आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 67/21 दिनाँक 10.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह गस्त पर मुकाम चोलथरा मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर निर्मला देवी पत्नी श्री हेम राज उर्फ बबलू निवासी जधियार डाकघर काँगू का गहरा जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 14 बोतलें देशी शराब , 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 168/21 दिनाँक 10.06.2021 अधीन धारा 39 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह गस्त पर मुकाम रोपडी मगरु पादरु में मौजूद था तो शेष राम सपुत्र श्री टेक चन्द निवासी लंकाबेकर, डाकघर ढालपूर जिला कुल्लू हि.प्र. के कब्जा से 1 किलो 126 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट , जान से मारने का धमकी एवं गाली-गलौच का मामला
अभियोग संख्या 98/21 दिनाँक 11.06.2021 अधीन धारा 451,323,504,506,354,34 के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता चम्पा देवी पत्नी दया राम निवासी गाँव टकोली , डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी का शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.06.2021 समय करीब 6 बजे शाम अमर सिंह, नन्द लाल, जगदीश चन्द व नरेश कुमार ने उसके घर में प्रवेश कर उसे व उसकी सासु माँ के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 162/21 दिनाँक 10.06.2021 अधीन धारा 3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र ठाकुर खंड विकास अधिकारी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सुन्दरनगर विधायक द्वारा स्थापित नालनी से बडा देव मन्दिर हेतु एम्बुलैसं रोड की उद्घाटन पट्टिका को किसी नामालुम व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।