एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 36/2021 दिनांक 16.02.2021 अधीन धारा 15,25,29 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 16.02.2021 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम सान्दली मोड़ औट में मौजूद था तो कार न0 (डी0एल02सी0ए0ई0-0210) की तलाशी के दौरान भोला सिंह सुपुत्र श्री कुलदीप सिंह गांव गिल-जांटा कलौनी तहसील सदर लुधियाना (पंजाब) उम्र 50 साल व जसविन्द्र सिंह सुपुत्र श्री राज सिंह गांव व डाकघऱ काडो तहसाल पैयल तहसील लुधियाना( पंजाब) उम्र 35 साल के कब्जा से 65.720 कि0ग्रा0 चूरा-पोस्त (पापी-स्ट्रा) बरामद की । अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
वन अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 35/2021 दिनांक 15.02.2021अधीन धारा 379भा0द0स0 व अधीन धारा 41,42 भारतीय वन अधिनियम पुलिस थाना औट स0उ0नि0 आलमगीर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बनाला में मौजूद था तो कार न0(यू0पी014बी0एक्स0-6443) की तलाशी के दौरान श्याम लाल सुपुत्र श्री दीन बहादुर निवासी नेथारी सी0-7128 सैक्टर 31 तहसील दादरी जिला गौतम बुद्धा नगर (यू0पी0) के कब्जा से 98 कि0ग्रा0 नाग-छतरी बरामद की। अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 13/2021 दिनांक 15.02.2021 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लाहुली पत्नी श्री नन्द लाल निवासी डाकघर शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इन्दिरा पत्नी श्रीमति खीमा निवासी डुगराईं डाकघऱ कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
सराहनीय कार्य:-
पुलिस चौकी पण्डोह जिला मण्डी में तैनात मा.मु.आ. हेम राज नं. 676 ने सामुदायिक पुलिस योजना को सही रुप में चरितार्थ किया है । दिनाँक 26.01.2021 की रात्रि उपरोक्त मानक मुख्य आरक्षी पुलिस चौकी पण्डोह में टेलिफोन डियूटी के लिए तैनात था तो इन्हें मदद के लिए एक फोन काल श्री आकाश मेदीरत्ता निवासी दिल्ली से आई व कालर द्वारा बताया गया कि वे सपरिवार मनाली घुमने आए थे व वापिस दिल्ली जा रहे हैं परन्तु पण्डोह के पास इनकी कार का टायर पंचर हो गया है, आधी रात होने के कारण सभी दुकाने बन्द हैं । इस पर मा.मु.आ. हेम राज ने पण्डोह बाजार में एक टायर पंचर लगाने वाले को सम्पर्क कर सहायता हेतु व्यवस्था की । पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा मा.मु.आ. हेम राज नं. 676 को उनके द्वारा किये गये कार्य के लिए तृतीय श्रेणी प्रशंसनीय प्रमाण पत्र एवं 500/- रुपये नगद ईनाम के तौर पर दिये जा रहे हैं।