एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 05/2021 दिनांक 10.01.2021 अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पनारस-ढलासणी लिंक रोड़ पर मौजूद था तो गाडी न0( पी0बी048डी0-3171) की तलाशी करने पर संदीप कुमार सुपुत्र श्री यशपाल निवासी हाउस न0329/ए0 खन्ना तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) व नवीन सुपुत्र श्री भरत कुमार निवासी हाउस न0 215/6 खन्ना तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) के कब्जा से 2.405 कि0ग्रा0 चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 06/2021 अधीन धारा 10.01.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कुफरधार में मौजूद थे तो हरि सिंह सुपुत्र श्री शंभू राम निवासी तेरंग डाकघऱ ठलटूखोट तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 22 साल व रिंकु राम सुपुत्र श्री भागू राम निवासी तेरंग डाकघऱ ठलटूकोट तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 23 साल के कब्जा से 1.004 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 11/2021 दिनांक 10.01.2021अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 10.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम बनौण में मौजूद था तो कार न0( एच0पी065ए0-5004) की तलाशी लेने पर खूब राम सुपुत्र श्री य़ोगराज निवासी घ्रांण तहसील व जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 45 साल व सुनील कुमार सुपुत्र श्री बंसी लाल निवासी मेहड़ डाकघऱ टांडू तहसील व जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 42 साल के कब्जा से 4.078 कि0ग्रां0 चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
चोरी व शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत मामला
अभियोग संख्या 12/2021 दिनांक 10.01.2021 अधीन धारा 379,506 भा0द0स0 व अधीन धारा 25 आर्मस एक्ट
पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सोहन लाल सुपुत्र श्री गोर्वधन निवासी सयांह डाकघऱ लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार न0 (एच0आर0-51-ए0जेड़0-8118) अपने घर के नजदीक पार्क की थी परन्तु रात्रि को कुछ नामालूम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की कार को चुरा लिया जब शिकायतकर्ता ने उनका पीछा किया तो उपरोक्त नामालूम व्यक्तियों ने कार को सुन्दरनगर के पास पार्क करके शिकायतकर्ता को पिस्टल दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 13/2021 दिनांक 10.01.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सरिता कुमारी पत्नी श्री रवि सैणी निवासी चण्याल डाकघऱ गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर में मौजूद थी तो धर्मेन्द्र सैणी, पूजा व तूषार ने शिकायतकर्ता के पति का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 14/2021 दिनांक 10.01.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तुलसी राम सुपुत्र स्व0 श्री गंगा राम निवासी चण्डयाला डाकघऱ गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने खेतों मे मौजूद था तो गगन, प्रदीप,रवि सैणी, नरेश कुमार व सरिता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।