एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 145/20 दिनांक 29.09.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत हुआ, जिसके अन्तर्गत अभिषेक राठौर सपुत्र श्री रविन्द्र कुमार निवासी गाँव पसल हार डाकघर चौंतडा जिला मण्डी के कब्जा से 155 ग्राम चरस बरामद की है । अन्वेषण अधिकारी थाना पधर द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट एवं गाली गलौच के मामले
- अभियोग संख्या 356/20 दिनाँक 29.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हरीश सपुत्र राम राल निवासी गाँव जरल डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि जब यह मोटर साईकल पर अपने खेत जा रहा था तो समय करीब 5 बजे शाम मुकाम बरजवाणु के पास एक मोटर साईकिल सवार व्यकित ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की । प्रभारी थाना द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 105/20 दिनाँक 29.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता राज कुमार सपुत्र श्री धनी राम निवासी गाँव धरीण डाकघर छतरी, तहसील थुनाग, जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि जब यह घर आ रहा था तो रामधन एवं खेम सिहं ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की । अन्वेषण अधिकारी थाना जंजैहली द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
3 अभियोग संख्या 161/20 दिनाँक 29.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. थाना गोहर में शिकायतकर्ता शीना देवी पत्नी श्री तुलसी राम निवासी गाँव छपराहण, डाकघर नांडी, तहसील चच्योट , जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के ससुर द्वारा रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की गई । अन्वेषण अधिकारी थाना गोहर द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक
मण्डी जिला मण्डी