रास्ता रोक कर मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 81/21 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504 ,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमती तवारसी देवी पत्नी श्री टेक चन्द निवासी गांव बसाही डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-05-2021 को जब शिकायतकर्ता अपने खेतों में घास काट रही थी तो सुमित्रा और उसकी बेटी चन्द्र प्रभा ने शिकायतकर्ता के साथ डण्डे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
- अभियोग संख्या 53/21 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 341,323,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सपुत्र श्री अमर सिंह गांव रियूर डाकघर व तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-05-21 को जब यह सोउन खड्ड से आ रहा था तो दो नामालूम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी देश राज द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 57/2021 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 18 हि.प्र. मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी उप निरीक्षक मनोज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि 17811 अफीम के पौधे मुकाम ग्रामण नामक स्थान पर पाए गए । नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 58/2021 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी टेक चन्द के रुक्का पर थाना पधर में पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम धरयान में 8100 अफीम के पौधें बरामद किये। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 72/21 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अन्वेषणाधिकारी उप निरीक्षक सुरेन्दर कुमार के रुक्का पर पुलिस थाना सरकाघाट में पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-05-2021 को जब यह मुकाम सधोट में गश्त पर था तो प्रवीण कुमार सपुत्र श्री मोती राम गांव व डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के घर से 21वोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।