महिला के प्रति प्रताड़ना का मामला
अभियोग संख्या 56/22 दिनाँक 16.05.2022 अधीन धारा 498A व 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में शिकायतकर्ता अन्दलीन आफताब पत्नी श्री सेहाब खान निवासी गाँव रामपुर ,डाकघर कनैड, तहसील सुन्दरनगर,जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसकी शादी बर्ष 2020 में सेहाब खान से हुई है परन्तु शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति एवं ससुराल वाले इसे छोटी-छोटी बातों पर मानसिक एवं शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते रहते हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 117/22 दिनाँक 16.05.2022 अधीन धारा 279, 337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता विजय भण्डारी पत्नी श्री केदार सिंह निवासी गाँव पंजैटी, बार्ड नं. 7 डाकघर तल्याहड तहसील, सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.05.2022 को जब यह अपने बेटे के साथ चौहटा बाज़ार से जा रही थी तो कार नं. एच.पी.33 सी-2628 के चालक देविन्द्र कुमार सपुत्र स्व. श्री कर्म सिंह राणा निवासी मकान नं. 206/6 लोअर समखेतर ,डाकघर व तहसील सदर मण्डी की लापरवाही एवं तेज़रफतार के कारण कार का एक पहिया इसके बेटे के पाँव पर चढ़ गया, जिससे शिकायतकर्ता के बेटे को चोट आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।