Crime Report on 10 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 14/22  दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. संजीव सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी मुकाम सनोट नाला में थे तो मोटरसाईकिल न. एच.पी.40(डी)-6411 पर सवार अकुंश कुमार सपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव विरटा तहसील व जिला कांगड़ा व अगम सपुत्र श्री जितेंन्द्र कुमार निवासी गांव विरटा तहसील व जिला कांगड़ा के कब्जा से 517 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 14/22 दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. हेत राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम ममेल में उदय कुमार सपुत्र श्री हेत राम निवासी गांव ममेल डाकघर करसोग जिला मण्डी की दुकान से 07 बोतलें देसी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 27/22 दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह स.उ.नि. नारायण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम अप्पर घ्राण में डोलमा देवी पत्नी श्री चन्द्रमणी निवासी गांव व डाकघर घ्राण तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से  05 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

  1. अभियोग संख्या 26/22 दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी संजीव कुमार पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को  मुकाम खलियार पटवार खाना के पास कार न. एच.पी.33(ई)-8496 व कार न. एच.पी.33(ई)-9673 की आपस में टक्कर हो गई जिससे चार व्यक्ति जख्मी हो गये है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 13/22 दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. व धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे लेखराम सपुत्र स्व. श्री धुपू राम निवासी गांव कोठी डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को  मुकाम कोठी में बस न.एच.पी.68(बी)-0158 ने शिकायतकर्ता की मां को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई   । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *