आबकारी अधिनिय़म का मामला
अभियोग संख्या 131/2021 दिनांक 04.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट में निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.8.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भालटूधार में मौजूद था तो भीमे राम सुपुत्र श्री जेठूराम निवासी भालटूधार डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 9 बोतलें देसी शराब व 10 बोतलें बीयर की बरामद की गईं ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 168/2021 दिनांक 04.8.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री परस राम सुपुत्र स्व0 श्री गंगू राम निवासी गांव सिध्याणी डाकघर सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.08.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी बेटी के साथ जोनल हस्पताल मण्डी जा रहा था तो गान्धी चौंक के पास एक स्कूटी चालक तेज रफ्तारी से आयाऔर शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।