CRIME REPORT ON 13 DEC.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 338/19 दिनांक 12.12.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 नन्द लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मण्डी बाजार में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर  अनिल कुमार सपुत्र श्री हेम सिहं निवासी गांव सूका रियूर डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी व उम्र 23 वर्ष (2) छवि राम सपुत्र श्री चुनी लाल निवासी गांव सकूड डाकघऱ रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0 प्0 व उम्र 23 वर्ष (3) साजन सपुत्र श्री जीवन लाल निवासी मकान न0 143/5 पैलेस कलौनी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 व उम्र 24 वर्ष (4)  व एक नावालिगा  से 5 ग्राम हैरोईन  (चिट्टा) बरामद किया  ।  मु0आ0 रविकान्त न0 2 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी  अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 130/19 दिनांक 12.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सुराहण में मौजूद था तो नारायण सिंह सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी सनेड़ (नारला) डाकघर पधऱ तहसली पधर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2लीटर अबैध शराब  बरामद की । स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या 347/19 दिनांक 12.12.19 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सन्दरनगर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री संजय़ कुमार सुपुत्र श्री तलवाणा डाकघर सुडाना तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.12.19 को  सुन्दरलाल सुपुत्र श्री गुलाबा राम निवासी नेहरा डाकघऱ हरनोड़ा जिला विलासपुर स्कूटी न0 (एच0पी0 24सी0- 1401) पर सवार होकर तेज रफ्तारी से आय़ा और कार न0 (एच0पी0 24ए0-8100) को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त स्कूटी सवार को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट :-    

इस महीने के तीसरे रविवार को (दिनाँक 15.12.2019 ) पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के  रुप में मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम निम्नलिखित पुलिस थानों में लोगों की शिकायतें/समस्याएं सुनेंगे व मौके पर उनका निपटरा नियमानुसार करेंगे ।

          पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

 

क्रम.सं.

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना

1

श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. ,पुलिस अधीक्षक मण्डी

सुन्दरनगर

2

श्री पुनीत रघु, हि.पु.से. अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी

बल्ह

3

 श्री मानव वर्मा, भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी

औट

4

श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, हि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)मण्डी

गोहर

5

श्री मदन काँत शर्मा , हि.पु.से. उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर

हटली

6

श्री अरुण मोदी, हि.पु.से., उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग

जंजैहली

7

श्री चन्द्रपाल सिंह, हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट

धर्मपुर

8

श्री गुरबचन सिंह, हि0पु0से0, उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर

वी0एस0एल0

9

 श्री अनिल पटियाल, हि0पु0से0, उप.पुलिस अधीक्षक (L/R)

सदर

 

 

 

   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *