आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा के बारें में आवश्यक सूचना:-

                        जिला मण्डी के लिए 194 आरक्षी पदों की भर्ती  (पुरुष =136, महिला=45 पुरुष चालक =13)  हेतू आवेदन वर्ष 2021 में आमंत्रित किये गये थे एवं पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा  पण्डोह मैदान में  ली गई थी ।

                        अत: जिन अभ्यर्थियों ने दिनाँक 22.11.2021 से 12.12.2021 तक आयोजित की गई पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण  की है, उनकी लिखित परीक्षा दिनाँक 03.07.2022 (रविवार) को पुन : निर्धारित की गई है ।   यह लिखित परीक्षा इस जिला के 14 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में अयोजित की जाएगी । इस सन्दर्भ में सभी अभ्यर्थियों को कॉल लैटर/Admit Card उनके पंजीकृत मोबाईल नं. पर SMS के माध्यम से दिनाँक 29.06.2022 को भेजे जा चके हैं । अत: सभी शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ( महिला व पुरुष) को अवगत करवाया जाता है कि वे इस लिखित परीक्षा हेतु दिनाँक 03.07.2022  को “कॉल लैटर” में दर्शाए परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 9:00 बजे पहुँचना सुनिश्चित करें ।

            अभ्यर्थी निम्नलिखित दस्तावेज/सामग्री परीक्षा केन्द्र में अपने साथ लायें :-

1.      कॉल लैटर/Admit card

2.      पासपोर्ट साईज की रंगीन फोटो (Latest)

3.       पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस या पासपोर्ट)

4.      क्लिप बोर्ड (बिना किसी स्टीकर के)

5.      नीला या काला बाल पैन

6.      फेस मास्क

7.      पानी की बोतल

किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, केलकूलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लू टूथ , ईयरफोन, हैल्थ बैंड, स्लाईड रुल, अलार्म क्लॉक, डाटा स्थानांतरण करने वाला उपकरण , बैग , किताब और मैगजीन इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी । यदि कोई अभ्यर्थी इस तरह का उपकरण/सामान अपने साथ लेकर आयेगा तो उसे अपना उपकरण /सामान परीक्षा केन्द्र के बाहर अपने किसी परिचित के पास रखना होगा क्योंकि अभ्यर्थी के उपकरण/सामान की जिम्मेवारी पुलिस विभाग की नहीं होगी । किसी भी जानकारी हेतु दुरभाष नं. 01905-223374 अथवा 70186-40600 पर सम्पर्क करें । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *