एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 56/22 दिनाँक 26.06.2022 अधीन धारा 21, 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में प्रभारी थाना निरीक्षक अश्वनी कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.06.2022 समय करीब 2.30 बजे दिन जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ ब्राये सुराग-बुरारी आबकारी /मादक पदार्थ मुकाम कोट में मौजूद था तो एक गाड़ी नं. एच.पी.02 एम-0445 में सवार कन्हैया लाल सपुत्र श्री जति राम गांव किरण कटोह डाकघर समैला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि.प्र., सन्नी चन्देल सपुत्र श्री धर्म सिंह गांव दरकोहल डाकघर व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि.प्र. व अनिल कुमार सपुत्र श्री इन्दर सिंह गांव व डाकघर कोट तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 9.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगमी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 69/22 दिनाँक 27.06.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत विशाल कुमार सपुत्र श्री अमीं चन्द निवासी गाँव बकारटा, डाकघर रखोह, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 17.05 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगमी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 193/22 दिनाँक 27.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. जय कृष्ण प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत दीपक उर्फ दीपु सपुत्र श्री नंद लाल गांव कठयाल डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 3000 मिली लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 191/22 दिनाँक 26.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती ज्योति शर्मा पत्नी श्री अनिल शर्मा निवासी गाँव व डाकघर सरकीधार की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.06.2022 समय करीब 9.45 बजे दिन जब इसकी माता जी पेड़ से घास निकाल रही थी तो इसके ताया ने इसकी माता मनसा देवी जी के साथ गाली-गलौच की एवं जब यह बीच-बचाव में आई तो अमन शर्मा सपुत्र श्री लीलाधऱ ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 155/22 दिनाँक 26.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,427,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमती आशा शर्मा पत्नी श्री कमलेश कुमार निवासी मकान नं. 54/10 भगवान मुहल्ला, मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग सुनिता देवी पत्नी श्री अनिल कुमार व राजीव कुमार के विरुद्ध पंजीकृत हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।