आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 116/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि.अजय कुमार के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सुचना के आधार पर वशीं लाल पुत्र श्री सोहन लाल गांव गदयाड़ा डाकघर सजायोपीपलू जिला मण्डी के कब्जा से 09 बोतले देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
भगा ले जाने/ले भागने का मामला
अभियोग संख्या 118/21 दिनांक 09-11-2021 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली तहसील बल्दवाडा जिला मण्डी में एक पुरूष शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-10-2021 को शिकायतकर्ता की नावालिग बेटी स्कुल गई थी लेकिन स्कुल से घर वापिर नही आई है शिकायतकर्ता को शक है कि इसकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 162/2021 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्रीमती गम्भरी देवी पत्नी श्री राजेन्द्र कुमार निवासी गांव लाका वार्ड न. 02 रामनगर डाकघर सरकाघाट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-10-2021 को मुकाम पाट्टी मे शिकायत कर्ता की स्कुटी को प्रदीप कुमार ने अपनी स्कुटी से टक्कर मारकर दुर्घटना ग्रस्त किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
विश्वासघात करने का मामला
अभियोग संख्या 356/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 406,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायत कर्ता हरि सिहं निवासी गावं गावं व डाकघर बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ । कि अलका गुप्ता ने महिन्द्रा कंपनी से एक कार को किश्तों पर लिया था लेकिन अलका गुप्ता किश्तो का भुगतान नही कर रही है । जिस पर अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले
- अभियोग संख्या 161/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमलेश कुमार पुत्र प्रेम सिह निवासी गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट (हाल पता फौरेस्ट गार्ड बिट भद्रवाड त0 सरकाघाट) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-10-2021 को ओम चन्द स्पुत्र श्री सुन्दर सिह गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. 2. रीता देवी पत्नी श्री ओम चन्द गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि. प्र.3.देश राज स्पुत्र ओम चन्द गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि. प्र. विनोद कुमार स्पुत्र श्री ओम चन्द गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि. प्र. 4. विनोद कुमार स्पुत्र श्री ओम चन्द गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 161/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कालौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती दुर्गी देवी पत्नी श्री टेक सिह निवासी दोधर डाकघर एम डी गलू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-10-2021 को पुनीत कुमार,हसं राज,प्रेम लाल व भारती देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट करना,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 355/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 323,325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायत कर्ता सपना देवी निवासी गावं जरल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ । कि दिनांक 09.11.2021 को मोहन लाल ने शिकयतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।