रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच का मामला
- अभियोग संख्या 21/20 दिनाँक 13.02.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता धर्म दत्त सपुत्र श्री बीन्नू राम निवासी गाँव नातन, डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकाकयतकर्ता के अनुसार दिनांक 11.02.2020 को रमेश कुमार सपुत्र श्री बुद्धि सिंह व खुब राम सपुत्र श्री बुद्धि सिहं निवासी गाँव बरोखडी, तहसील निहरी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ.सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
- अभियोग संख्या 21/20 दिनाँक 13.02.2020 अधीन धारा 447,341,323,34 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता जय चन्द सपुत्र श्री हरबज निवासी गाँव समसोह, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकाकयतकर्ता के अनुसार दिनांक 13.02.2020 समय करीब 2.30 बजे शाम जब यह अपने मकान की दिवार का निर्माण कार्य कर रहा था तो गीता देवी पत्नी श्री अमर चन्द व उसकी पुत्री ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।