आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 05/2021 दिनांक 14.01.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. चमन लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ। जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर वेद प्रकाश सपुत्र श्री मनी राम निवासी गांव धल्याच, डाकघर चिउंनी, तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 10 बोतलें देशी शराब की बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
- अभियोग संख्या 06/2021 दिनांक 14.01.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. निरत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पंजाई में गश्त पर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर जितेन्दर कुमार सपुत्र श्री गोकुल चन्द निवासी गांव डोभा, डाकघर पंजाई, तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. के ढाबे से 700 मि.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।