09.11.2022 को रमेश कुमार पुत्र श्री संत राम निवासी गांव बग्गी डाकघर मथरू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जे से 35 बोतलें मार्का Aristocrat तथा 12 बोतलें मार्का Race English  की बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  • अभियोग संख्या 196/22 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर मे पंजीकृत किया गया कि दिनांक 09.11.2022 को लाभ सिंह पुत्र श्री टोडर राम निवासी गांव नौहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जे से 12 बोतलें मार्का Episode की बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  • अभियोग संख्या 346/22 दिनांक 10.11.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह मे पंजीकृत किया गया है कि दिनांक 10.11.2022 को नाकाबंदी के दौरान यज्ञानंद पुत्र श्री खेम सिंह निवासी गांव कांडी डाकघर जहल तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 11 बोतल मार्का 1965 SPIRIT OF VICTORY” तथा 1 बोतल मार्का BLACK DOG बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट से संवंधित मामला

  1. अभियोग संख्या 117/2022 दिनांक 09.11.2022 अधीन धारा 341, 323, 504 भा.द.स. पुलिस थाना हटली मे पुनी देवी पत्नि पत्नी वसिया राम गाँव दवोई नरोला डा0 जैहमत त0 बलद्वाडा जिला मण्डी हि. प्र.की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 09.11.2022 को सुनीता देवी पत्नी लाभ सिह निवासी व्युह मनोटला ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा गाली गलौज किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *