आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 217/20 दिनांक 29.12.20 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर में पंजीकृत थाना हुआ , जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर काकू राम सपुत्र श्री पंजकू गांव व डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र, के कब्जा से 15 बोतलें देशी शराब बरामद की। अभियोग की आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला
- अभियोग संख्या 195/2020 दिनांक 29.12.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री राज कुमार सपुत्र श्री ज्योति राम निवासी मकान न. 160/11 पुराना बाजार डाकघर पुराना बाजार तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.12.2020 को भीम सिंह सपुत्र श्री राम पाल क्वाटर न.एस-2/417 बी.बी.एम.बी कलौनी सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग की आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 196/2020 दिनांक 29.12.2020 अधीन धारा 341,323,506 व 34 भा.द.स पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति किरण पुरी पत्नी स्व. श्री राम पाल पुरी निवासी गाँव अजौली तहसील एवं जिला ऊना हि.प्र. वर्तमान पत्ता निवासी मकान नं. एस-2/910 बी.बी.एम.बी कलौनी सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.12.2020 को राज कुमार व उसके बेटे शौरभ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग की आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने का मामला
अभियोग संख्या 216/20 दिनांक 29.12.20 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. पुलिस थाना करसोग में आरक्षी संजीव कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह गस्त पर मुकाम पाँगणा बाजार में उपस्थित था तो पाया कि विजय कुमार सपुत्र श्री अमर सिंह निवासी गांव व डाकघर पाँगणा तहसील करसोग सार्वजनिक मार्ग पर गैस के चुल्हे एवं प्लास्टिक की बाल्टियाँ बेच रहा था जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित हो रहा था । अभियोग की आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
.