CRIME REPORT ON 23.09.2020

उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

आज दिनांक 23.09.2020 को पी0ओ0 सैल टीम मण्डी  ने  उदघोषित अपराधी  नारायण सिंह सुपुत्र श्री दया राम निवासी नीलमपुर तहसील थुनाग (जंजैहली) जिला मण्डी को सन्तोषगढ ( ऊना) से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल करी जो कि  अभियोग संख्या  295/14 दिनांक 25.11.14 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में वांछित था तथा जिसे  माननीय अदालत ए0सी0जे0एम0-1 सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 01.04.2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 250/20 दिनांक 22/9/20 अधीन धारा 20  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उप0 नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीककृत थाना हुआ  था  जिसमें  अभियुक्त देवा आशीष सुपुत्र  श्री श्याम लाल R/O H.No. 194/11 जवाहर नगर डाकघर खलियार तहसील सदर जिला मण्डी से 622 ग्राम चरस बरामद की गई थी तथा पुलिस द्वारा  आज अभियुक्त को  माननीय अदालत के समक्ष पेश करने पर  अदालत  द्वारा तीन दिन का  पुलिस रिमांड दिया गया है ।  

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1            अभियोग संख्या 155/2020 दिनांक 22.09.2020 अधीन धारा 341, 323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना देवी पत्नी  श्री पवन कमार निवासी तरौण डाकघर सैज तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता अपनी माता जी के साथ घर वापिस आ रही थी तो  डुमणू राम व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 वीरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 156/2020 दिनांक 22.09.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हुरु राम सुपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी सैंज तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ जा रहा था तो पीरा राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।मु0आ0 सोहन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *