रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग सँख्या 64/2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु में शिकायतकर्ता हीरा सिह स्वर्गीय स्पुत्र श्री निक्का राम निवासी गांव ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.09.2022 को राजकुमार,रोबिन और सारिका ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग सँख्या 66/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली में उ.नि./प्रभारी थाना जंजैहली के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दिनांक 27.09.2022 को दौलत राम सपुत्र श्री डोली निवासी गांव महरुटी डाकघर छत्तरी जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 6750 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।
2. अभियोग सँख्या 67/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली में स.उ.नि. देव दत्त अन्वेषणाधिकारी थाना जजैंहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दिनांक 27.09.2022 को प्रदीप कुमार सपुत्र श्री कुमार सिहं निवासी गांव नगलाई डाकघर रुहमणी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3560 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।