बिशेष अभियान:
नशीली दवाओं के दुरुपयोग व शराब की रोकथाम( Prevention of drug abuse and Alcoholism)
आज दिनांक 29.11.19 को मण्डी पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान “Prevention of drug abuse & Alcoholism” के अन्तर्गत राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगवाई में पेंटिग व स्लोगन राईटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री गुरदेव शर्मा, भा0पु0से0 द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया । राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगवाई के स्कूली छात्रों द्वारा स्कूल से बाजार होते हुये नशे के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई तथा पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा बच्चों के नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया तथा “ Drugs Free Himachal App” के बारे में जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा एन0एच0पी0सी0 के ओडिटोरियम में पेंटिंग व स्लोग्न में अब्बल रहे बच्चों को मोमेंटों वितरित किये गये ।(फोटों संलग्न है )
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 110/19 दिनांक 22.11.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रामधन सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी जमोह डाकघर थुनाग तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि रमेश कुमार सुपुत्र श्री चनालू राम निवासी जमोह डाकघर थुनाग तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 लोकेन्द्र कुमार न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोक-मार्ग में वाधा डालने का मामला
अभियोग संख्या 358/19 दिनांक 28.11.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 858 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवाल्सर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम भौत में मौजूद था तो पाया कि हेत राम पुत्र स्व0 श्री कांशी राम गांव भौत डाकघर सिध्याणी तहसील वल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के बीच ही रेत व सरिया का ढेर लगाया था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 858 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवाल्सर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।