CRIME REPORT ON 31 OCT.

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 235/2020 दिनांक 30.10.2020 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम घट्टा में मौजूद था तो राहुल सिंह सुपुत्र श्री उमेश सिंह निवासी अमसारी तहसील मुरार जिला बक्सर (बिहार)वर्तमान में जे.जे. कलौनी हाउस न0 112 रघुवीर नगर टैगोर गार्डन पश्चिम दिल्ली व नवीन सुपुत्र श्री विजय हाउस न0 125 जे.जे. कलौनी हाउस न0125 रघुवीर नगर टैगोर गार्डन पश्चिम दिल्ली की तलाशी के दौरान उनके कब्जा से 17 ग्रांम हैरोइन( चिट्टा) बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला   

अभियोग संख्या 234/2020 दिनांक 30.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अर्शदीप सुपुत्र श्री राजमल निवासी योरा डाकघर डूहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.10.2020 को जब शिकायतकर्ता कार न0( एच0पी0-29बी0-5879) से घर आ रहा था तो गुग्गली खड्ड के पास एक स्कूटी न0( एच0पी029ए0-9230) जिसे अंकुश सुपुत्र श्री राजकुमा निवासी सलाहना डाकघर चुक्कू तहसील पधर जिला मण्डी चला रहा था तथा लोकेश ठाकुर सुपुत्र श्री लेखराज निवासी निचला अन्दराहलू डाकघर विहूं पीछे बैठा था , तेज रफ्तारी से आय़ा और  शिकायकर्ता की कार को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को चोंटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 384/2020 दिनांक 30.10.2020 अधीन धारा 325,427,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार सुपुत्र श्री रुप लाल निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.10.2020 को जब यह हटगढ मन्दिर गया था तो नलसर के पास तीन व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 385/2020 दिनांक 30.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देवेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री लालमन निवासी सीहण डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.10.2020 को रोशन लाल व प्रिन्स ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की  धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

  3          अभियोग संख्या 386/2020 दिनांक 30.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री आशीष कुमार सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी सीहण डाकघऱ गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने घर पर था तो  देवेन्द्र कुमार, कल्पना व लालमन ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

  

 4         अभियोग संख्या 387/2020 दिनांक 31.10.2020 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेश कुमार सुपुत्र स्व0 श्री चन्द्रमणी निवासी बह डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.10.2020 को  नवीन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5        अभियोग संख्या 187/2020 अधीन धारा 341,323,506,34भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार सुपुप्र श्री रोशन लाल निवासी गाहर डाकघर चन्दैश तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.10.2020 को राज व अंकु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।

 

 राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्तूबर)

 आज पुलिस उप-महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र मण्डी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला मण्डी के पुलिस जवानों को पुलिस लाईन मण्डी में शपथ दिलाई गई । हर बर्ष 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है ।भारत के लौह पुरुष (Iron Man of India)-सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2014 में इस दिन की शुरुआत की गई थी देश इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती मना रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day)  मनाया जाता है। मण्डी पुलिस भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर मण्डी की प्रबुद्ध जनता से अपील करती है कि पुलिस के साथ एकजुट होकर पुलिस का साथ दे।

 

 

 

 

नोट:

पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा आज नागरिकों की सुविधा के लिए 38 सम्पर्क स्थापित किये गये जिसके माध्यम से शिकायतों का पंजीकरण और शिकायतकर्ताओं /पीड़ितों को उनके द्वारा दर्ज की गई एफआईआर/शिकायतों की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा यातायात सम्बधित जानकारी व त्वरित कार्यवाही के लिये व्हटसऐप द्वारा वाहनों  के फोटों भी शेयर किये जा सकते हैं। व्हटसऐप  के माध्यम से भेजे गये वाहनों की जानकारी साफ व रजिस्ट्रेशन नम्बर पट्टिका पढने योग्य होनी चाहिये ।जब भी शिकायतकर्ता ट्रैफिक उल्लंघन से सम्बन्धी फोटो भेजें तो जगह का नाम, समय व तिथि भेजना भी सुनिश्चित करें तथा मास्क सम्बन्धी नियमो की अवहेलना के वारा भी शिकायत निम्न दिये गये सम्पर्कों  पर की जा सकती है :                                                                              

 

SR No.

To Whom allotted

Reliance Jio

SIM No. allotted

  1.  

SP Mandi

9317221001

Addl. SP Mandi

9317221002

Dy.SP (HQ)

9317221003

Dy.SP (L/R)

9317221004

5

SDPO Sarkaghat

9317221005

SDPO Karsog

9317221006

7

SDPO Padhar

9317221007

8

SDPO Sundernagar

9317221008

9

SHO Sadar

9317221009

10 

SHO  Jogindernagar

9317221010

11

SHO Aut

9317221011

12

SHO Padhar

9317221012

13

SHO Sunernagar

9317221013

14

SHO Sarkaghat

9317221014

15

SHO Karsog

9317221015

16

SHO Janjehli

9317221016

17 

SHO Dharampur

9317221017

18

SHO Hatli

9317221018

19 

SHO Women PS

9317221019

20

SHO  BSL Colony

9317221020

21

SHO  Gohar

9317221022

22

SHO  Balh

9317221023

23

I/C PP City

9317221025

24

I/C PP Pandoh

9317221026

25

I/C PP Sandhole

9317221027

26

I/C PP Pangna

9317221028

27

I/C PP Bassi

9317221029

28

I/C PP Lad-Bharol

9317221030

29

I/C PP Rewalsar

9317221031

30

I/C PP Ghatta

9317221032

31

I/C PP Slapper

9317221033

32

I/C PP Tihra

9317221034

33

I/C PP Bali Chowki

9317221035

34

I/C PP Dehar

9317221036

35

I/C PP Gaggal

9317221037

36

I/C PP Kamand

9317221038

37 

I/C PP Kotli

9317221039

38

I/C PP Nihri

9317221040

                                                                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *