Crime Report on 30 Sep

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 305/21 दिनांक 29-09-2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी नेक राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29-09-2021 को दौराने गश्त रविन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघर नेरचौंक तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जे  से 2.95 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

लोक मार्ग पर बाधा पहुंचाने के मामले       

1.      अभियोग संख्या 136/21 दिनांक 29-09-2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी नन्द लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस कर्मचारियो  के साथ गश्त पर मुकाम कॉलेज गेट सरकाघाट पर थे तो पाया कि संन्तोष सपुत्र श्री बहादर सिंह निवासी गांव व डाकघर जनेदपुर तहसील अलीगड़ जिला एटा (यू.पी) ने सड़क पर रेहड़ी लगाई हुई थी, जिससे आने-जाने वालें लोगों  को सड़क मार्ग मे बाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 137/21 दिनांक 29-09-2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रकाश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम बरछ्वाड़ सरकाघाट पर थे तो पाया कि भुरी देवी पत्नी श्री महावीर सिंह  निवासी गांव व डाकघर हरदुआ गंज तहसील व जिला अलीगड़ (यू.पी) ने सड़क पर रेहड़ी लगाई थी जिससे आने-जाने वालें लोगो को सड़क मार्ग मे बाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 138/21 दिनांक 29-09-2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. विनोद कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम बरछ्वाड़ सरकाघाट पर थे तो पाया कि सुमित कुमार सपुत्र श्री सेवक राम निवासी गांव सिंसेधी डाकघर अंगदपुर तहसील मीरागंज जिला बरेली  (यू.पी) ने सड़क पर रेहड़ी लगाई थी जिससे आने-जाने वालें लोगो को सड़क मार्ग पर बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

नोट:-

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि लोक सभा उपचुनाव-2021 को मध्य नज़र रखते हुए उपायुक्त मण्डी, जिला मण्डी (हि.प्र.) द्वारा अधिसूचना जारी की गई है कि जिन लोगों के पास लाईसैंसी हथियार हैं वे अपने लाईसैंसी हथियार व एमुनीशन नजदीकी पुलिस थाना में दिनांक 15.10.2021से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *