पुलिस शहीदी दिवस (21 अक्तूबर )
21 अक्तूबर को हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी पुलिस लाईन मण्डी में पुलिस स्मृति दिवस (पुलिस शहीदी दिवस) के रुप में मनाया जाएगा । इस दिन का महत्व निम्नलिखित कारण से है :-
लद्दाख स्थित हाटस्प्रिंग्स में अपनी मातृभूमि की अखण्डता की रक्षा करते हुए पुलिस के 10 जाँबाज जवान 21 अक्तूबर,1959 को, चीन की एक बड़ी सशस्त्र टुकड़ी द्वारा घात लगाकर किय गये हमले में मातृभूमि की रक्षा करते हुये शहीद हो गए थे। उस चीनी सैन्य टुकड़ी ने अक्साई चीन में भारतीय क्षेत्राधिकार का उल्लंघन किया था ।
बर्ष 1960 में आयोजित पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में सभी पुलिस संगठनों के प्रमुखों के निर्णय के अनुसार, कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस अधिकारियों के सम्मान में 21 अक्तूबर को “स्मृति दिवस” के रुप में याद किया जाएगा । उन बहादुर शहीदों के नाम पर हाटस्प्रिंग्स में एक स्मारक की स्थापना की गई है, जहाँ विभिन्न राज्य/केन्द्रीय बलों के प्रतिनिधियों सहित पुलिक का एक दल प्रतिवर्ष अगस्त/सितम्बर माह में श्रद्धांजलि देने जाता है ।
आजादी से लेकर अभी तक पुलिस के जवानों के बलिदानों और राष्ट्र तथा इसकी अखण्डता की सतत् रक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को एक पहचान देने के लिए चाणक्यपुरी, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक को माननीय प्रधानमंत्री ने 21 अक्तूबर,2018 को राष्ट्र को समर्पित किया है । राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में एक केंद्रीय शिल्पाकृति, एक संग्रहालय एवं एक शौर्य दीवार स्थापित है ।
मण्डी पुलिस द्वारा 21.10.2021 को प्रात: 8 बजे पुलिस लाईन मण्डी में शहीदों की याद में “स्मृति दिवस” मनाया जाएगा । मण्डी के गणमान्य व्यक्ति, प्रिंट एवं इलैक्टोनिक मीडिया बन्धु इस समारोह मे सादर आमंत्रित हैं ।
गंम्भीर चोट पंहुचाने व जाने से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 150/21 दिनांक 18-10-2021 अधीन धारा 325,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पुर्ण चन्द सपुत्र श्री दिना नाथ निवासी गांव गोड घुलाणू डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-09-2021 को शिकायतकर्ता के बेटे पंकज कुमार , बहू और बलवीर सिंह ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
दुर्व्यवहार का मामला
अभियोग संख्या 149/21 दिनांक 18-10-2021 अधीन धारा 354(ए), 354(डी) भा.द.स. व धारा 08 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को मुनीष कुमार ने शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी के साथ छेड़-छाड की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 74/21 दिनांक 18-10-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देवी सिंह श्री देवी सिंह सपुत्र श्री लाहलु राम गांव सकोहर ड़ाकघर मौवीसेरी तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-10-2021 को राजू सपुत्र लुहारु राम गांव सकोहर डाकघर मौविसेरी तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी व भागु राम सपुत्र श्री लुद्र दत्त गांव चवाड़ी शिकायतकर्ता के घर में आये हुए थे , परन्तु जाते समय उपरोक्त राजू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।