रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का ममला संख्या 226/2021 दिनांक 18.10.2021 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निशान्त कुमार सपुत्र श्री डोला राम निवासी गांव सुराह डाकघर नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.10.2021 को जब यह अपने चचेरे भाई होशियार सिहं के साथ अपने निजि कार्य से पण्डोह बाजार आया हुआ था तो समय करीब 11:30 बजे जब यह होटल शैली के नजदीक से वापिस घर की ओर जा रहे थे तो अनील कुमार उर्फ अन्नू निवासी गाँव धूँआं देवी व अनमोल निवासी सरकाघाट ने शिकायतकर्ता एवं इसके भाई होशियार सिंह के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।