Crime Report on 11 Apr

रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 44/22 दिनांक 10-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  विरेन्दर निवासी गांव झोल तहसील भोरंन्ज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता मुकाम सुरजपुरवाड़ी में कुश्ती देखने जा रहा था तो रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व गाली-गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मकान में आग लगने का मामला

अभियोग संख्या 30/22 दिनांक 10-04-2022 अधीन धारा 436 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हेम राज निवासी गांव ,डाकघर व  तहसील निहरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-04-2022 को शिकायतकर्ता की पड़ोसी मीना देवी ने फोन करके बताया कि शिकायतकर्ता  के पैतृक मकान में आग लगी है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 08/22 दिनांक 10-04-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरि राम सपुत्र श्री चूड़ा राम निवासी गांव साई डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनांक 10-04-2022 को कैंटर सी.एच. 01(टी.ए.)-8770  जिसे अमन दीप सपुत्र श्री सौदागर सिंह निवासी गांव मकोडी कला डाकघर कनौली तहसील व जिला रुप नगर ,पंजाब चला रहा था ने शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल  न. एच.पी.33(ए)-5223 को टक्कर मार दुर्घटनाग्रस्त किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

ब्लैक स्पॉट:-   इस जिला के निम्नलिखित स्थानों को सड़क दुर्घटना सम्भावित (ब्लैक स्पॉट) चिन्हित किया गया है, अत: आमजन से अनुरोध है कि इन स्थानों पर वाहन संयम एवं सावधानीपूर्वक चलाएं :-

क्रम संख्यामण्डलस्थान
1सुन्दरनगर      पुराना बस स्टैंड
2कनैड के नजदीक
3राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 नज़दीक महावीर स्कूल
4सिनेमा चौक
5बल्ह  डडौर
6ट्रक युनियन नेर चौक
7मल्होत्रा अस्पताल
8मेडिकल कालेज नेर चौक
9  औट    औट टनल
10कनौज
11हणौगी
12खमरादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *