एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेकचन्द न0 03अन्वेष्णाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कठलग में मौजूद था तो हरीश कुमार सुपुत्र श्री सुरेन्द्र पाल निवासी कठलग डाकघऱ पधियू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की मकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 42 शीशिया कोडी रेस्ट सिरप (codeine phosphate) की बरामद की गई। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 52/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 18 मादका पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरवाहन में मौजूद था तो 3,00,000 लाख अफीम के पौधों की अबैध खेती का करना पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 18 मादका पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 अनिल कुमार प्रभारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरवाहन में मौजूद था तो 7,00,000 लाख अफीम के पौधों की अबैध खेती का करना पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4 अभियोग संख्या 54/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 18 मादका पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरवाहन में मौजूद था तो 2,00,000 लाख अफीम के पौधों की अबैध खेती का करना पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
5 अभियोग संख्या 55/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 18 मादका पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 जय सिंह न0 163 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरवाहन में मौजूद था तो 3,00,000 लाख अफीम के पौधों की अबैध खेती का करना पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 13.05.2021 अधीन धारा 451,341, 323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर सिंह सुपुत्र स्व0 श्री जीवूराम निवासी शिवावदार की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को लीलाधर व पुष्पा ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 124/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 498(ए0),341,34भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मधू सैणी पत्नी श्री देवेन्द्र कुमार निवासी कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी पारम्परिक रिति-रिवाज से हुई है तथा शिकायतकर्ता के दो बच्चे हैं। एक साल पहले शिकायतकर्ता के पति व सास ने शिकायतकर्ता को दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। तथा दिनांक 12.05.2021 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक:-
बर्ष 2016 में विरेन्द्र कुमार पुत्र देश राज निवासी गांव इलाना डाकघर औरंगाबाद तहसील सियाना जिला बुलन्दशहर उतर प्रदेश जब सोन खड्ड (धर्मपुर) में डुब रहा था तो मुख्य आरक्षी सन्दीप चन्देल थाना धर्मपुर ने उक्त व्यक्ति को डुबने से बचाया था । इस सहासिक कार्य के लिए मुख्य आरक्षी सन्दीप चंदेल (जो वर्तमान में कार्यालय उप-मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट में तैनात है) को भारत सरकार द्वारा Prime Minister life saving Medal , प्रशस्ति पत्र तथा 10,000 रूपये की ईनामी राशि से सम्मानित किया गया है ।