Crime Report on 5 July

आबकारी अधिनियम के मामले 

  1. अभियोग संख्या 72/22दिनांक 4.7.22 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में स.उ.नि. नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पजीकृत हुआ कि दिनांक 04.07.2022 को यह जब पुलिस पार्टी के साथ मुकाम गरर्ली में मौजूद था को एक गुप्त सूचना के आधार पर  सुनील कुमार सपुत्र श्री राम शरण निवासी गांव गरर्ली डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1200 मि.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 200/22दिनांक 4.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उ.नि.जय कृष्ण अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.07.22 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मुकाम कैहड़ में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  कुलदीप चन्द सपुत्र श्री खेम चन्द निवासी गांव कैहड़ डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
  3. अभियोग संख्या 166/22 दिनांक 4.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. जगत राम अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.07.22 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मुकाम सदयाणा में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  रोशन लाल सपुत्र श्री  हेम चन्द निवासी  गाँव धड़माणा डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी लेने पर हेम चन्द के  कब्जा से 1650 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

  मारपीट के मामले :-

  1. अभियोग संख्या 201/22 दिनांक 5.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता रिखी राम  स्पुत्र श्री नोता राम  निवासी गांव डहणु डाकघर सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ  कि राकेश कुमार निवासी डहणु डाकघर सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 165/22 दिनांक 4.7.22 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी में तेजेन्द्र कुमार स्पुत्र श्री  गिरी राज गांव सेरी  डाकघर सोम नाचनी तहसील वालीचौकी जिला मंडी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अखिल सैन व दिशू ने इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *